BDS Course की पूरी जानकारी

17 Min Read

नमस्कार दोस्तों! आज कल के समय में हर लोगो के पास आगे की जिंदगी जीने के लिए एक सपना होता है की कैसे वे अपनी जिन्दगी को अच्छी बना सके तो ऐसे में बहोत सारे लोग पढना चाहते है और अपनी लाइफ में एक सक्सेसफुल इन्शान बनने का सपना देखते है ताकि आगे जा के वो अपनी जिंदगी में हर चीज आसान हो जाये। तो ऐसे में बहोत सारे स्टूडेंट अपना करियर डेंटिस्ट (Dentist) में बनाना चाहते है यानि की डेंटल (Dental) में तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएगी की BDS क्या होता है, BDS करने के लिए आपके पास क्या क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए, यह सब कुछ जानने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े। तो हम आपको बता दे की आज कल के समय में डेंटिस्ट डॉक्टर बनना अपने आप में बहुत ही बड़ी बात होती है और हमारे देश में डेंटिस्ट डॉक्टर को लोग बहुत ही ज्यादा सम्मान और आदर देते है क्युकी डेंटिस्ट डॉक्टर लोगो के जीवन में ख़ुशी पहुचाते है। और डेंटिस्ट डॉक्टर बनकर आप अपने करियर को बहोत ही अच्छा बना सकते है लेकिन इस से पहेले आपको ये जानना बहुत ही जरुरी होता है की BDS कोर्स क्या होता है और वह कैसे किया जाता है क्युकी बिना कुच सोचे समजे कोई भी कोर्स करना आपको असफल बनाता है तो हम आपको इस आर्टिकल में बहोत सारा ज्ञान देने वाले है जिससे आपको ये कोर्स करने में कोई परेशानी ना हो और आप ये कोर्स अच्छे से कर सको तो आप हमारा यह आर्टिकल पुरे ध्यान से पढ़े।

जरुर पढ़े: डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े

बीडीएस क्या है (What is BDS)

सबसे पहेले तो में आपको बता दु की बीडीएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery) होता है। ये एक undergraduate डिग्री कोर्स है जिसे डेंटिस्ट्री की साखा में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है। यह लोकप्रिय रूप से BDS जो की बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी का निम्न रूप है। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स करने के लिए आपको 4 से 5 साल लगते है और इंटर्नशिप भी इसके अंदर ही आ जाती है।

BDS कोर्स 2007 से पहले इंटर्नशिप के साथ उपलब्ध था। हालाँकि, 2007 में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (Dental Counseling of India) ने इस कोर्स को फिर से बनाया और इसे इंटेर्नशिप के बिना 5 साल का कोर्स बना दिया गया। और ऐसा इसलिए किया गया क्योकि DIC के अनुसार स्कूल या कोलेजो में इंटर्नशिप को गंभीरता से नहीं लिया गया और शिक्षाविदो को भी लगा की इंटर्नशिप अपने ध्येय की पूर्ति नहीं कर रही है। और इसी लिए इतना बड़ा कदम उठाया गया है। और इस कोर्स को बिना इंटर्नशिप वाला कोर्स बना दिया गया। बी.डी.एस. कोर्स को 2 या इससे ज्यादा सेमेस्टर में विभाजित किया गया है और M.B.B.S. के बाद, BDS Doctor विज्ञान के विभाग में सबसे ज्यादा मांगी जाने वाली डिग्री है। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी एक डेंटिस्ट बनने की लिए काबिल बनाता है। और इस कोर्स में आपको 1 साल तक ट्रेनिग दी जाती है।

आपको इस कोर्स में अपना एक्सपेरिएंस बनाने के लिए जब आप अपना यह कोर्स पूरा कर लेते हो और इस कोर्स में आपको सबसे ज्यादा दांतों के बारे में पढाया जाता है ओर इसीलिए इस कोर्स की मांग हमारे देश में बहुत ही ज्यादा है तो आइए अब जान लेते है की इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कौन कौन सी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

जरुर पढ़े: BHMS Course की पूरी जानकारी

बीडीएस (BDS) कोर्स करने के लिए योग्यता (Eligibility for BDS Course)

अगर आप बीडीएस की पढाई करना चाहते हो तो आपके पास कम से कम निचे बताये गए चीजों में आप पास होने चाहिए तभी आप BDS की पढाई कर सकते है।

  • यह कोर्स करने के लिए पहेले तो आपको 10th की एग्जाम को अच्छे मार्क्स के साथ पास करनी होती है।
  • और इसके बाद आपको फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलोजी जैसे सब्जेक्ट के साथ अपनी 12th कक्षा की एग्जाम को भी पास करना पड़ता है।
  • आपके इन दोनों में कम से कम 50% मार्क्स होना बहोत ही जरुरी है।

बीडीएस करने के फायदे ( BDS Course Benefits)

बीडीएस कोर्स करने के बाद वैसे तो बहोत सारे फायदे है जिन में से कुछ फायदों के बारे में हम आपको बताएगे जिससे आपको एक अंदाजा लग सके और आपको एलएलबी BDS कोर्स करने में मजा भी आये वैसे तो कोई भी कोर्स खराब नहीं होता है। आपको उस में पास होने या अपना करियर बनाने की लिए बहोत ही ज्यादा महेनत और लगाव से पढाई करनी पड़ती है तो फिर चलो जानते है BDS कोर्स (Advantage of BDS) के फायदे।

  • BDS कोर्स करने के बाद आप डेंटल डोक्टर में अच्छे जानकार बन जाते है।
  • बीडीएस कोर्स करने के बाद आप एक अंडरग्रेजुएट भी कहलाते है।
  • यह कोर्स आपको सरकारी या निजी हॉस्पिटल में डेंटिस्ट के रूप में काम करने के लिए काबिल बनाता है।
  • BDS कोर्स करने के बाद अगर आप समाज सेवा करना चाहते है तो आप अपनी खुद की डेंटल क्लिनिक खोल सकते है।
  • लोगो की सेवा करने के अलावा भी आप दंत चिकित्सा विज्ञान के विभाग में अपना अच्छा करियर भी बना सकते है और यह आज के समय में सबसे आकर्षक करियर विकल्प में से एक है।
  • BDS कोर्स करने के बाद आप कोई भी डेंटल हॉस्पिटल में जॉब कर सकते है।

जरुर पढ़े: BSC कोर्स की पूरी जानकारी

बीडीएस के सब्जेक्ट (BDS Subject)

BDS कोर्स में आपको डेंटल से रिलेटेड बहुत सारे सब्जेक्ट्स के बारे में पढाया जाता है जिन में से हम आपको कुछ सब्जेक्ट्स के बारे में बताएगे जो बहोत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है और पढने में भी बहुत ज्यादा अच्छे लगते है वैसे तो सब सब्जेक्ट अच्छे ही होते है। उनमें से कुछ सब्जेक्ट के नाम हम आपको बतायेगे जो निचे लिस्ट में है।

  • ओरल पैथोलोजी एंड ओरल माइक्रोबायोलोजी ( Oral Pathology and Oral Microbiology)
  • ओर्थोडोंटिक्स (Orthodontics)
  • ओरल एंड मैक्सिलोफ़सिअल सर्जरी ( Oral and Maxillofacial Surgery)
  • ह्युमन फिलियोलोजी ( Human Physiology)
  • मैटेरियल्स यूज इन डेंटिस्ट्री (Materials used in Dentistry)
  • ह्युमन ओरल एनाटोमी, फिजियोलोजी, हिस्टोलोग्ज एंड टूथ मार्फोलोग्ज (Human Oral Anatomy, Physiology, Histology and Tooth Morphology)

बीडीएस करने के बाद जॉब (Jobs after BDS Course)

BDS कोर्स करने के बाद आप एक अच्छे डेंटिस्ट डोक्टर बन सकते है और डेंटिस्ट डोक्टर बनकर आप सरकारी या प्राइवेट सेक्टर दोनों क्षेत्रो में जॉब कर सकते है। अधिकतर डेंटिस्ट डोक्टरो को एक प्रोफेशन के रूप में जॉब करना ज्यादा पसंद होता है। लेकिन एक बात याद रहे की आप ये सारे जॉब तभी कर सकते है जब आप अच्छी तराह पढाई करो और इसके बारे में अच्छे जानकर हो जाते है। मगर देखा जाये तो बहुत कुछ चीजों में आप जॉब कर सकते है आपके पास उसके बारे में ज्ञान होना चाहिए। वैसे देखा जाये तो BDS कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत ही सारे ऑप्शन होते है कुछ भी करने के लिए और उन में से कुछ बहेतरीन जॉब के बारे में जानेगे जो बहुत ही ज्यादा अच्छे है और इसके लिए आसानी से तैयारी कर सकते है।

  • फोरेंसिक
  • ओरल पैथोलोगिस्ट
  • कंसलटेंट
  • डेंटल असिस्टेंट
  • मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव / सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव
  • प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स
  • पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट्स
  • प्रोफेस्सोर्स
  • डेंटल सर्जन

जरुर पढ़े: NEET एग्जाम की पूरी जानकारी

BDS Course के बाद अम्प्लोयमेंट एरिया (Employment Areas after BDS Course)

BDS कोर्स करने के बादआप एक अच्छे एम्प्लोय बनकर जॉब करना चाहते है तो आप कर सकते है वैसे तो बहोत सारे लोगो को एम्प्लॉयमेंट बनने में भी ज्यादा मजा आता है और उसके लिए बहोत सरे ऑप्शन भी खुल जाते है जब आप डेंटल साइंस कर लेते है तो आपको इसमें भी काफी ज्यादा सैलेरी मिल जाती है और इस फिल्ड में भी आपको बहोत ही ज्यादा सम्मान मिलता है तो आइए जानते है की आप एम्प्लॉयमेंट बन कर कहा जॉब कर सकते है।

  • फार्मास्युटिकल कम्पनीज
  • प्राइवेट प्रैक्टिस
  • रिसर्च इंस्टिट्यूटस
  • डेंटल क्लीनिक
  • डेंटल प्रोडक्ट्स  मैन्युफैक्चरर
  • डेंटल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर
  • एजुकेशनल इंस्टीटूट्स
  • हॉस्पिटल्स

बीडीएस कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to do BDS Course)

बीडीएस कोर्स के लिए 12th पास करे

BDS के कोर्स की पढाई कर ने के लिए सबसे पहेले तो आपको 12th की एग्जाम फिजिक्स केमिस्ट्री बयोलोगी और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ पास करती होगी जो एक बहोत ही बड़ा कोर्स होती है। वैसे तो कोई भी कोर्स करने के लिए आपको 12th की एग्जाम को तो पास करनी ही पड़ती है। जो अगर आप BDS का कोर्स करना चाहते है तो आपको 12th में अच्छे मार्क्स में साथ पास होना पड़ता है और अगर आप एक अच्छे डेंटिस्ट डोक्टर ही बनना चाहते है तो आप अपनी 12th की एग्जाम अच्छे मार्क्स के साथ कोमप्लीट करे।

बीडीएस कोलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

अब आपको BDS का कोर्स करने के लिए 12th की एग्जाम पास करने के बाद एंट्रेस एग्जाम देनी होती है और इस एग्जाम को देने के बाद ही आप बीडीएस कोलेज में एडमिशन ले सकते है। यह कोर्स पुरे 5 साल का होता है। और जैसे ही आपकी एंट्रेस एग्जाम क्लियर हो जाती है इसके बाद आपको एंट्रेस एग्जाम के मार्क्स के अनुशार आपको BDS कोलेज में एडमिशन दिया जाता है, जो आपके लिए बहोत ही जरुरी है एक डेंटिस्ट डोक्टर बनने के लिए।

जरुर पढ़े: जीएनएम कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी

बीडीएस (BDS) की पढाई पूरी करे

तो जैसे ही आपको BDS का कोर्स करने के लिए BDS कोलेज में एडमिशन मिल जाता है तभी से आप पुरे ध्यान और लगन के साथ उसकी पढाई करे और यह कोर्स अच्छे मार्क्स के साथ पास करे लेकिन यह बाद याद रहे की आपको पुरे दिल से पढाई करनी पड़ेगी। एडमिशन लेने के बाद से ही आप अच्छी सैलेरी साथ अच्छे डेंटिस्ट डोक्टर बन सकते है और आप एक अच्छे और सच्चे डोक्टर भी बन सकते है तो आप अपनी BDS की पढाई इस तराह पूरी कर सकते है।

बीडीएस कोर्स डिटेल्स

तो चलिए अब जानते है की BDS कोर्से में कौन कौन से syllabus आते है जो निम्नलिखित है।

First Year

  • जनरल एनाटोमी इन्क्लुडिंग एम्ब्र्योलोजी एंड हिस्टोलोजी
  • डेंटल एनाटोमी, एम्ब्र्योलोजी एंड ओरल हिस्टोलोजी
  • जनरल ह्यूमन फिजियोलॉजी एंड बायोकेमिस्ट्री

Second Year

  • डेंटल मैटेरियल्स
  • जनरल एंड डेंटल फार्माकोलोजी एंड थेराप्यूटिक्स
  • जनरल पथोलोजी एंड माइक्रोबायोलोजी
  • प्रेक्लिनिकल conservative डेंटिस्ट्री
  • प्रे-क्लिनिक प्रोस्थोड़ोटिकस & क्राउन

Third Year

  • ओरल पथोलोजी
  • जनरल सर्जरी
  • जनरल मेडिसिन

Fourth Year

  • ओर्थोड़ोटिकस एंड Dentofacial ओर्थोपेडिक्स
  • ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलोजी
  • पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री
  • पीरियड ontology
  • प्रोस्थोड़ोंटिकस एंड क्राउन एंड ब्रिज
  • Conservative डेंटिस्ट्री एंड Endodontics
  • ओरल एंड Maxillofacial सर्जरी
  • पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री

यह उपर दिये गए सब्जेक्ट पर आपको BDS कोर्स की पढाई में पढ़ने होते है। चलिए अब हम आपको BDS कोर्स की फीस कितनी होती है यह जानते है।

जरुर पढ़े: डी फार्मा क्या है पूरी जानकारी

BDS कोर्स की फीस कितनी है? (BDS Course Fees)

बीडीएस कोर्स की फीस का स्ट्रक्चर सभी कोलेजेस में अलग अलग होता है। अगर जो आप यह कोर्स सरकारी कोलेज से कर रहे है तो वहा की फीस अलग होगी और अगर आप यही कोर्स किसी प्राइवेट कोलेज से कर रहे है तो वहा की भी फीस अलग होगी। फिर भी अगर जो आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करेगे तो आपको अंदाजित 10,00,000 /- लाख रुपये तक भरने पड़ते है। यदि आप जो किसी भी कोलेज या युनिवेर्सिटी से BDS का कोर्स करना है तो आपको सबसे पहले उसकी वेबसाईट पर जा कर वहा से इस कोर्स की फीस के बारे में जरुर पता कर लेना चाहिए।

BDS Course पूरा करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलती है? (Bachelor Of Dental Surgery Salary)

अगर जो आप यह कोर्स अच्छी तरह करते है तो आपको इसके बाद बहोत ही अच्छी सैलेरी मिलती है। एक अच्छे डेंटिस्ट के रूप में आपको 15,000 रूपये से लेकर 30,000 रुपए तक सैलरी हर महीने मिल सकती है। और अगर इस फिल्ड में आपको अच्छा एक्सपीरियंस हो जाता है तो BDS सैलरी के रूप में 4 से 6 लाख रुपए हर साल मिल सकते है। एस फिल्ड में अच्छा एक्सपीरियंस होने से आपको भारत से बहार तक जाने का मौका भी मिल सकता है।

जरुर पढ़े: 12th Biology के बाद क्या करे?

Last Final Word :

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की BDS Course की पूरी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे बीडीएस क्या है, बीडीएस कोर्स करने के लिए योग्यता, बीडीएस करने के फायदे, बीडीएस के सब्जेक्ट, बीडीएस करने के बाद जॉब, BDS Course के बाद अम्प्लोयमेंट एरिया, बीडीएस कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी, बीडीएस कोर्स डिटेल्स, BDS कोर्स की फीस कितनी है?, BDS Course पूरा करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलती है? जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment