कस्टम ऑफिसर कैसे बने?

12 Min Read

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको कस्टम अधिकारी बनने की जानकारी देंगे। कई स्टूडेंट चाहते है की वे एक कस्टम ऑफिसर बने। तो इसके लिए कड़ी मेहनत लगती है और उसके बाद ही सफलता प्राप्त हो सकती है अन्य नौकरी की तुलना में कस्टम ऑफिसर बनना बहुत ही मुश्किल कार्य है। यह पोस्ट बहुत ही बड़ी और जिम्मेदारी वाली है इस पोस्ट के लिए उन्ही लोगो का चयन किया जाता है जो वास्तविक में इस पद के योग्य हो सकते है। कस्टम अधिकारी बनना बड़े गर्व की बात है। आप कस्टम अधिकारी बनके देश की सेवा कर सकते है कस्टम अधिकारी वह होता है जो यह सुनिश्चित करता है की देश के बाहर कही माल की तस्करी तो नही हो रही है जिस पर कस्टम द्वारा रोक लगाई जा सकती है अगर आप भी एक अच्छा कस्टम ऑफिसर बनना चाहते है तो आपके पास इस पोस्ट की पूरी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है जैसे की कस्टम विभाग क्या है?, कस्टम अधिकारी क्या होता है?, कस्टम अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता है?, कस्टम अधिकारी कैसे बने?, कस्टम अधिकारी के कार्य क्या होते है?, कस्टम अधिकारी नौकरी, कस्टम विभाग सैलरी इन सभी की जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरुर पढिएगा।

जरुर पढ़े: कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी

कस्टम विभाग क्या है? (What is Customs Department)

CUSTOM डिपार्टमेंट का काम होता है की आयात और नियात से आने वाली चीजो पर नियंत्रण रखे और प्रतिबधिंत वस्तुओ की जाँच करना होता है कस्टम की ड्यूटी भारतीय सीमा अधिनियम के तहत सन 1962 की लागु की गई थी यह एक तरह का कर होता है जो हमारे देश में होने वाले माल के आयात और निकास पर वसूल किया जाता है। आप समज सकते है की गवर्मेंट को इससे कही फायदा होता है आप की जानकारी के लिए बता दे की सरकार के पास रेवन्यू टेक्स से 17-18% टेक्स रेवेनुए कस्टम ड्यूटी से ही प्राप्त होता है। जिससे आप समज गए होंगे की सरकार को इससे कितना लाभ हो सकता है इसके अलावा सरकार को एक और फायदा कस्टम डिपार्टमेंट से गैर क़ानूनी इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट पर मिलता है जो कस्टम अधिकारी के द्वारा वसूल किया जाता है। कस्टम विभाग वह होता है जो सामानों के आयात-निकास पर कस्टम ड्यूटी मतलब की कर वसूल का कार्य करती है इसके अलावा यह प्रतिबंधित वस्तुओ के प्रवेश की जाँच भी करती है। कस्टम आफिसर का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है।

कस्टम अधिकारी क्या होता है ? (What is Custom Officer)

कस्टम अधिकारी वह होता है जो आपके अधिरिक्त दायरे में आने वाले सभी सामान की जाँच करता है। इस का सबसे मुख्य कार्य होता है, किसी भी माल के आयात और निकास पर नजर रखना होता है की कही किसी माल की तस्करी तो नही हो रही है या प्रतिबंधित माल का आयात और निकास तो नही किया जा रहा है। इसके अलावा तस्करी करने वाले लोगो की जाँच पड़ताल कर उन्हें गिरफ्तार करवाना भी कस्टम अधिकारी का काम होता है।

जरुर पढ़े: पत्रकार कैसे बने पूरी जानकारी

कस्टम अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता है? (What is the Qualification to become an Custom Officer)

कस्टम अधिकारी बनने के लिए कुछ योग्यता होनी जरुरी है जो आप में होनी चाहिए :

शैक्षिक योग्यता (Custom Officer Education Qualification)

अगर आप एक कस्टम ऑफिसर बनना चाह्ते है तो इस के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 55% मार्कस के साथ बैचलर ऑफ़ की डिग्री पास होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा (AGE LIMIT)

कस्टम अधिकारी बनने के लिए उम्मेदवारो की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा सरकार के नियमो के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में कुछ साल की छुट दी गई है।

फिजिकल एबिलिटी

कस्टम अधिकारी बनने के लिए उम्मेदवार की शारीरिक योग्यता निचे दीगई है।
हाइट = 157.5CM
चेस्ट = 81 CM

इस सारी योग्यता के अलावा भी आपके पास कुछ आवश्यक गुण होने चाहिए जो कस्टम ऑफिसर बनने के लिए जरुरी होते है

  • आपके पास इंडिया का नागरिकत्व होना चाहिए।
  • आपके पास किसी भी एक व्हीकल का लाइसेंस होना जरुरी है।
  • आपमें किसी भी तरीके की नशे की लत नही होनी चाहिए।
  • रिलाएबल ट्रांसपोर्टेशन होना आवश्यक है।
  • आप जिस भी कम्युनिटी के साथ काम कर रहे है उनसे आपके संवाद और व्यवहार अच्छे होने चाहिए और उनके साथ आप सहयोग करे।
  • आपको रेडियो और टेलीफोन को ऑपरेट करने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

जरुर पढ़े: कंपनी सचिव (सीएस) कैसे बने?

कस्टम अधिकारी कैसे बने? (How to become Custom Officer in Hindi)

कस्टम ऑफिसर बनने के लिए सरकार द्वारा एग्जाम का आयोजन किया जाता है और इस एग्जाम में आपको सफलता प्राप्त करनी होगी जो उम्मेदवार कस्टम अधिकारी बनना चाह्ते है उन्हें सबसे पहले सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई करना पड़ता है या यूपीएससी एग्जाम यानि लोक सेवा संध द्वारा आयोजित की जाती है इस एग्जाम के 3 चरण होते है।

सिविल सेवा योग्यता टेस्ट (सीसैट) : सिविल सेवा योग्यता टेस्ट के दो प्रश्न पेपर होते है प्रत्यक पेपर में 200 मार्कस के वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पूछे जाते है।

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न :

पेपर – I (200 अंक) अवधि: – दो घंटे

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय और विश्व भूगोल
  • भारतीय और राजनीति शासन
  • अर्थशास्त्र और सामाजिक विकास
  • सामान्य मुद्दे
  • सामान्य विज्ञान

पेपर – II (200 अंक) अवधि: – दो घंटे

  • समझ
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या का समाधान
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • बेसिक न्यूमेरसी
  • आंकड़ा निर्वचन
  • अंग्रेजी भाषा समझ कौशल

जरुर पढ़े: Income Tax Officer कैसे बने पूरी जानकारी

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा

उम्मीदवार सिविल सेवा योग्यता टेस्ट की एग्जाम को सफल करने के बाद सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा यह एग्जाम सबसे कठिन होती है इसके लिए आपको बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है। सिविल सेवा एग्जाम में 9 पेपर होते है।

मुख्य परीक्षा पैटर्न :

  • पेपर – I भारतीय भाषाओं में से एक
  • पेपर – II अंग्रेजी
  • पेपर – III निबंध
  • पेपर – IV और V सामान्य अध्ययन
  • पेपर – VI – IX कोई दो वैकल्पिक विषय

विकल्प विषय (यूपीएससी मुख्य) :

  • कृषि
  • पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान
  • मनुष्य जाति का विज्ञान
  • बॉटनी
  • रसायन शास्त्र
  • असैनिक अभियंत्रण
  • वाणिज्य और लेखा
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • भूगर्भशास्त्र
  • भारतीय इतिहास
  • प्रबंध
  • गणित
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • चिकित्सा विज्ञान
  • दर्शन
  • भौतिक विज्ञान
  • राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
  • मनोविज्ञान
  • समाज शास्त्र
  • सांख्यिकी
  • प्राणि विज्ञान

व्यक्तित्व परीक्षण

अगर आप सिविल सेवा की मुख्य एग्जाम में सफल हो गए उसके बाद आपको पर्सनालिटी टेस्ट यानि की व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। तो इस तरह से आपने जाना की कस्टम अधिकारी इन सभी एग्जाम में सफल होने के बाद बन सकते है।

कस्टम अधिकारी के कार्य क्या होते है? (What are the Duties of a Custom Officer)

  • कस्टम अधिकारी कस्टम विभाग के द्वारा नियुक्त किया गया है, कस्टम अधिकारी पोर्ट और एयरपोर्ट्स पर देखने को मिलते है।
  • जो भी माल सामान बहार से आता है उसकी अच्छे से जाच करना और उसमे ऐसी कोई वस्तु तो नही है जिसे किसी को भी नुकसान हो और जो संदेहजनक व्यक्ति होते है उसे प्रश्न पूछे जाते है।
  • तस्करी वाले सामान की तलाश करना और वह सामान जिसका है उस व्यक्ति को खोजना और उसे गिरफ्तार करना।
  • इम्पोर्ट किये जाने वाले सामान से सबंधित डॉक्यूमेंट की जांच करना।
  • नशे की तस्करी करने वाले और जिस पर केस चल रहा है उनका पता लगाना।
  • जानवर और पक्षीओ की विलुप्त प्रजातियों के दुनिया भरमे हो रहे अवैधिक व्यपार को रोकना और उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करना।
  • अवैधिक सामान की आयात निकास पर रोक लगाना।

जरुर पढ़े: बैंक कैशियर कैसे बने?

कस्टम अधिकारी नौकरी (Custom Officer Job)

तो कस्टम विभाग में काम करने के लिए आप नौकरी के लिए प्रयास कर सकते है आप इंटरनेट में भी कस्टम विभाग की वैकेंसी देख सकते है।

  • कस्टम इंस्पेक्टर
  • कर सहायक (custom inspector)
  • सहायक आयुक्त (tax assistant)
  • निवारक अधिकारी (preventive officer)
  • सीमा शुल्क निकासी अधिकारी (custom clearance officer)
  • मामला प्रसंस्करण अधिकारी (case processing officer)
  • वाणिज्यिक कार्यकारी / अधिकारी (commercial executive/officer)
  • आयात कार्यकारी (import executive)

तो कस्टम विभाग में काम करने के लिए आप इन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है आप इंटरनेट पर ऑनलाइन कस्टम विभाग वैकेंसी देख सकते है।

कस्टम अधिकारी सैलरी (Custom Officer salary)

कस्टम अधिकारी की भी विभिन्न रेंक होती है जिसके अनुसार कस्टम अधिकारी का वेतन होता है। अगर देखा जाये तो कस्टम अधिकारी पोस्ट पर कार्यरत अधिकारी को 25,000 हजार से लेकर 42,000 हजार तक प्रति महीने वेतन मिलता है। इसके साथ ही कही तरह का लाभ मिलता है जो कस्टम अधिकारी (Custom Officer) को प्राप्त होता है।

  • हॉउस रेंट भत्ता (House Rent Allowance)
  • यात्रा भत्ता (Travel Allowance)
  • पेन्शन (Pension)
  • प्रोफेशनल टेक्स (Professional tax)
  • कर्मचारी जीवन बिमा (Employee Life Insurance)
  • महालाभ भत्ता (Dearness Allowance)
  • केन्द्रीय सरकारी स्वास्थ्य बिमा (Central Government Health Insurance)

जरुर पढ़े: Chartered Accountant (CA) कैसे बने पूरी जानकारी

Last Final Word :

दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल की जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे की कस्टम अधिकारी विभाग क्या है?, कस्टम अधिकारी क्या होता है?, कस्टम अधिकारी बनने के लिए योग्यता क्या है?, कस्टम अधिकारी कैसे बने ? कस्टम ऑफिसर के कार्य, कस्टम अधिकारी नौकरी, कस्टम विभाग सैलरी कैरियर से जुडी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान  से जुड़ी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment