B.Com क्या है? बी.कॉम कोर्स की पूरी जानकारी

13 Min Read

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के जरिये हम जानकारी हासिल करेंगे की बैचलर ऑफ कोमर्स यानि बी.कॉम कैसे करे, अगर आपको भी अकाउंट जेसे विषय पढना अच्छा लगता है, तो आप 11वीं और 12वीं कक्षा में कोमर्स चुनके आगे करियर बनाना चाहते है? तो आप इस आर्टिकल के जरिये जानकारी ले सकते है। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बी.कॉम कोर्स क्या है, बी.कॉम कोर्स केसे करें, बी.कॉम का फुल फॉर्म, बी.कॉम कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, बी.कॉम कोर्स के फायदे, बी.कॉम कोर्स की फ़ीस कितनी होती है, बी.कॉम कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा, बी.कॉम कोर्स के विषय और सिलेबस आदि के बारे में विस्तृत में समजेंगे, तो दोस्तों हमारा यह आर्टिकल बी.कॉम कोर्स के बारे में पूरी जानकारी को  शुरुआत से लेकर अंत तक जरुर पढियेगा।

जरुर पढ़े: BBA Course की पूरी जानकारी

बी.कॉम क्या होता हें? (What is Bachelor of Commerce)

बी.कॉम यानि बेचलर ऑफ कोमर्स जो 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है। अगर समजा जाए तो बी.कॉम और कोमर्स की डिग्री का सबसे बड़ा और पॉपुलर कोर्स है। बी.कॉम कोर्स उन कक्षाओ के लिए बनाया गया है जो व्यवसाय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। विद्यार्थी कोमर्स विषय के साथ 12 वीं पास होने के बाद यह कोर्स कर सकते हैं। अपने भारत देश में लगभग देखा जाये तो सभी विश्वविध्यालय और कॉलेज बी.कॉम कोर्स के लिए रेग्युलर और डिस्टेंस एजुकेशन प्रदान करते हैं। बी.कॉम कोर्स उन सभी विद्यार्थियो के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जो बिसनेस, बेंकिंग, बिमा जेसे क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए उत्सुक हैं। दूसरी बात की बी.कॉम उन सभी के लिए एक बहोत अच्छा कोर्स है जो C.A (चार्टर्ड अकाउंटेंट ) और C.S (कंपनी सेक्रेटरिशिप) जैसे व्यवसाय में अपने आप को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

बी.कॉम में एडमिशन कैसे प्राप्त करें? (How to get Admission in B.Com?)

अगर आप का नाम मेरिट लिस्ट की सूचि में आता हैं तभी आप अपनी पसंद की कोलेज में एडमिशन ले सकते हैं यानि 12 वीं के अच्छे मार्क पर। फिर भी कुछ कोलेजो में आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती हैं और उसकी मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। मेरिट लिस्ट आने पर ही आप अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

जरुर पढ़े: Income Tax Officer कैसे बने पूरी जानकारी

B.com के लिए एडमिशन एग्जाम (Admission Exam for B.Com)

आज, भारत में कॉमर्स सेकंड पसंदीदा कोर्स हैं। 12 वीं के बाद कई स्टूडेंट कोलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं। और कुछ पोपुलर एंट्रेंस एक्साम की लिस्ट निचे दी गई है।

  • IPU CET (इन्द्रप्रस्था यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  • DUET (दिल्ही युनिवार्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  • CUET (क्राइस्ट यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  • AMU एंट्रेंस एग्जाम
  • Jamia Milia Islamia एंट्रेंस एग्जाम
  • NPAT

बी.कॉम कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for B.Com Course)

B.Com में एडमिशन लेने के लिए, कुछ कॉलेजों और विश्वविध्यालयो मैं आवश्यक योग्यता पूरि करनी होती हैं, जो निचे दी गई है।

  • अगर आप बी.कॉम करना चाहते हैं, तो आपको Accountancy, Business Studies, Economics, Maths/Optional Subject और English जेसे सब्जेक्ट के साथ 12 वीं कक्षा पास करनी होगी।
  • अभ्यार्थियों को कम से कम 50% अंको के साथ 12 वीं कक्षा पास करनी होगी।
  • बी.कॉम में एडमिशन 12 वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाता है।
  • कुछ कॉलेज मे बी.कॉम मे एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानि की प्रवेश एग्जाम लिए जाते हैं और फिर बी.कॉम एंट्रेंस एक्साम मे क्वोलीफाई करने वाले विद्यार्थियो को इन एग्जाम में पास अंको के आधार पर एडमिशन दिया जाता हैं।
  • और आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसका एंट्रेंस एक्साम पास करना भी आवश्यक है।

जरुर पढ़े: Chartered Accountant (CA) कैसे बने पूरी जानकारी

B.Com कोर्स की फ़ीस क्या होती है? (B.Com Course Fees)

बेचलर ऑफ कॉमर्स(B.com) की फ़ीस अलग-अलग कॉलेजो पर आधारित है। अगर आप इस कोर्स को सरकारी कॉलेज में करते है तो इसकी फ़ीस कम होगी और आप इस कोर्स को बिनसरकारी कोलेजो में करते है तो ज्यादा होगी। लेकिन फिर भी B.com (बैचलर ऑफ कॉमर्स) की फीस 10,000 rs. से 1,00,000 rs. तक हो सकती है। और अगर आप मेरी माने तो आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे है उस कॉलेज की फीस के बारें में जरुर पूछे क्योकि इससे आप को सटीक जानकारी मिल जाएगी।

Bachelor of Commerce Course के Subjects और Syllabus :

B.Com Syllabus – Semester 1

Sl. No.Subjects Of Study
1.इंग्लिश एंड बिज़नस कम्युनिकेशन
2.Interdisciplinary Psychology For Managers
3.बिज़नस इकोनोमिक्स  – I
4.Principles Of Financial Accounting
5.Commercial लोव
6.प्रिंसिपल And प्रेक्टिस मैनेजमेंट

B.Com Syllabus – Semester 2

Sl. No.Subjects Of Study
1.इंग्लिश And बिज़नस कम्युनिकेशन
2.Interdisciplinary E-Commerce
3.बिज़नस इकोनोमिक्स – II
4.कॉर्पोरेट एकाउंटिंग
5.Business Laws
6.Human Resource मैनेजमेंट
7.Environment, Road

B.Com Syllabus – Semester 3

Sl. No.Subjects Of Study
1.Interdisciplinary Issues In Indian Commerce
2.कॉस्ट एकाउंटिंग
3.Company Law
4.बिज़नस मेथेमेटिक्स and स्टेटिस्टिक्स
5.Banking And Insurance
6.Indirect Tax Laws

B.Com Syllabus – Semester 4

Sl. No.Subjects Of Study
1.Interdisciplinary Security Analysis And Portfolio Management
2.एडवांस्ड एकाउंटिंग
3.Auditing And Secretarial Practice
4.कॉस्ट मैनेजमेंट
5.मार्केटिंग मैनेजमेंट
6.क्वांटिटेटिव टेक्निक्स and मेथोड्स

B.Com Syllabus – Semester 5

Sl. No.Subjects Of Study
1.इनकम टैक्स लॉ
2.मैनेजमेंट एकाउंटिंग
3.इंडियन इकॉनमी
4.प्रोडक्शन और ऑपरेशन मैनेजमेंट
5.एन्टप्रेंयूर्शिप And Small Business
6.फाइनेंसियल मार्केट्स and सर्विसेज

B.Com Syllabus – Semester 6

Sl. No.Subjects Of Study
1.डायरेक्ट टैक्स Laws
2.फाइनेंसियल मैनेजमेंट
3.इश्यूज इन फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
4.सोशल एंड बिज़नस एथिक्स
5.ऑपरेशनल रिसर्च
6.सेक्टोरल अस्पेक्ट्स of इंडियन इकॉनमी

B.COM कोर्स की Duration

बी.कॉम कोर्स 3 साल का कोर्स है और इसमें 6 सेमेस्टर होते है। जिसे आप रेग्युलर और डिस्टेंस study के साथ भी कर सकते है। बी.कॉम (Bachelor of Commerce) 12 वीं के बाद सबसे अधिक मांग करने वालो में से एक कोर्स है।

जरुर पढ़े: कंपनी सचिव (सीएस) कैसे बने?

बी.कॉम कोर्स के स्पेशलाइजेशन

b.com के कुछ लोगप्रिय स्पेशलाइजेशन जो आपको निचे की सूचि मे दिए गए हैं।

  • बी.कॉम एकाउंट्स and फाइनेंस
  • बी.कॉम इकोनॉमिक्स
  • बी.कॉम इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट
  • बी.कॉम बैंकिंग and इन्स्योरंस
  • बी.कॉम फाइनेंसियल मार्किट
  • बी.कॉम  कम्प्यूटर एप्लीकेशन
  • बी.कॉम स्टेटिस्टिक्स
  • बी.कॉम इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी
  • बी.कॉम टुरिजम and ट्रेवल मैनेजमेंट
  • बी.कॉम इंटरनेशनल बिज़नस
  • बी.कॉम बैंकिंग and फाइनेंस
  • बी.कॉम एकाउंटेंसी
  • बी.कॉम बैंकिंग and इन्स्योरंस
  • बी.कॉम  बिज़नस and इकोनॉमिक्स
  • बी.कॉम ई-कॉमर्स
  • बी.कॉम फॉरेन ट्रेड मैनेजमेंट

बी.कॉम (Bachelor of Commerce) कोर्स करने के फायदे:

बी.कॉम कोर्स करने के फायदे निम्नलिखित है:

  • बी.कॉम कोर्स करने बाद आपको नोकरी मिलने की संभावना बहुत अधिक है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके careers के कई रास्ते खुल जाते हैं।
  • बी.कॉम करने के बाद आप अपना खुद का नया बिज़नेस कर सकते हैं।
  • बी.कॉम कोर्स करने के बाद आप सेल्फ एम्प्लोयेड के रूप में काम कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके पास नोकरी के कई विकल्प खुल जाते हैं।
  • बी.कॉम कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी भी बढ़ सकती हैं।

जरुर पढ़े: पीएचडी क्या है? कैसे करे पूरी जानकारी

बी.कॉम कोर्स के बाद सैलरी:

बी.कॉम कोर्स (bachelor of commerce) के बाद बहोत सारे नौकरी में स्कोप होते है इसीलिए आपको सैलरी अपने अनुभव और काम पर मिलती है। इसमें पगार फिक्स नहीं होती है। बी.कॉम का सैलरी पैकेज शरुआती दोर में average 2लाख से 5 लाख तक हो सकती है और यह वेतन आपके अनुभव और आपकी काबिलियत (skill) के साथ बढ़ता जाता है।

बी.कॉम कोर्स के लिए आवश्यक Skill

  • आपके पास अच्छा एकाउंटिंग स्किल होना चाहिए।
  • टेली जेसे एकाउंटिंग सॉफ्टवेर का अच्छा सा ज्ञान होना ज़रूरी हैं
  • आपको MS excel का बेसिक ज्ञान होना जरुरी है जैसे फंक्शन और फार्मूला कैसे लिखना है, टेबुलर फॉर्म में डेटा स्टोर करना, चार्ट और ग्राफ्ट बनाना आदि।
  • केंद्र सर्कार के टैक्सेज, जैसे इनकम टैक्स, एक्साइज, कस्टम्स, सर्विस टैक्स आदि ज्ञान होना जरुरी है।
  • एक मजबूत network होना भी बहोत जरुरी है।

बी.कॉम के बाद Job और Careers का अवसर:

आज की युवा पीढ़ी अन्य लोंगो के काम करने के बजाये अपना खुद का business शुरू करना पसंद करते है। और आपने बैचलर ऑफ कॉमर्स किया है तो आप नैकरी के साथ-साथ अपना खुद का व्यवसाय भी शरु कर सकते हैं।

यदि आप अपने खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हो, तो आप व्यवसाय डेवलपमेंट ट्रेनी, कंसलटेंट, राइटर और इकोनॉमिस्ट बन सकते हों। अगर आप बी.कॉम के बाद सरकारी या बिनसरकारी नोकरी करना चाहते हों, तो इसके लिए भी ऑप्शन है, अकाउंटेंट, स्टॉकब्रोकर, बिज़नेस एनालिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर, सेल्स एनालिस्ट, टैक्स अकाउंटेंट जैसी जॉब कर सकते हैं।

जरुर पढ़े: बैंक मैनेजर कैसे बने पूरी जानकारी

भारत में B.Com Course की Top 5 कॉलेज के नाम:

  • Loyola College, Chennai
  • Shri Ram College Of Commerce, Delhi
  • Symbiosis College of Art’s and Commerce
  • आत्मा राम सनातन धर्मं कॉलेज, New Delhi
  • st.Xavier’s college, Kolkata

B.com के बाद आगे की पढाई

आपने बी.कॉम कोर्स कमप्लेट कर लिया हैं और आप खुद को और बेस्ट बनाना चाहते हो और आपको जानना है की बी.कॉम के बाद क्या करें, तो फिर आप इससे आगे की पढाई कर सकते जैसे की M.com, MBA, MCA और LLB जैसी पोस्ट की उच्च ग्रेजुएशन  की study कर सकते हैं।

Last Final Word :

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की बी.कॉम कोर्स क्या है और पूरी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे की बी.कॉम कोर्स क्या होता हें?, बी.कॉम में एडमिशन कैसे प्राप्त करें?, B.com के लिए एडमिशन एग्जाम, बी.कॉम कोर्स के लिए योग्यता, B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स) कोर्स की फ़ीस क्या होती है?, बी.कॉम (bachelor of commerce) course के subjects और  syllabus, बी.कॉम कोर्स के स्पेशलाइजेशन, बी.कॉम (bachelor of commerce) कोर्स करने के फायदे, बी.कॉम कोर्स के बाद सैलरी, बी.कॉम (bachelor of commerce)कोर्स के लिए आवश्यक skill, बी.कॉम (bachelor of commerce) के बाद job और careers का अवसर, भारत में B.Com Course की Top 5 कॉलेज, B.com(bachelor of commerce) के बाद आगे की पढाई जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।

जरुर पढ़े: 12th क्लास के बाद क्या करे पूरी जानकारी अवस्य पढ़े

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment