नमस्कार दोस्तों , आप सब इस बात से सहमत होंगे की Airport पर नौकरी पाना हर किसीकी पसंद जरुर है दूसरी भाषा में कहे तो हर 100 में से 30 लोगो की पसंद इसमें नौकरी करने की होती है। आज कल के नव युवान की सबसे ज्यादा पसंदीदार नौकरी Airline की है इसी वजह से इस क्षेत्र में मुकाबला भी सबसे ज्यादा है। भारत में भिन्न भिन्न बड़े शहरो में हवाई अड्डे आये हुए है, जिसमे थोड़े थोड़े समय पर अनुकूलता के अनुसार कई पदों के लिए भरती होती है। आप आवेदन के लिए अपनी शैक्षणिक लायकात के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन भेज सकते है।
यह आर्टिकल प्रकाशित करने का मुख्य कारण आज की युवा पेढ़ी में से कई छात्र हवाई अड्डे में नौकरी हासिल करने के बारे में विचार कर रहे है या फिर इस के बार में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए खोज कर रहे है इसी स्थिति के आधार पर हम ने ये आर्टिकल प्रकाशीत किया है।
आपमें से बहोत सारे लोगों का सपना केबिन क्रू बनना होगा। लेकिन Cabin Crew बनना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको बहोत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। एयरलाइन की नौकरी बहोत से युवाओं की पसंदीदा नौकरी होती जा रही है। ऐसे में जहाँ सिर्फ एक सौ पदों के लिए भर्ती जरी की जाती है, वहां लाखों छात्रों आवेदन करते हैं। यही कारण है जिससे एयरलाइन के क्षेत्र में प्रतियोगिता बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और इस प्रतियोगिता के दौर में आपको केबिन क्रू बनने के लिए बहोत ज्यादा मेहनत करनी होगी।
ज्यादातर छात्र और छात्राएं केबिन क्रू बनना चाहते हैं, परन्तु उन्हें मालूम नहीं होता है कि केबिन क्रू कैसे बनते हैं और क्या योग्यता होनी चाहिए केबिन क्रू बनने के लिए? और इन सभी जानकारियों के कमी के कारण छात्रों अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपसे Cabin Crew कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आपको आपके सवाल के जवाब मिल जायेंगे तो हमारा यह आर्टिकल एयरपोर्ट Cabin Crew कैसे बने को शुरुआत से लेकर अंत तक जरुर पढ़ें।
जरुर पढ़े : एयर होस्टेस कैसे बने
एयरपोर्ट केबिन क्रू (Airport Cabin Crew)
एयरलाइन क्षत्र में कई सारी नौकरिया है जिनमे एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है जिसमे इस एक एयरलाईन केबिन क्रू है। जिसे हम फ्लाइट अटेंडेंट के नाम से भी जानते है। फ्लाइट अटेंडेंट का काम केवल पैसेंजर को घर जैसी फिलिग़ करना ही नही एवं उनकी सुरक्षा और फ्लाइट का डेकोरम मेंटेन करनी भी होता है। एयरपोर्ट में केबिन क्रू की जॉब करने के लिए किसी भी मन्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास या उसे ज्यादा पढ़े लिखे स्टूडेंट ही यह जॉब कर सकते है। एयरलाईन में केबिन क्रू मेम्बर को एयर्पोट पर महत्वपूर्ण कार्य के लिए नियुक्त किया जाता है। जो स्थान पर यात्री बैठ ते है उसे केबिन के नाम से जाना जाता है। सभी फ्लाइट में यात्री को बैठ ने के लिए केबिन होता है यात्री की सेवा और रक्षा के लिए कर्मचारी रखा जाता है केबिन में जो कर्मचारी होता है उसे केबिन क्रू के नाम से जाना जाता है।
केबिन क्रू के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (What is the Eligibility for Cabin Crew?)
- एयर्पोट में केबिन क्रू की जॉब के लिए आवेदन को किसी भी स्ट्रीम में 12th क्लास पास करनी होगी।
- अगर आवेदक ग्रेजुएट या केबिन क्रू कोर्स किया है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाती है।
- आवेदक को शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरस्त होना आवश्यक है।
- अप्लाई के लिए आवेदक को कम से कम उम्र 18 साल होनी जरुरी है और इंटरनेशनल एयरलाईन के लिए आवेदक की कम से कम उम्र 21 साल होनी जरुरी है।
- आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी जरुरी है।
- आवेदक को अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
- आवेदक के शरीर पर कोई भी प्रकार का टैटू नही होना चाहिए ।
- आवेदक की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए और आवाज मधुर होना चाहिए।
- इंटरनेशनल एयरलाइन में Cabin Crew बनने के लिए स्विमिंग आनी चाहिए।
- पुरुष आवेदक की हाइट कम से कम 5.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई (Height) 5.2 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- आवेदक को आँखों से सम्बंधित कोई समस्या नही होनी चाहिए ।
- आवेदक की आँखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए।
- आवेदक का चेहरा गुड लुक होना चाहिए।
केबिन क्रू ट्रेनिग इंस्टिट्यूट ( Cabin Crew Training Institute)
- इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स
- राजवी गाँधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एरोनॉटिक्स
- फ्रेक्फित्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिग
- जेट एयरवेज ट्रेनिग अकादमी
- पी.टी.सी.एविएशन अकादमी
केबिन क्रू कैसे बने? (how to Become a Cabin Crew)
- केबिन क्रू बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा।
- 12th क्लास पास करने के बाद केबिन क्रू की जॉब के लिए अप्लाई करना होगा।
- एयरलाइन कंपनियां समय-समय पर केबिन क्रू आवश्यकता के अनुसार एयरलाईन की पोस्ट के लिए भर्ती की Notification जारी करती है।
- जब एयरलाइन केबिन क्रू की भर्ती के लिए वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
- इंटरव्यू में आवेदक की कम्युनिकेशन स्किल की जाँच की जाती है।
- इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आवेदक का शारीरिक जाँच और मेडिकल टेस्ट होता है।
- शारीरिक टेस्ट में आवेदक की उंचाई, आँखों की रौशनी की जाँच की जाती है।
- मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद ग्रुप डिस्कशन होता है, ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से व्यवहार की जाँच होती है।
- इंटरव्यू फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन में सफल होने वाले आवेदक का सिलेक्शन केबिन क्रू के लिए होता है।
केबिन क्रू की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे? (How to Apply for Cabin Crew Job?)
केबिन क्रू बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए वह तो हम ऊपर के टॉपिक में बात कर चुके है तो अब बारी आती है की केबिन क्रू की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे क्योंकि बहोत सारे ऐसे छात्र है जो नहीं जानते की केबिन क्रू की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे यानि की ऑनलाइन आवेदन करे या फिर ऑफलाइन आवेदन। तो आइये दोस्तों जानते है की केबिन क्रू की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे।
केबिन क्रू की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले केबिन क्रू की जॉब अवेलेबल है या नहीं वाही जाँच करना होगा यानि की सबसे पहेले आपको केबिन क्रू की जॉब को Search करना होगा। जॉब शोधने के लिए सबसे पहले आप गूगल में किसी भी नौकरी से जुड़ी वेबसाइट पे जाकर देख सकते है की केबिन क्रू की जॉब के लिए एप्लीकेशन बहार पड़ी है या नहीं। और इसके अलावा आप समाचार पत्र या फिर एयरलाइन्स की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर नोटीफीकेशन में भी देख सकते है की कब और कहा की Vacancy है और कितने दिनों में आप आवेदन करे सकते है।
जब भी आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर से नोटीफीकेशन आये तो आप उस नोटीफीकेशन पर क्लिक करके पूरी नोटीफीकेशन एक बार ध्यान से पढ़ ले और फिर आप एयरलाइन्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को भरे, फिर आप अपने आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़े और फिर Confirm बटन पर क्लिक करके फॉर्म को Submit करे।
आमतौर पर देखा जाये तो एक फ्रेशर को केबिन क्रू की जॉब करने के लिए 3 चरण को पार करना होगा। जो निचे दिए गए है :
चरण 1 : Cabin Crew Interview
Interview में आपको Interview की तारीख और नक्की की हुई जगह पे जाना होगा और वहा आपको Interviewer के सामने Face to Face Interview में बैठना होगा। इस चरण में Interviewer आपसे ज्यादातर ऐसे सवाल करेंगे जो आपका आत्मविश्वास, आपका व्यक्तित्व और आपकी Speaking Skills को चेक करेंगे। अगर आप यह तीनो मानदंड को क्लियर कर लेंगे तो आप इस चरण को आसानी से पार कर सकते है। आप यह भी याद रखे की इंटरव्यू में अपना Resume लेकर ही जाये।
चरण 2 : Cabin Crew Physical and Medical Test
इस चरण में आपको कुछ शारीरिक और चिकित्सा टेस्ट से गुजरना पड़ेगा जिसमे आपकी आंखों की रोशनी, ऊंचाई, BMI की जांच की जायेंगी। फिजिकल और मेडिकल टेस्ट जॉब की आवश्यकता के अनुसार होगी, इसके आलावा यह भी चेक किया जायेगा की आपके शरीर पे कोई Visible Tattoo नहीं होना चाहिए। अगर आप यह चरण भी पास कर लेते हो तो आपको अगले चरण में जाने को मिलेगा।
चरण 3 : Group Discussion
ग्रुप चर्चा में आपको सेलेक्ट हुए उम्मेदवार के साथ एक ग्रुप चर्चा में शामिल होंना होगा। इसमें अपको एक टॉपिक दिया जायेगा और सभी उम्मेदवार को अच्छे से Group Discussion में भाग लेना होगा। समूह चर्चा से यह तारण निकाला जायेंगा की आप लोगो से बात करने में कितने Confident है, आप कितनी शांति से दुसरो के Opinion को सुन सकते है और आपको जल्दी गुस्सा तो नहीं आता ये सारी बातों का जाँच होगा।
यह तीनो चरण कही बार एक ही दिन में कम्पलीट हो जाते है। जैसे ही आप यह तीनो चरण कम्पलीट कर ले और इसमें अच्छे मार्क्स आ जाये तो आपको जोइनिंग लैटर दे दिया जाएगा जिसमे आपको Joining Date और जोइंनिग से जुड़ी साडी माहिती मिल जायेंगी।
जरुर पढ़े : कस्टम ऑफिसर कैसे बने?
केबिन क्रू की सैलरी और लाभ (Cabin Crew Salary and Benefits)
केबिन क्रू की सैलरी वैसे तो काफी अच्छी मानी जाती है, मगर ये कभी फिक्स नहीं होती है। केबिन क्रू की सैलरी अलग अलग फैक्टर्स पे Depend करती है जैसे आप कौन से एयरलाइन के लिए काम कर रहे हैं, या फिर आपकी नौकरी की बेज क्या है।
- मान लीजिये की आप किसी ऐसे एयरलाइन के लिए काम कर रहे हैं जो की 5 स्टार स्तर के एयरलाइन में आता है, तो आपकी सैलरी अपेक्षा से ज्यादा होगी। वाही अगर आप किसी ऐसे एयरलाइन के लिए काम कर रहे है जो कुछ सालो पहेले शुरू हुआ हो या एयरलाइन का लेवल थोडा निचे है तो आपकी सैलरी कम होगी।
- इसके अलावा अगर आप ऐसे लोकेशन पे काम करते है जहाँ क्राउड या फ्लाइट के भाव बहोत ज्यादा है, जैसे दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता आदि। तो वह आपकी नौकरी का टाइम बढ़ जायेगा और shifts भी बढ़ जायेंगी। उसी के मुताबिक आपकी सैलरी भी ज्यादा होगी।
- Salary डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइन की भी अलग अलग होती है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स का फ्लाइंग टाइम ज्यादा होता है और Domestic Flight का काम ज्यादा होता है। तो आपकी सैलरी इसी हिसाब से कम और ज्यादा हो सकती है।
- इसके अलावा ये तो जाहिर है की आपकी Seniority भी आपकी सैलरी डिसाइड करेगी। जितना ज्यादा अनुभव आपके पास होगा उतनी ही अच्छी आपकी सैलरी होगी।
- मगर देखा जाये तो शुरुआत में एक फ्रेशर केबिन क्रू सभ्य की सैलरी Rs. 25,000 से 40,000 Rs. तक हो सकती है। इसमें कोई शिकायत नहीं है की यह सैलरी जल्द ही बढ़ जाती है।
इसके अलावा इसे कई सारे लाभ है जो की आप केबिन क्रू बनकर उठा सकते है जैसे,
- यात्रा भत्ते (परिवार के लिए भी) जिसमें हवाई टिकट, कार किराए पर लेना, आवास, परिभ्रमण आदि शामिल हैं।
- प्रति माह 13-17 दिनों की छुट्टी।
- सेवानिवृत्ति लाभ।
- बीमा
- स्वास्थ्य बीमा
- किट भत्ता
- इसके अलावा आप हाई प्रोफाइल पार्टिओ में भी भाग ले सकते है।
- नयी नयी जगहों पे जाने का मौका।
- और सबसे बड़ा लाभ यह है की काम और पढाई दोनों साथ में करके भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है और एक सम्मानजनक नौकरी पा सकते है।
केबिन क्रू के लिए कोर्स (Top 5 Courses for Cabin Crew)
केबिन क्रू मव जाने के लिए कई बार लोग Courses भी करते है। अगर आप भी कोर्स करना चाहते है तो निचे कुछ Courses बताई गयी है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है जैसे की,
- Diploma in Cabin Crew Services & Hospitality Management
- Diploma in Airline and Travel Management
- Diploma In Aviation & Hospitality Management
- Diploma in Airline Cabin Crew
- Certificate Course in Air Hostess/Flight Purser
केबिन क्रू के सभ्य बन्ने के लिए आवश्यक स्किल (Skills to Become a Member of Cabin Crew)
केबिन क्रू एक ऐसी नौकरी है जो बाकि जरूरियात के साथ साथ आपकी पर्सनालिटी की भी मांग रखता है। इसीलिए एक केबिन क्रू Member के लिए आपके अन्दर कुछ आवश्यक स्किल्स भी होनी चाहिए। जैसे की,
- जिम्मेदारी की भावना (Sense of Responsibility)
- आकर्षक व्यक्तित्व (Pleasing Personality)
- प्रेजेंस ऑफ माइंड और इनिशिएटिव लेने की आदत (Presence of Mind and Initiative)
- अच्छी काया (Good Physique)
- लंबे घंटे तक काम करने का धैर्य (Patience to Work for Long Hours)
- कर्तव्य के तरफ आपका व्यवस्थित दृष्टिकोण (Your Systematic Approach to Duty)
- अच्छी उपस्थिति (Good appearance)
- अच्ची संचार और संवादात्मक कौशल (Good communication aur interactive skills)
- सुखद आवाज (Pleasant voice)
- टीम भावना (Team spirit)
- सकारात्मक रवैया (Positive attitude)
- हास्यवृत्ति (Sense of Humor)
अगर आपको लगता है की आप में ये सारे कौशल है तो आप भी केबिन क्रू में एक बहेतरीन करियर बना सकते है।
जरुर पढ़े : आंखों के डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी
Last Final Word :
दोस्तों, हम उम्मीद करते है की Airport Cabin Crew कैसे बने? की पूरी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे एयरपोर्ट केबिन क्रू क्या है?, केबिन क्रू के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?, केबिन क्रू ट्रेनिग इंस्टिट्यूट, केबिन क्रू की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे?, केबिन क्रू की सैलरी और लाभ, केबिन क्रू के लिए कोर्स, केबिन क्रू के सभ्य बन्ने के लिए आवश्यक स्किल जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।
दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।
आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।