नमस्कार दोस्तों! आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल कैसे बने की जानकारी देंगे तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढियेगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Bihar Police Constable Recruitment) केंद्रीय चयन बोर्ड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करता है। हम सभी को पता है की सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी न किसी एग्जाम को देना पड़ता है तभी आपको सरकारी नौकरी मिलती है इस प्रकार बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए भी एग्जाम को देना होता है। उसमे सफल होने के बाद आपको कांस्टेबल की नौकरी मिलती है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल की पोस्ट के लिए योग्य उम्मेदवारो की भर्ती के लिए अधिकारीक अधिसूचना जारी की जाती है अगर आप में कांस्टेबल बनने की सारी योग्यता है तो ही आप बिहार पुलिस में कांस्टेबल बन सकते है इसके लिए आपको केन्द्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा और अप्लाई करना होगा।
जरुर पढ़े: एनडीए (NDA) क्या है और कैसे जॉइन करे?
बिहार पुलिस के महत्वपूर्ण बिंदु:
भर्ती पद | विभिन्न कॉन्स्टेबल |
संचालन निकाय | केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) |
परीक्षा की आवृति | रिक्ति आधारित |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा |
परीक्षा का स्तर | राज्य स्तरीय |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
परीक्षा का तरीका | लिखित (पेन पेपर आधारित) |
नौकरी की श्रेणी | सरकारी |
भर्ती का उदेश्य | बिहार राज्य में कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरना |
आधिकारिक वेबसाइट | csbc.bih.nic.in |
पुलिस कांस्टेबल कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथि
आवेदक को बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है और उसकी तिथि के बारे में जानना भी आवश्यक है ताकि कोई भी महत्वपूर्ण अप्लाई तिथि या रिसल्ट तिथि ना छुटे इस के लिए आपको केन्द्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल की अधिकारिक वेबसाईट csbc.bih.nic.in और रोजगारी समाचार पत्रों का अवलोकन करते रहना चाहिए।
जरुर पढ़े: Army Officer कैसे बने पूरी जानकारी
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पात्रता मानदंड (Bihar Police Constable Exam Eligibility Criteria)
बिहार पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले सुनिश्चित करे की आप योग्यता को पूरा करने में सफल हो सकते है की नही यह बहुत ही महत्वपूर्ण है की पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए जो भी योग्यता है उसमें सफल हो या फिर आप में होनी चाहिए अगर आप में नही है तो आप कांस्टेबल की एग्जाम को नही दे सकते है आपका आवेदन रिजेक्ट किया जाता है क्योकि आवेदक के सभी योग्यता की जांच सेट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल के द्वारा की जाती है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है? (Bihar Police Constable Education Qualification)
सबसे पहले और महत्वपूर्ण योग्यता कांस्टेबल के लिए शैक्षिक योग्यता है बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने की लिए आपको 12th क्लास पास होना जरुरी है। आप 12th क्लास में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सब्जेक्ट में पास होकर ही कांस्टेबल की एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है इस के अलावा अगर आपने बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड से शास्त्री अंग्रेजी या फिर आचार्य अंग्रेजी रहित प्रमाण पत्र या फिर राज्य के मद्रास बोर्ड से मौलवी का प्रमाण पत्र प्राप्त किया होना चाहिए तब जा के आप बिहार पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल उम्र सीमा (Age Limit for Bihar Police Constable)
बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए स्टूडेंट की आयु सीमा नियम अनुसार होनी आवश्यक है।
- जनरल केटेगरी के आवेदक महिला और पुरुष के लिए उम्र सीमा में न्यूनतम 18साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
- ओबीसी केटेगरी के पुरुष आवेदक के लिए कम से कम उम्र 18 साल और आधी से अधिक उम्र २७ साल होनी आवश्यक है और महिलाओ आवेदक के लिए कम से कम आयु सीमा 18 साल और अधिकतर आयु 28 साल होनी चाहिए।
- एससी/एसटी केटेगरी पुरुष और महिला आवेदक के लिए कम से कम आयु 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल तक होनी चाहिए।
जरुर पढ़े: सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
बिहार पुलिस बनने की शारीरिक योग्यता क्या है ? (Bihar Police Constable Physical Ability)
शारीरिक योग्यता में आपके शरीर का माप देखा जाता है और आप शारीरिक रूपसे कांस्टेबल बनने के योग्य है या नही यह भी देखा जाता है इस के लिए शारीरिक गतिविधि की टेस्ट की जाती है।
उचाई
जनरल केटेगरी के आवेदक पुरुष के लिए कम से कम उचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- ओबीसी केटेगरी के पुरषों आवेदक के लिए न्यूनतम उचाई – 162 सेंटीमीटर
- भारतीय मूल के गोरखा पुरुषों आवेदक के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस- 01 बटालियन के लिए) न्यूनतम उचाई- 160 सेंटीमीटर
- एससी/एसटी केटेगरी के पुरुषों आवेदक के लिए न्यूनतम उचाहिए – 160 सेंटीमीटर
- सभी वर्गों की महिला आवेदक के लिए न्यूनतम उचाई – 155 सेंटीमीटर
छाती/Chest
- जनरल /ओबीसी केटेगरी के आवेदक के लिये न्यूनतम छाती का माप बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- एसी/एसटी केटेगरी के स्टूडेंट के लिये न्यूनतम छाती का माप बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- भारतीय मूल के गोरखा अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- महिलाओं के लिए छाती की मापी नहीं होगी।
वजन
सभी केटगरी की महिलाओ के लिए कम से कम वजन 48 KG होना चाहिए और सभी पुरुष आवेदक के लिए उनकी उचाई के हिसाब से होना आवश्यक है।
जरुर पढ़े: डीजीपी (DGP) कैसे बने पूरी जानकारी
बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक योग्यता / दक्षता टेस्ट (Bihar Police Constable Physical Efficiency Requirements)
आवेदक के शारीरिक योग्यता का परीक्षण करने के लिए बिहार पुलिस तीन प्रकार के खेलों का आयोजन करती है (दौड़, गोला फेंक, ऊँची कूद) जिसके आधार पर आपकी शारीरिक दक्षता यानि योग्यता (Physical Efficiency) मापी जाती है। यदि आपको बिहार पुलिस में एक कांस्टेबल बनना है तो आपको इन तीनो खेलो में सफल होना होगा निचे बताये हुए मापदंडो के अनुसार।
शारीरिक योग्यता टेस्ट कुल 100 अंको का होता है जिसमे की दौड़ के लिए 50 मार्कस, गोला फेंक और ऊँची कूद के लिए 25-25 मार्कस।
दौड/Race
महिला आवेदक के लिए 1.6 किलोमीटर दौड़
- दौड़ 5 मिनट से कम समय में पूरी करने वाले पुरुष आवेदक को 50 मार्कस मिलते है।
- दौड़ 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक पूरी करने पर पुरुष आवेदक को 40 मार्कस मिलते है।
- दौड़ 5 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकंड तक पूरी करने पर पुरुष आवेदक को 30 मार्कस मिलते है।
- दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 6 मिनट तक पूरी करने पर पुरुष आवेदक को 20 मार्कस मिलते है।
दौड़ पूरी कर ने के लिए 6 मिनिट से ज्यादा समय लेने वाले पुरुष आवेदक को असफल माना जायेगा।
महिला आवेदक के लिए 1 किलोमीटर दौड़
- दौड़ 4 मिनट से कम समय में पूरी करने पर महिला आवेदक को 50 मार्कस।
- दौड़ 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक पूरी करने पर महिला आवेदक को 40 मार्कस।
- दौड़ 4 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकंड तक पूरी करने पर महिला आवेदक को 30 मार्कस।
- दौड़ 4 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट तक पूरी करने पर महिला आवेदक को 20 मार्कस।
दौड़ पूरा करने के लिए 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला आवेदक को असफल माना जायेगा।
गोला फेक/Shot Put 25 मार्कस
- पुरुष आवेदक के लिए 16pound वजन का गोला न्यूनतम 16 फीट दूर तक फेंकना होगा।
- 16 फीट से 17 फीट तक गोला फेक ने वाले पुरुष आवेदक को 09 मार्कस दिए जाते है।
- 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक गोला फेक ने वाले पुरुष को 13 मार्कस दिए जाते है।
- 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक गोला फेक ने वाला पुरुष आवेदक को 17 मार्कस दिए जाते है।
- 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तकगोला फेक ने वाला पुरुष आवेदक को 21 मार्कस दिए जाते है।
- 20 फीट से ज्यादा गोला फेक ने वाले आवेदक को 25 मार्कस दिए जाते है।
गोला 16 फीट से कम दुरी तक फेंकने वाले पुरुष आवेदक को असफल घोषित किया जाता है।
महिला आवेदक के लिए 12 pound वजन का गोला कम से कम 12 फिट की दुरी तक फेक न होगा।
- 12 फीट से 13 फीट तक गोला सेक ने वाली महिला आवेदक को 09 मार्कस दिए जाते है।
- 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक गोला सेक ने वाली महिला आवेदक को 13 मार्कस दिए जाते है।
- 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक गोला सेक ने वाली महिला आवेदक को 17 मार्कस दिए जाते है।
- 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक गोला सेक ने वाली महिला आवेदक को 21 मार्कस दिए जाते है।
- 16 फीट से ज्यादा गोला सेक ने वाली महिला आवेदक को 25 मार्कस दिए जाते है।
12 फीट से कम दुरी तक फेंकने वाली महिला आवेदक को असफल घोषित किया जायेगा।
जरुर पढ़े: ट्रैफिक पुलिस कैसे बने पूरी जानकारी
ऊँची कूद/ High Jump
पुरुष आवेदक के लिए कम से कम उचाई 4 फिट
- 4 फीट की उची कूद करने वाले पुरुष आवेदक को 13 मार्कस दिए जाते है।
- 4 फीट 4 इंच की उची कूद करने वाले पुरुष आवेदक को 17 मार्कस दिए जाते है।
- 4 फीट 8 इंच की उची कूद करने वाले पुरुष आवेदक को 21 मार्कस दिए जाते है।
- 5 फीटकी उची कूद करने वाले पुरुष आवेदक को 25 मार्कस दिए जाते है।
4 फीट से कम कूदने वाले पुरुष आवेदक को असफल घोषित कर दिया जायेगा
महिला आवेदक के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट
- 3 फीट की उची कूद करने वाली महिला आवेदक को 13 मार्कस दिए जाते है।
- 3 फीट 4 इंच की उची कूद करने वाली महिला आवेदक को 17 मार्कस दिए जाते है।
- 3 फीट 8 इंच की उची कूद करने वाली महिला आवेदक को 21 मार्कस दिए जाते है।
- 4 फीट की उची कूद करने वाली महिला आवेदक को 25 मार्कस दिए जाते है।
3 फीट से कम कूदने वाली महिला आवेदक को असफल घोषित किया जायेगा।
बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक परिक्षण (Bihar Police Constable Medical Test)
बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए स्टूडेंट को शारीरिक रूप सेस्वस्थ होना जरुरी है मेडिकल टेस्ट में आवेदक के आँखों की जाँच और ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट एवं हकलाहट की जांच की जाती है।
मेडिकल टेस्ट नीचे बताये हुए इन महत्वपूर्ण मानदंडों पर आधारित होगा।
- आवेदक की आंख 6/6 की होनी बहुत ही जरुरी है।
- किसी भी आवेदक को लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है।
- आवेदक को रंगों को पहचानना आना चाहिए, रंग दृष्टिहीनता नहीं होना चाहिए।
- अगर आवेदक इन में से किसी भी चीज (घुटने, सपाट पैर, वैरिकाज़ नस या आँखों में भेंगापन,
- हाइड्रोसील, बवासीर) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा।
- आवेदक का वजन उम्र और लंबाई के हिसाब से होना चाहिए।
- आवेदक को सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को किसी प्रकार की कोई बड़ी लाइलाज बीमारी नहीं होनी चाहिए।
बिहार पुलिस में कांस्टेबल कैसे बने ? (How to become Bihar Police Constable)
सबसे पहले आवेदक को अपनी स्कूल की शिक्षा को पूरा करना होगा यानि की 12th क्लास की एग्जाम पास करनी होगी कोई भी सब्जेक्ट में
बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आवेदन कैसे करे?
बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के आवेदन के लिए संचालन निकाय की आधिकारिक अधिसूचना के बाद अप्लाई करना होता है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्र लिखित निर्देशों का पालन कर सकते है।
- बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती संचालन निकाय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें और आवेदन बटन पर क्लिक करें।
- उपयोगकर्ता नाम और ईमेल की आईडी बनाकर रजिस्टर करें।
- अप्लाई के लॉगइन पेज पर जाएं।
- सभी निर्दशक को भरकरअप्लाई को पूरा करें, जैसे- क्रेडेंशियल, ईमेल पता, फोन नंबर, शिक्षा योग्यता और अन्य संपर्क।
- सिगनेचर , फोटोग्राफ और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन फीस दे और सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को प्रिन्ट रखे ।
जरुर पढ़े: Indian Air Force Officer कैसे बने पूरी जानकारी
प्रवेश पात्र
बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए जो भी स्टूडेंट ने अप्लाई कीया है उन उम्मेदवार के आवेदन पत्र की जाच की जाती है जो भी आवेदक का आवेदन पत्र सही होगा उन्हें ही प्रवेश पत्र एग्जाम की डेट 7 से 12 दिन पहले अधिकारिक वेबसाईट पर जारी किये जायेगे प्रवेश पत्र पोस्ट द्वारा नही दिए जाते है बिहार पुलिस कांस्टेबल में भर्ती प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए कुछ चरण है
- भर्ती संचालन निकेत अधिकारीक वेबसाईट पर जाए और डाऊनलोड करे एडमिट कार्ड लिंक
- आप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करेंगे, एक नया टैब खुलेगा।
- “अप्लाई संख्या / रोल नंबर”, “D.O.B / पासवर्ड” और “कैप्चा” वेबसाईट में दर्ज करे।
- निदर्श दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब प्रवेश पत्र के दस्तावेज खुलेगा।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड विकल्प करें और प्रिंट निकाले।
बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए लिखित एग्जाम में सफल हो
सभी आवेदक का ऑनलाइन आवेदन सही होगा उसके बाद लिखित एग्जाम का आयोजन किया जाएगा लिखित एग्जाम सिलेबस और एग्जाम पैर्टन हमारे इस आर्टिकल में निचे दिए गए है। और उसके बाद शारीरिक दक्षता टेस्ट आता है उसमे आप सफल हो शारीरिक दक्षता कि सारी जानकारी हमने ऊपर दी है।
Bihar Police Constable परीक्षा पैर्टन
लिखित एग्जाम का स्तर भर विधालय एग्जाम समिति के 12th क्लास के बाद का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ यानि ऑब्जेक्टिव प्रकार के होगे। कांस्टेबल की लिखित एग्जाम 100 मार्कस की होती है, और 2 घंटे का एक प्रश्न पत्र होता है लिखित एग्जाम पेपर में 100 संख्या के पार्ष्ण होगे प्रतेक सही उतर के लिए एक 1 मार्कस दिए जाते है।
Bihar Police Constable एग्जाम सिलेबस
बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित एग्जाम दो भागो में बाटा गया है पहले विभाग आपसे इन चार सब्जेक्ट से प्रश्न पीछे जाते है। हिंदी, अंग्रेजी, जनरल अवेरनेस , करंट अफेयर्स और दुसरे विभाग इन सब्जेक्ट से पूछे जाते है, मैथ्स,भौतिक, रसायन विज्ञानं, जिव विज्ञानं इतिहास, भूगोल, राजनीती, अर्थशास्त्र, इन 8 सब्जेक्ट में से किसी भी दो सुब्जेक्त को सिलेक्ट करना होगा और लिखित एग्जाम के दुसरे भाग में आपने जोभी सब्जेक्ट को सिलेक्ट किया है उन्ही दो सब्जेक्ट के प्रश्न के उतर देने होगे।
विभाग एक में आपसे 50 प्रश्न पूछे जाते है, और विभाग दो में आपको सिलेक्ट कीये हुए सब्जेक्ट में से प्रत्यक पेपर से 25 प्रश्न पूछे जाते है।
लिखित एग्जाम में 30 प्रतिशत से कम मार्कस प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने को नही मिलगा उस स्टूडेंट को एग्जाम से बाहर कर दिया जायेगा
जरुर पढ़े: आईपीएस अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी
बिहार पुलिस कांस्टेबल आवेदन फ़ीस (Bihar Police Constable Exam Application Fees)
- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदक को रूपये 450/- अप्लाई फीस होगी।
- एससी/एसटी के आवेदक को के लिए रूपये 112/- का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
बिहार पुलिस कांस्टेबल दस्तावेज की जाँच (Bihar Police Constable Document Verification)
शारीरिक टेस्ट देने के बाद दस्तावेज की जांच होती है आवेदक को सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट और आवेदक की एक पासपोट फोटो शारीरिक टेस्ट के दौरान ले जनि होगी अगर आवेदक समय मांगे डॉक्यूमेंट को नही दिखाने में असफल होता है, तो उस आवेदक को रिजेक्ट किया जाता है।
आवेदक को ये सभी निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने आवश्यक हैं।
- आवेदक 5-6 फोटो जरूर ले जाएं
- आवेदन पत्र की प्रिंट
- लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र
- शारीरिक परीक्षा प्रवेश पत्र
- ओरिजनल फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
- 10th क्लास प्रवेश पत्र, Result, और प्रमाण पत्र
- 10th क्लास प्रवेश पत्र, Result, और यदि आपके पास Inter का Original
- प्रमाण पत्र नहीं है तो आप Provisional Certificate भी ले के जा सकते हैं
- बिहार राज्य के स्थायी निवासी होनेसबंधित प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- अगर आवेदक एससी/एसटी से सबंध रखते हैं तो आवेदक जाती और आय प्रमाण-पत्र ले जाना होगा
बिहार पुलिस कांस्टेबल का वेतन (Bihar Police Constable Salary)
एक कांस्टेबल को मिलने वाली महीने की सैलरी बहुत सी बातों पर निर्भर होती है जैसे की पोस्टिंग का स्थान, पोस्टिंग किस जिले में हो रही है। बिहार पुलिस बल में एक सिपाही को total मिलने वाल सैलरी 25,000/- ₹ प्रति महीने से लेकर 29,000/- ₹ प्रति महीने तक हो सकती है। इसमें आवेदक का बेसिक पे 21700/- ₹ होता है और ग्रेड पे 2000/- ₹ होता है।
वेतन के अलावा सरकार के तरफ से आवेदक को कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होती है, और भत्ते भी दिए जाएंगे, जैसा की अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं।
Bihar Police Constable Promotions and Career Growth
बिहार पुलिस में पोस्टिं में आपके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या पर निर्भर करती है, यानि की जिस कांस्टेबल का अनुभव जितना ज्यादा होगा उसी को पहले प्र्मोशान किया जायेगा।
- पहला प्रमोशन : सीनियर कांस्टेबल (Senior Constable)
- दूसरा प्रमोशन : हेड कांस्टेबल (Head Constable)
- तीसरा प्रमोशन : असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस (Assistant Sub-Inspector of Police (ASI)
- चोथा प्रमोशन : सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector of Police (SI)
- पाचवा प्रमोशन : इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस (Inspector of Police)
- छठ्ठा प्रमोशन : डेप्युटी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (Deputy Superintendent of Police (DSP)
जरुर पढ़े: इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने?
Last Final Word:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल की जरिये आपको पता चल गाया होगा जैसे बिहार पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?, बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पात्रता मानदंड बिहार पुलिस कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता क्या है?, बिहार पुलिस कांस्टेबल उम्र सीमा क्या है?, बिहार पुलिस बनने की शारीरिक योग्यता क्या है?, बिहार पुलिस कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट बिहार पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया क्या है?, बिहार पुलिस कांस्टेबल का वेतन क्या है ? कैरियर से जुडी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।
दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान से जुड़ी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।
आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।