नमस्कार दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एसीपी ऑफिसर कैसे बने? एसीपी ऑफिसर एक हाई लेवल के पुलिस होते है और इन का काम होता है अपने राज्य को मुजरिमों से बचा ने और समाज की सेवा करना है। समाज में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और आम लोगो को सुरक्षा पहचाना उनके संपति को सुरक्षा पहुचाना एक पुलिस ऑफिसर का कर्तव्य है।पुलिस ऑफिसर थी हमारे देश के फोजी ऑफिसर की तरह होते है फोजी ऑफिसर हमारे देश की रक्षा करने हेतु बोर्डर पे रहते है और पुलिस ऑफिसर हमारे देश की रक्षा देश के अंदर रहकर करते है। पुलिस ऑफिसर में सबसे बड़ा पद एसीपी का होता है और डीएसपी पद एसीपी से ऊपर का होता है।
जरुर पढ़े: डीजीपी (DGP) कैसे बने पूरी जानकारी
एसीपी का फुल फॉर्म क्या है?
ACP Officer full form Assistant Commissioner of Police होता है और हिंदी में सहायक पुलिस आयुक्त कहा जाता है
एसीपी ऑफिसर और डीएसपी ऑफिसर की रैंक पुलिस विभाग में एक समान होती है एसीपी ऑफिसर की वर्दी में तिन स्टार होते है।
ACP ऑफिसर क्या है? (What is ACP Officer in Hindi)
पुलिस देश की अंदर की सुरक्षा के लिए बहुत ही बहुत जरुरी होती है। यह देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखती है। एसीपी ऑफिसर को अपने क्षेत्र के पुलिस विभाग को सुचारू रूप से चलने की जिम्मेदारी होती है तथा अपने क्षेत्र में गुना रोकने और कम करने की जिमेदारी होती एवं लोगो की रक्षा करनी होती है पुलिस में जितनी बड़ी पोस्ट उती बड़ी जिमेदारी होती है इस लिए ACP ऑफिसर का पद जिम्मेदारी वाला होता है। अगर उनके क्षेत्र में कोई भी क्राइम होना है तो उनका जवाबदेही एसीपी ऑफिसर ही होता है।
जरुर पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?
एसीपी ऑफिसर कैसे बने? (How To Become a ACP Officer in Hindi)
हम सभी जानते है की एसीपी का पद पुलिस विभग में सबसे बड़ा पद होता है एसीपी ऑफिसर की रैंक आइपीएस अधिकारी के रैंक से समान होती है। एसीपी ऑफिसर की एग्जाम डायरेक्ट नही होती है एसीपी ऑफिसर आप प्रोमोशन के बाद ही बन सकते है।
यदि आप यूपीएससी की आइपीएस की एग्जाम में सफल हुए है, और एक आइपीएस ऑफिसर बनते है, और अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करते है। तो कुछ वर्षो में आपका प्रोमोशन होता है और आपको एसीपी की पोस्ट मील जाती है।
यदि आपने किसी जूनियर पद में पुलिस ऑफिसर है और आपने अपनी नौकरी पूरी ईमानदारी और निष्ठां पूर्वक की है तो आपको 10/15 वर्ष में प्रमोशन मिल सकता है और आप एसीपी ऑफिसर बन सकते है।
इन दो ऑप्शन से ही आप एसीपी बन सकते है इन दोनों ऑप्शन में से सबसे बेहतर ऑप्शन है आप यूपीएससी की आइपीएस की एग्जाम सफल हो और एक अच्छा आइपीएस अधिकारी बने।
जरुर पढ़े: CRPF कैसे जॉइन करे? CRPF से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
एसीपी बनने की योग्यता क्या है? (Eligibility For ACP Officer)
एसीपी ऑफिसर का पद बहुत ही बड़ा पद है और इस के लिए सरकार ने कुछ योग्यता का मापदंड तैयार किया है एसीपी ऑफिसर आप डायरेक्ट नही बन सकते है। इसीलिए योग्यता का मापदंड तय किया है एसीपी की योग्यता आइपीएस की योग्यता के अनुसार होती है।
एसीपी ऑफिसर बनने की शैक्षिक योग्यता क्या है? (Educational Qualification of ACP Officer)
- ACP ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से 12th क्लास की एग्जाम साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स सब्जेक्ट से किसी भी एक सब्जेक्ट से पास केनी होगी।
- आपको किसी भी मन्यता प्राप्त विश्वविधालय से कॉलेज की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
एसीपी अधिकारी बनने की शारीरिक योग्यता (physical Eligibility for ACP Officer)
पुलिस ऑफिसर की नौकरी में हमेशा आपको लड़ने के लिए तैयार रहना होता है। इसी लिए पुलिस ऑफिसर बनने से पहले आवेदक के शारीरिक और मानसिक योग्यता की जाँच की जाती है पुलिस ओफिसर बनने के लिए फिट रहना बहुत ही आवश्यक है। इस लिए पुलिस डिपार्टमेंट में काम करने के लिए कुछ योग्यता का होना बहुत ही जरुरी है
- यूपीएससी की आइपीएस एग्जाम के अनुसार पुरुष की लम्बाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए और छाती की चोडाई 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- यूपीएससी की आइपीएस एग्जाम के नियम अनुसार महिला आवेदक की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी जरुरी है।
जरुर पढ़े: फारेस्ट गार्ड कैसे बने?
एसीपी ऑफिसर की उम्र सीमा (Age Limit for ACP Officer)
एसीपी की आयु सीमा यूपीएससी के आइपीएस एग्जाम के नियम अनुसार तय की गई है।
- जनरल केटेगरी के स्टूडेंट के लिए कम से कम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष होनी बहुत जरुरी है।
- ओबीसी केटेगरी के स्टूडेंट के लिए लिए 3 साल की उम्र सीमा में छुट दी गई है।
- एससी/एसटी केटेगरी के स्टूडेंट के लिए 5 साल की आयु सीमा में छुट दी गई है।
आइपीएस ऑफिसर बनने के लिए आप कितनी बार प्रयास कर सकते है?
एपीसी ऑफिसर हम प्रमोशन द्वारा बन सकते है उसे पहले आइपीएस ऑफिसर बनना होता है उसके बाद ही हम एसीपी ऑफिसर बनते है आइपीएस की एग्जाम किसी वर्ग के लोग कितनी बार दी सकते है उसके लिए कुछ नियम बनाए गए है।
- जनरल वर्ग के स्टूडेंट इस एग्जाम 4 बार दी सकते है।
- ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट इस एग्जाम को 7 बार दी सकते है।
- एससी/एसटी वर्ग के स्टूडेंट के लिए कोई सीमा नही है वह अपनी आयु सीमा तक बहुत बार इस एग्जाम को दी सकते है।
जरुर पढ़े: आईपीएस अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी
एसीपी ऑफिसर एग्जाम पैटन (ACP Officer Exam Pattern)
एसीपी ऑफिसर बनने के लिए आपको यूपीएससी के आइपीएस एग्जाम को देना होता है यूपीएससी के आइपीएस एग्जाम 3 स्टेप में होती है पहले दो स्टेप में लिखित एग्जाम होती है और तीसरे स्टेप में इंटरव्यू लिया जाता है।
पहले स्टेप में परीक्षा को प्रारंभिक परीक्षा कहते है इस एग्जाम में 200 मार्कस के प्रश्न पूछे जाते है।इस एग्जाम में 2 प्रश्न पेपर होते है और कुल मिलाकर 400 संख्या होती है यह पेपर 2 घंटे का होता है और नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
दुसरे स्टेप की एग्जाम को मुख्य एग्जाम कहते है इसमें 6 प्रश्न पत्र पूछे जाते है। इसमे आपको निबंध से सबंधित 200 मार्कस के प्रश्न पूछे जाते है और जनरल नोलेज से 303 मार्कस के प्रश्न पूछे जाते है।
क्र.स. | विषय | अंक |
1. | सामान्य अध्ययन पेपर -1 | 200 |
2. | सामान्य अध्ययन पेपर -2 | 200 |
3. | सामान्य अध्ययन पेपर -3 | 200 |
4. | सामान्य अध्ययन पेपर -4 | 200 |
5. | निबंध | 150 |
6. | सामान्य अध्ययन पेपर 6/7 | 500 |
समान्य अध्ययन पेपर -1 200 मार्कस (पाठ्यक्रम)
- भारतीय विरासत और संस्कृति ( Indian Heritage and Culture)
- विश्व का इतिहास और भूगोल तथा समाज( Geography of the World and society)
जरुर पढ़े: BSF क्या है? बीएसएफ कैसे ज्वाइन करे?
सामान्य अध्ययन पेपर 2 – 200 मार्कस (पाठ्यक्रम)
- शासन व्यवस्था (Governance)
- राजनीति (Polity)
- संविधान शासन प्रणाली (Constitution)
- सामाजिक न्याय (Social Justice)
- अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय संबंधों (International Relations)
सामान्य अध्ययन पेपर 3 – 200 मार्कस (पाठ्यक्रम)
- आर्थिक विकास (Economic Development)
- जैव विविधता (Biodiversity)
- पर्यावरण (Environment)
- सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन (Security and Disaster Management)
- प्रोद्योगिकी (Technology)
सामान्य अध्ययन पेपर 4 – 200 मार्कस (पाठ्यक्रम)
- अभिरुचि (Aptitude)
- सत्यनिष्ठा (Ethics)
- नीतिशास्त्र (General Studies)
जरुर पढ़े: सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
पेपर 5 निबंध – 150 मार्कस
इस सब्जेक्ट में आपको करंट अफेयार से सबंधित टोपिक दिए जाएगे और उस पर निबंध लिखना होगा जो कुल 150 मार्कस का होगा।
पेपर 6/7 हिंदी सामान्य ज्ञान
इन सब्जेक्ट में आपको अपने मुताबिक विकल्प में से एक सब्जेक्ट चुनने होते है जिनमे दोनों पेपर को मिलकर 500 मार्कस की परीक्षा होती है।
- पॉलिटिकल साइंस और अंतरराष्ट्रीय संबंध
- फिजिक्स
- सिविल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम
- मानव विज्ञान पाठ्यक्रम
- पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान पाठ्यक्रम
- एग्रीकल्चर
- रसायन विज्ञान पाठ्यक्रम
- लॉ – मैनेजमेंट
- मेडिकल साइंस
- भूगोल पाठ्यक्रम
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम
- भूगोल पाठ्यक्रम
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
- मनोविज्ञान
- समाजशास्त्र पाठ्यक्रम
- अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम
- चिकित्सा विज्ञान पाठ्यक्रम
- भूविज्ञान पाठ्यक्रम
- मानव विज्ञान पाठ्यक्रम
- सांख्यिकी
- यांत्रिकी इंजीनियरी पाठ्यक्रम
- दर्शनशास्त्र पाठ्यक्रम
जो स्टूडेंट पहले और दुसरे स्टेप के एग्जाम में सफल होते है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह यूपीएससी एग्जाम का फ़ाइनल स्टेज है और इसके बाद ही आप सिलेक्ट होते है आइपीएस ऑफिसर की पोस्ट में।
एसीपी ऑफिसर की सैलरी (ACP Officer Salary)
ACP ऑफिसर की सैलरी 9300 से लेकर 34,800 प्रति महीने होती है और हर महीने ग्रेड पे के तोर पर उन्हें 4800 मिलती है।
- मकान किराया एक पहरेदार और रसोइया की सुविधा भी मिलती है।
- फ्री बिजिली और टेलीफोन की सुविधा।
- सरकारी व्हिकल
- अगर किसी केस के सिलसिले में बाहर जाते है तो पूरा खर्च सरकार की तरफ से मिलता है।
जरुर पढ़े: ट्रैफिक पुलिस कैसे बने पूरी जानकारी
Last Final Word :
दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल की जरिये आपको पता चल गाया होगा जैसे एसीपी ऑफिसर कैसे बने ? एसीपी ऑफिसर क्या होता है ? एसीपी ऑफिसर बनने की योग्यता क्या है ?एसीपी ऑफिसर बनने की शारीरिक योग्यता क्या है ? एसीपी ऑफिसर बनने की उम्र सीमा क्या है ? आइपीएस ऑफिसर बनने के लिए कितनी बार प्रायस कर सकते है ? एसीपी ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम पैर्टन, एसीपी ऑफिसर की सैलरी से जुडी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।
दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।
आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।