CRPF भर्ती 2021: CRPF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका

4 Min Read

CRPF भर्ती 2021 : CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने AR, BSF, CRPF, ITBP और SSB में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जा सकते हैं और 13 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। CRPF भर्ती 2021 के लिए उम्मेदवार को किसी भी प्रकार की Exam नहीं देनी होगी क्योंकि CRPF भर्ती में उम्मेदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मेदवार एक बार ओफिसिअल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े।

Name of Post

Total Vacancies

Paramedical Cadre

2439

CRPF भर्ती 2021: Vacancy Details

सीआरपीएफ भर्ती 2021 ड्राइव के माध्यम से एआर, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के लिए कुल 2439 रिक्तियों को भरने की आवश्यकता है।

  • असम राइफल्स (AR) – 156 Post
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) – 365 Post
  • केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) – 1537 Post
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) – 130 Post
  • SSB – 251 Post
  • कुल Post – 2439 Post

पैरामेडिकल स्टाफ पोस्ट (Paramedical Staff Posts):

  • सिस्टर (Sister)
  • नायब / सूबेदार / स्टाफ नर्स (Naib / Subedar / Staff Nurse)
  • राइफलमैन (Rifleman)
  • प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant)
  • नर्सिंग सहयोगी (Nursing Assistant)
  • रेडिओग्राफर (Radiographer)
  • फ़िज़ियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist)
  • फार्मेसिस्ट (Pharmacist)
  • आहार विशेषज्ञ (Dietitian)
  • ब्लड बैंक टेक (Blood Bank Tech)
  • प्रयोगशाला तकनीशियन (Lab Technician)
  • ईसीजी तकनीशियन (ECG Technician)
  • दंत तकनीशियन (Dental Technician)
  • ड्रेसर (Dresser)
  • लिनन कीपर (Linen Keeper)
  • पोस्ट मोर्टम (Post-mortem)

उम्मीदवारों को मूल और प्रासंगिक दस्तावेजों की फोटो कॉपी (सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र / पीपीओ, डिग्री, आयु प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र आदि) आवेदन सादे कागज में लाने चाहिए, जिसमें आवेदन किए गए पद का नाम और 3 पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ हो। ज्वाइन करने के बाद उम्मेदवार का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।

CRPF भर्ती 2021: Eligibility Criteria

सेवानिवृत्त सीएपीएफ और पूर्व सशस्त्र बल कर्मी अनुबंध के आधार पर विभिन्न सीएपीएफ अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ इस पदों के लिए पात्र हैं। पैरामेडिकल स्टाफ पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

CRPF भर्ती 2021: Age Limit

CRPF भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मेदवार की अधिकतम आयु सीमा ६२ वर्ष होनि चाहिए। CRPF भर्ती में Age की गणना 1st August, 2021 के आधार पर की जाएगी।

CRPF भर्ती 2021: आवेदन कैसे करें?

सीआरपीएफ भर्ती 2021 के माध्यम से पैरामेडिकल स्टाफ पदों में रुचि रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं और आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें। उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों (सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र / पीपीओ, डिग्री आयु प्रमाण, अनुभव, आदि) के साथ सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे। उम्मीदवार 13 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

CRPF भर्ती 2021: Important Dates

  • Walk in Interview : 13th September से 15th September 2021
Last Final Word:

दोस्तों हम आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार से जुडी जानकारीयाँ eBooks, Study Materials और Class Notes हर रोज Post करते है जिससे आप आसानी से आपकी आने वाली Competitive Exam की तैयारी कर सकते हे।

आपको यह जानकारिय अछी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। धन्यवाद्।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment