CDS Exam Syllabus

15 Min Read

नमस्कार दोस्तों ! इस आर्टिकल में हमने आपके लिए CDS Exam Syllabus का व्यापक भंडार (Extensive Stores) इकठा किया है। CDS की एग्जाम के लिए उम्मीदवार थल सेना, वायु सेना और जल सेना भारतीय के लिए एक मुख्य सुरक्षा के अभिन्न अंग है। UPSC हर साल में दो बार CDS की एग्जाम का आयोजन करता है। UPSC का मतलब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन होता है। CDS को पास करने के लिए सबसे पहले आपको लिखत परीक्षा को पास करनी जरुरी है, लिखित एग्जाम आप पास करलो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए शामिल होना होता हें।

CDS का फुल फॉर्म (CDS Full Form)

  • CDS का फुल फॉर्म Combined Defense Services होता है।
  • CDS का हिन्दी में फुल फॉर्म संयुक्त रक्षा सेवाएं होता है।

 CDS परीक्षा योग्यता (CDS Exam Eligibility)

CDS परीक्षा के लिए योग्यता आपको निम्नलिखित दी गई है।

पद का नामशैक्षिक योग्यताआयु सीमावैवाहिक स्थिति
भारतीय सैन्य एकेडमी (IMA)स्नातक या समकक्ष19 से 23अपर्णित
भारतीय नौसेना एकेडमी (INA)इंजीनियरिंग में स्नातक19 से 23अपर्णित
वायु सेना एकेडमी (AFA)10+2 में PCM के साथ स्नातक या इंजीनियरिंग में स्नातक19 से 24अपर्णित
अधिकारी प्रशिक्षण एकेडमी (OTA)स्नातक या समकक्ष19 से 24अपर्णित

CDS लिखित एग्जाम (CDS Written Exam) 

UPSC CDS की परीक्षा में उम्मीदवारों के ट्रेनिंग एकेडमी के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट होते है। भारतीय वायु सेना एकेडमी, भारतीय नोसेना एकेडमी और भारतीय सैन्य एकेडमी इन सभी परिक्षा के लिए आपको एक अतिरिक्त (Excessive) विषय के रूप में आरम्भित गणित होगा। आपको निचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

भारतीय अधिकारों के लिए ट्रेनिंग एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए।

विषयसमयावधिअधिकतम अंक
अंग्रेज़ी (English)2 घंटे100
सामान्य ज्ञान (Common Sense)2 घंटे100
कुल4 घंटे200

भारतीय सैन्य एकेडमी, भारतीय नोसेना एकेडमी और वायु सेना एकेडमी में एडमिशन ले ने के लिए।

विषयसमयावधिअधिकतम अंक
अंग्रेज़ी (English)2 घंटे100
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)2 घंटे100
 प्राथमिक गणित (Elementary Math) 2 घंटे 100
कुल6 घंटे 300

CDS की परीक्षा लडकिया दे सकती है?

हाँ, सीडीएस की परीक्षा के लिए लडकिया भी आवेदन कर सकती है

UPSC CDS Exam Syllabus (UPSC CDS Syllabus)

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • करंट अफेयर्स (Last 6 Month)
  • राजनीति विज्ञान (political Science)
  • भूगोल (Geography)
  • जीवविज्ञान (the biology)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • इतिहास (History)

UPSC CDS Exam Syllabus (UPSC CDS Syllabus)

अंग्रेजी (English)

  • मूल व्याकरण
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • कॉम्प्रिहेंशन सॉल्विंग
  • शब्दों का प्रतिस्थापन
  • एरर स्पॉटिंग
  • पैरा जंबल्स

UPSC CDS Exam Syllabus

अंक गणित (Numerology)

  • संख्या प्रणाली- प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, तर्कसंगत और वास्तविक (Actual) संख्या। मौलिक संचालन, जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल, दशमलव अंश।
  • एकात्मक विधि, समय और दूरी, समय और कार्य, प्रतिशत, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, अनुपात और अनुपात, भिन्नता के लिए आवेदन।
  • प्राथमिक संख्या सिद्धांत-डिवीजन एल्गोरिथ्म। अभाज्य और समग्र संख्या। 2, 3, 4, 5, 9 और 11. द्वारा विभाज्यता के परीक्षण गुणक और कारक।
  • फैक्टराइजेशन प्रमेय। H.C.F. और एल.सी.एम. यूक्लिडियन एल्गोरिथ्म। लघुगणक आधार 10, लघुगणक के नियम, लघुगणक तालिकाओं का उपयोग।

बीजगणित (Algebra)

  • दो अज्ञात-विश्लेषणात्मक और ग्राफिकल समाधानों में एक साथ रैखिक समीकरण। दो चर और उनके समाधान में एक साथ रैखिक असमानताएं।
  •  दो चर या दो चर या एक चर में द्विघात समीकरणों और उनके समाधानों में असमानता के कारण व्यावहारिक समस्याएं।
  • बुनियादी संचालन, सरल कारक, रेमेडर प्रमेय, एच.सी.एफ., एल.सी.एम., बहुपद का सिद्धांत, द्विघात समीकरणों का समाधान, इसके मूलों और गुणांक के बीच संबंध। (Only real roots to be considered)
  • भाषा और सेट नोटेशन, तर्कसंगत अभिव्यक्ति और सशर्त पहचान, सूचकांकों के नियम। (Language and set notation, Rational expressions and conditional identities, Rules of indices)

त्रिकोणमिति (Trigonometry)

  • Sine ×, Cosine ×, Tangent × When 0° < × < 90° Values Of Sin ×, Cos × And Tan ×, For × = 0°, 30°, 45°, 60° And 90° सरल त्रिकोणमितीय पहचान।
  • ऊंचाइयों और दूरियों के सरल मामले।
  • त्रिकोणमितीय टेबल का उपयोग।

ज्यामिति (Geometry)

रेखाएँ और कोण, समतल आकृतियाँ, प्रमेय संबंधी वगेरे

  • समांतर चतुर्भुज
  • आयत और वर्ग के कोणों
  • भुजाओं और विकर्णों के गुण
  • वृत्त और स्पर्शरेखा
  • अभिलंब सहित उसके गुण
  • लोकी
  • एक बिंदु पर कोणों के गुण
  • समांतर रेखाएं
  • त्रिभुज के आकार और कोण
  • त्रिभुजों का पत्राचार
  • समरूप त्रिभुज
  • माध्यिका और ऊंचाई की समानता

क्षेत्रमिति (Mensuration)

  • भूतल क्षेत्र और क्यूबॉइड्स की मात्रा, पार्श्व सतह और दाएं परिपत्र शंकु और सिलेंडरों की मात्रा, आंकड़ों के क्षेत्र जो इन आंकड़ों (फील्ड बुक), सतह क्षेत्र और गोले की मात्रा में विभाजित हो सकते हैं।
  • वर्गों, आयत, समांतर चतुर्भुज, त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्र।

सांख्यकी (Statistics)

सांख्यकी  डेटा का संग्रह और चित्रमय प्रतिनिधित्व आवृति बहुभुज, बार चार्ट, हिस्टोग्राम, सारणीकरण, चार्ट इत्यादि केन्द्रीय प्रवृति के उपाय है।

CDS एग्जाम शारीरिक मापदंड (CDS Exam Physical Criteria) 

CDS परीक्षा में विद्यार्थियों को शारीरिक परीक्षा में पास होना आवश्यक है, इसके मापदंड निम्नलिखित है।

  • विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सवस्थ जोना बहुत जरुरी है।
  • यदि स्टूडेंट के शरीर पर कोई टैटू पाया जाता है, तो उन्हें चयन प्रक्रिया से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। टैटू के मामले में जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को विशेष परिस्थितियों में अनुमति सिर्फ बांह की कलाई के भीतरी भागों पर दी जा सकती है।
  • यदि विद्यार्थियों वर्तमान या अतीत में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का ब्लड प्रेशर सामान्य होना चाहिए।
  • हर्निया जैसी बीमारी पाए जानें पर अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
  • अभ्यर्थी की नजर मानक के अनुसार 6/6 और रेटिना स्वस्थ होना चाहिए।
  • मानक के अनुसार विद्यार्थी स्पष्ट रूप से सुनाई देना चाहिए अर्थात 610 सेमी की दूरी पर प्रत्येक कान के साथ सुनने में सक्षम होना चाहिए।
  • विद्यार्थियों को यूरिन की जाँच के दौरान किसी प्रकार की विषमता पाए जानें पर चयन प्रक्रिया में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
  • अगर महिला विद्यार्थी SSB की परीक्षा के बाद कोई भी स्टेप में या फिर ट्रेनिंग के दोरान गर्भवती पाई जाती है तो उसे महिला को नियुक्त से वंचित कर दिया जाएगा और इस दोरान कोई भी खर्च हुआ हो उसकी वसूली उसे की जाएगी।

CDS परीक्षा की तैयारी कैसे करे? (Prepare for CDS Exam)

CDS परीक्षा में सफलता प्राप्त करने केलिए आपको प्रश्न के उतर को ठिकसे और ध्यान से एक निश्चित समय में देने के लिए आपको बेहतरीन अभ्यास करना होगा।

विद्यार्थी को पिछले साल के आयोजीत परीक्षा के प्रश्न पत्र को अवश्य हल करना चाहिए, ताकि आपको परीक्षा में पुछे जाने वाले प्रश्न की ठिकसे प्रेक्टिस हो जाये और आपको विषय में पूरी जानकारी मिल सके।

अगर आपका मुश्किल विषय सामान्य ज्ञान है तो आपको उसकी अधिक जानकारी के लिए 12 वीं तक NCERT पुस्तक का study करना होगा, इसके साथ आपको यह भी ध्यान में रख ना होगा की मुख्य घटना (Main Event) को ध्यान से पढना होगा जिससे आपका कोई भी प्रश्न गलत ना हो।

यह एग्जाम में इंग्लिश एक एसा विषय है, आप इस विषय के आधार पर एक बेहतरीन गुण का स्कोर बना सकते हो, आपको बता दे की इसलिए आपको इस दो विषय में अधिक ध्यान देना होगा जैसे की स्पॉटिंग एरर्स, सेंटेंस अरेंजमेंट।

एग्जाम में आपको अगर हंड्रेड परसेंट सफलता प्राप्त करने के लिए आपको पीछे वर्षो के पेपर की कट ऑफ की माहिती होनी बहुत जरुरी है, वह विद्यार्थी ऐसा करते है तो उसको अंदाजा हो जाएगा की सबसे सुरक्षित स्कोर क्या हो सकता है।

CDS SSB इंटरव्यू (CDS SSB Interview) 

SSB का इंटरव्यू पास करने के लिए उम्मीदवार को 80% मानसिक और 20% शारीरिक महेनत की जरुरत होती है। सिलेक्शन बोर्ड आप में QLQs मतलब ऑफिसर लाइक क्वालिटी की जांच परताल करते है। जिसके लिए सिपाही के लिए पर्याप्त वास्तविक और व्यक्तित्व की समस्या को हल करने की आपकी शैली और जीवन लक्ष्यों के प्रति आपके अभिवृत्ति (Attitude) को बेहतरीन परखा जाता है।

GTO (Group Testing Officer), SSB इंटरव्यू में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता हैं क्योंकि वह आपकी क्षमताओं का आंकलन करने के लिए पूरे 2 दिन लेता हैं। GTO टेस्टिंग में निम्नलिखित टास्कस होते हैं।

  • इसमें आपके ग्रुप को चर्चा के लिए दो टॉपिक्स दिए जायेंगे।
  • इस टेस्ट के 5 भाग होते हैं।
  • मॉडल की व्याख्या।
  • GTO द्वारा निर्देशों का व्याख्यान।
  • 5 मिनट की सेल्फ-रीडिंग।
  • अगले 10 मिनटो में आपको अपना प्लान लिखना होगा।
  • अंत में 20 मिनट में आपके ग्रुप को एक कॉमन प्लान बताना होगा।
  • Progressive Group Task (PGT)
  • PGT, एक खुले क्षेत्र में बनायी गयी बाधाओं का एक सेट होता हैं जिसमें टीम के सदस्यों को बताये गए नियमों का पालन करके प्रत्येक बाधा को पार करना होता हैं। इस टास्क का कठिनाई स्तर हर एक बाधा पर बढ़ता जाता हैं।

CDS ऑफिसर की पगार (CDS Officer Salary)

RANKLEVELPAY SCALE
LieutenantLevel 10Rs. 56,100-1,77,500
CaptainLevel 10BRs. 61,300-1,93,900
MajorLevel 11Rs. 69,400-2,07,200
Lt ColonelLevel 12ARs.1,21,200-2,12,400
ColonelLevel 13Rs. 1,30,600-2,15,900
BrigadierLevel 13ARs. 1,39,600-2,17,600
Major GeneralLevel 14Rs. 1,44,200-2,18,200
Lieutenant General HAG ScaleLevel 15Rs. 1,82,200-2,24,100
HAG+ScaleLevel 16Rs. 2,05,400 – 2,24,400
VCOAS/Army CDR/ Lieutenant General (NFSG)Level 17Rs. 2,25,000 (Fixed)
COASLevel 18Rs. 2,50,000 (Fixed)

CDS और NDA के बिच की भिन्नता (CDS And NDA Between Difference)

मानदंडNDACDS
आयु16.5-19.5 वर्ष19-25 वर्ष
पात्रताकेवल पुरुषपुरुष और महिलाएं
शैक्षिक योग्यता10+2स्नातक डिग्री
परीक्षा की योजनालिखित + एसएसबीलिखित + एसएसबी
परीक्षा की आवृत्तिदो बार / वर्षदो बार / वर्ष
प्रशिक्षण की अवधि4-4.5 वर्ष
NDA में 3 वर्ष और आईएमए में 1 वर्ष (आर्मी उम्मेदवार लिए)
NDA में 3 वर्ष और नेवल अकादमी में 1 वर्ष (नेवल उम्मेदवार के लिए)/
NDA में 3 वर्ष और एएफए हैदराबाद में 1 एवं 1/2 वर्ष (एएफ उम्मेदवार के लिए)
आईएमए कैडेट्स के लिए 18 माह
नेवी अधिकारियों के लिए 37 – 40 माह
एयर फ़ोर्स अधिकारियों के लिए 74 माह
प्रशिक्षण केंद्रराष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, पुणे

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून

भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला

भारतीय वायु सेना अकादेमी, हैदराबाद

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), सेना उम्मेदवार के लिए देहरादून

नौसेना उम्मेदवार के लिए भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला

वायु सेना के अधिकारियों के लिए भारतीय वायु सेना अकादमी, हैदराबाद

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई

डिग्रीसेना उम्मेदवार – बीएससी/बीएससी (कम्प्यूटर)/बीए/बीटेक डिग्री

नौसेना उम्मेदवार – बीटेक डिग्री

वायु सेना उम्मेदवार – बी.टेक डिग्री

आईएमए में सेना उम्मेदवार – ‘सैन्य और रक्षा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा

ओटीए चेन्नई – रक्षा प्रबंधन और सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

प्रशिक्षण के बाद दिया जाने वाला रैंकलेफ्टिनेंटलेफ्टिनेंट
प्रशिक्षण के दौरान स्टिपेंडरु.21,000/- प्रति माह (फिक्स्ड)रु.21,000/- प्रति माह (फिक्स्ड)
Last Final Word :

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की CDS Exam Syllabus की पूरी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे CDS क्या है?, CDS का फुल फॉर्म क्या है?, CDS के लिए क्वालिफिकेशन, CDS एग्जाम की एटेम्पट सीमा, CDS का एग्जाम किसके लिए आवश्यक है?, CDS के अंतर्गत आने वाले विभाग, CDS की पोस्ट और पगार, CDS में Reservation, CDS में विकलांग Candidate’s के लिए Permissible विकलांगता, CDS के लिए उम्र सीमा, CDS के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, CDS Exam Syllabus, CDS और NDA के बिच का ताफावत क्या है?, CDS SSB का इंटरव्यू, CDS ऑफिसर की पगार कितनी होगी?, 2021 में CDS के परीक्षा केंद्र जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment