Agnipath Agniveer Recruitment

5 Min Read

Agnipath Agniveer Recruitment 2022 : भारत में सेनाओं की भर्ती का इंतजार कर रहे स्पर्धात्मक परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती आ चुकी है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के कुल 46000 खाली पदों पे भर्ती की जाएगी, ऐसे में जो उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए इच्छुक है वह लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अग्निपथ योजना की शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा तीनों सेना के प्रमुखों के द्वारा की गई है। अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को 04 साल के लिए देश की सेवा का मौका दिया जायेगा और भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा अग्निपथ भर्ती से सम्बंधित योग्यता, पदों की संख्या, सैलरी तथा अन्य सभी जानकारियाँ जानने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ें।

जरुर पढ़ें : चेक कितने प्रकार के होते है?

Agnipath Agniveer Recruitment 2022

भर्ती का नामअग्निपथ अग्निवीर भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामइंडियन आर्मी
पद का नामअग्निवीर (आर्मी, एयरफोर्स और नेवी)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या46000

Agniveer Recruitment 2022 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

योजना की घोषणा होने की तिथि14/06/2022
आवेदन शुरू होने की तिथिजल्द ही

Agniveer Recruitment 2022 – आवेदन फीस

जनरल/ओबीसीNA
एससी/एसटीNA

Agniveer Recruitment 2022 – आयु सीमा

न्यूनतम आयु17.5 वर्ष
अधिकतम आयु23 वर्ष

इसके अलावा नियम के अनुसार आयु में छूट छाट दी जाएगी।

अग्निपथ अग्निवीर भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
अग्निवीर (आर्मी, एयरफोर्स, नेवी)46000 पदभारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियाँ के लिए पूरी अधिसूचना जल्द ही जाहिर की जाएगी।

Agnipath Agniveer Salary

वर्षमहीना वेतनकैश धनराशि30% अग्निवीर कॉर्पस फंड
प्रथम30,000/-21,000/-9,000/-
द्वितीय33,000/-23,100/-9,900/-
तृतीय36,500/-25,580/-10,950/-
चतुर्थ40,000/-28,000/-12,000/-
  • 04 वर्ष की सेवा समाप्त होने के बाद अग्निवीर जवानों को कॉर्पस फंड के रूप में 5.02 लाख की धनराशि दी जाएगी।
  • 04 वर्ष की सेवा समाप्त होने के बाद अग्निवीर जवानों को 11.71 लाख रूपये की सेवा निधि राशि के रूप में और अग्निवीर स्किल्ड सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  • अग्निवीर जवानों को 48 लाख रूपये का लाइफ इन्स्युरंस (बिमा) भी दिया जाएगा।
  • आर्मी में 25% अग्निवीर जवानों को रेग्युलर बेसिस पर रखा जाएगा।
  • सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।

जरुर पढ़ें : Bing Search Engine क्या है और कैसे काम करता है?

अग्निपथ अग्निवीर आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

  • Agnipath Agniveer Recruitment के लिए उम्मीदवार भारत का होना जरुरी हैं।
  • योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस भर्ती की ओफिसिअल अधिसूचना जरूर पढ़ें।
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखे जैसे की, मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि।
  • आवेदन करने से पहले आवेदनपत्र को एक बार ध्यान से पढ़ लीजिये और सभी कॉलम का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंट आउट जरूर लें लीजिये।

जरुर पढ़ें : यूट्यूबर कैसे बने?

Last Final Word

हमने आपको Agnipath Agniveer Recruitment 2022 से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी दे दी है। इस लेख को पढ़ने के बाद भी यदि आपके पास अग्निपथ अग्निवीर भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो बेझिझक नीचे कमेंट करके पूछें, हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और Government Jobs से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आसानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते है ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट करके हमे बता सकते है, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment