Bihar Postal Circle, इंडिया पोस्ट ने ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के रूप में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। बिहार के लोगो के लिए यह एक बहोत ही अच्छी तक है। Total 1940 जगह की अधिसूचना जारी की गयी है।
Bihar Post Office GDS Recruitment 2021 Notification
बिहार पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोल दिया है। उम्मीदवार अब बिहार जीडीएस भर्ती 2021 के लिए 30 जून से 14 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, RMS NB DIVISION, RMS C DIVISION, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, RMS U DIVISION, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, भोजपुर, गया, पटना, पटना साहिब, RMS PT DIVISION, रोहतास और वैशाली सहित बिहार के विभिन्न जिलों में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के लिए कुल 1940 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
Bihar Post Office GDS Recruitment 2021 Notification Overview
Notification | Bihar Post Office GDS Recruitment 2021: 1940 vacancies for GDS Posts |
Last Date of Submission | 14 July 2021 |
City | Muzaffarpur |
State | Bihar |
Country | India |
Organization | India Post |
Education Qualification | Secondary |
Bihar Post Office GDS Important Dates
- Starting date of Registration and fees payment – 27 April 2021 – 30 June 2021
- Last date of registration and fees payment: 14 July 2021
Bihar Post Office GDS Vacancy Details
GDS (Branch Post Master (BPM), Assistant Branch Post Master (ABPM) and Dak Sevak ) – 1940 Posts
- UR – 903
- EWS – 146
- OBC – 510
- PWD-A – 12
- PWD-B – 5
- PWD-C – 23
- PWD-DE – 2
- SC – 294
- ST – 45
Bihar Post Office GDS Salary:
Minimum TRCA for 4 Hours/Level 1 in TRCA Slab
BPM – Rs.12,000/-
ABPM/Dak Sevak – Rs. 10,000/-
Minimum TRCA for 5 Hours/Level-2 in TRCA Slab
BPM – Rs.14,500/-
ABPM/Dak Sevak – Rs. 12,000/-
Bihar Post Office GDS Eligibility Criteria
Bihar Post Office GDS Educational Qualification
- भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया हुआ) में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र ग्रामीण डाक सेवकों की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
- स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान
- उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित या भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार कम से कम 10 वीं कक्षा तक [अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में] स्थानीय भाषा का अध्ययन Compulsory होना चाहिए।
Bihar Post Office GDS Age Limit
18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं)
Bihar Post Office GDS Selection Procedure
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार स्वत: उत्पन्न मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
Bihar Post Office GDS Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को 14 जुलाई 2021 से पहले https://indiapost.gov.in के माध्यम से पोर्टल में Register करना आवश्यक है।
Bihar Post Office GDS Application Fee
UR/OBC/EWS Male/trans-man – Rs. 100/-
All female/trans-woman candidates, all SC/ST and all PwD – No Fee
Final Word:
दोस्तों हम आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार से जुडी जानकारीयाँ eBooks, Study Materials और Class Notes हर रोज Post करते है जिससे आप आसानी से आपकी आने वाली Competitive Exam की तैयारी कर सकते हे।
आपको यह जानकारिय अछी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। धन्यवाद्।