डी फार्मा क्या है पूरी जानकारी

13 Min Read

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की डी फार्मा क्या है और साथ ही में हम बात करेंगे डी फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी में पूरी जानकारी के साथ। डी फार्मा कोर्स उन सभी छात्रो के लिए एक अच्च्छा विकल्प है जो फार्मेसी में अपना करियर बनाना चाहते है। आज कल बहोत सारे छात्रों का सपना होता है की वह मेडिसिन से रिलेटेड कोर्स में पढाई करे। अगर आपका भी सपना है की आप भी मेडिसिन से रिलेटेड कोर्स में पढाई करे तो आपके लिए डी फार्मा एक बहोत ही अच्छा विकल्प है। तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे की, डी फार्मा क्या है, डी फार्मा का फुलफोर्म, डी फार्मा के फायदे, डी फार्मा के स्कोप, डी फार्मा की योग्यता, डी फार्मा सिलेबस,  डी फार्मा कोर्स कैसे करे, डी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होती है, डी फार्मा कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है, डी फार्मा कोर्स करने के बाद जॉब कहा मिलती है, डी फार्मा कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है, आदि।

डी फार्मा का फुलफोर्म (Full Form of D. Pharma)

डी फार्मा का फुलफोर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी है।

जरुर पढ़े: डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े

डी फार्मा क्या है? (What इस D pharma)

डी फार्मा फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स है जिसमे उम्मेदवारो को दवाओ से जुडी जानकारी दी जाती है। खासकर इस कोर्स में छात्रो को यह समजाया जाता है की दवा कैसे बनती है, दवा के डोज क्या क्या होते है, दवाओ की मार्केटिंग कैसे करते है, दवा को स्टोर करके कैसे रखा जाता है इसके अलावा फार्मेसी से सम्बंधित सॉफ्टवेयर का ज्ञान भी दिया जाता है।

D Pharma course में दवाओ की पूर्ण जानकारी दियी जाती है। दवा बनाने की और उसे कैसे बेचते है यह भी जानकारी डी फार्मा कोर्स में दी जाती है। यह तक की इस कोर्स में यह भी समजाया जाता है की दवाओ की मार्केटिंग कैसे करते है और उसे ग्राहक को कैसे बेचते है। डी फार्मा कोर्स 2 साल का होता है। फार्मास्युटिकल साइंस का एक बहोत जरुरी हिस्सा है।

डी फार्मा के फायदे (Benefits of  D pharma)

डी फार्मा के फायदे निचे दर्शाए गए है :

  • डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप मेडिकल स्टोर खोल सकते है या मेडिकल एजेंसी का भी प्रारंभ कर सकते है।
  • किसी भी अस्पताल में जॉब पा सकते है।
  • फार्मासिस्ट कंपनी में जॉब मिल सकती है।
  • प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए आवेदन कर सकते है।
  • साइंटिफिक ऑफिसर भी बन सकते है।

जरुर पढ़े: पीएचडी क्या है? कैसे करे पूरी जानकारी

डी फार्मा के स्कोप (Scope of D Pharma)

आधुनिक युग में डी फार्मा कोर्स के द्वारा फार्मेसी फिल्ड में बहोत ही अच्छा करियर बना सकते है। मार्केट में डी फार्मा कोर्स के छात्रो की बहोत डिमांड होती है। डी फार्मा में एक या दो नहीं परन्तु ढेर सारे करियर के ऑप्शन है। फार्मेसी के फिल्ड में हर दिन नयी दवाओ का अविष्कार हो रहा है। इसी वजह से पिछले कुछ सालों से फार्मेसी एक्सपर्ट, मेडिसिन रिसर्च और मेडिसिन बिज़नस में बहोत ही महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान कर रहे है। सबसे अच्छी बात तो यह है की डिप्लोमा इन फार्मेसी करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है।

फार्मेसी फिल्ड में आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रो में जॉब का मौका मिल सकता है। फार्मासिस्ट के तौर पर आपको मेडिकल स्टोर, अस्पताल,नर्सिंग होम, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा डी फार्मा कोर्स के बाद आप मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है। या फिर आपकी मर्जी हो तो मेडिकल एजेंसी का भी प्रारंभ कर सकते है। समय – समय पर सरकारी क्षेत्र में डी फार्मा के छात्र के लिए जॉब के अवसर आते रहते है। आप इनमे अप्लाई करके सरकारी नौकरी भी कर सकते है।

डी फार्मा की योग्यता (D Pharma Eligibility)

डी फार्मा कोर्स करने के लिए निचे दियी गयी योग्यताएं जरुरी हे :

  • आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए और उसे 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स आवश्यक होने चाहिए।
  • आपके पास 12वीं कक्षा पास के सारे सर्टिफिकेट होना जरुरी है।
  • यदि आप 12वीं में गणित या फिर बायोलॉजी लेकर पढ़े है तो आप इस कोर्स को करने के योग्य है।

डी फार्मा सिलेबस (D Pharma Syllabus)

वर्ष I के विवरण के साथ अध्ययन के विषय नीचे दिए गए हैं :

TopicsDescription
Pharmaceutics IIntroduction to different dosage forms
Metrology
Packaging of pharmaceuticals
Size separation by Shifting
Clarification and Filtration
Pharmaceutical Chemistry 1Acids, Bases and Buffers
Antioxidants
Gastrointestinal Agents
Topical Agents
Dental Products
Definition, History and Scope
Pharmaceutical Aids
Various systems Classification of Drugs and Natural Origin
Adulteration and drug evaluation
Biochemistry Clinical PathologyIntroduction to Biochemistry
Carbohydrates
Lipids
Vitamins
Enzymes
Therapeutics
Human Anatomy PhysiologyScope of Anatomy and Physiology
Elementary Tissues
Skeletal Systems
Cardiovascular Systems
Respiratory Systems
Muscular Systems
Health Education Community PharmacyConcept of Health
Nutrition and Health
First Aid
Environment and Health
Fundamental Principles of Microbiology
Communicable Diseases

जरुर पढ़े: 12th क्लास के बाद क्या करे पूरी जानकारी अवस्य पढ़े

वर्ष II के विवरण के साथ अध्ययन के विषय नीचे दिए गए हैं:

TopicDescription
Pharmaceutics 2Reading and Understanding Prescriptions
Study of Various types of Incompatibilities
Posology
Dispensed Medications
Types of Powders
Lipids and Dosage forms
Pharmaceutical Chemistry 2Introduction to Nomenclature of Organic Chemical Systems
Antiseptics and Disinfectants
Antileprotic Drugs
Antibiotics
Hypnotics
Pharmacology and ToxicologyIntroduction to Pharmacology
Scope of Pharmacology
Drugs: Their Advantages and Disadvantages
General Mechanism of Drug Action
Drugs acting on the Central Nervous System
Pharmaceutical JurisprudenceOrigin and Nature of Pharmaceutical Legislation in India
Principles and Significance of Professional Ethics
Pharmacy Act, 1948
The Drugs and Cosmetics Act, 1940
The Drugs and Magic Remedies Act, 1954
Drug Store Business ManagementIntroduction
Drug House Management
Sales
Recruitment and Training
Banking and Finance
Introduction to Accounting
Hospital Clinical PharmacyDefinition, Function and Classification of Hospitals
Hospital Pharmacy
The Drug Distribution System in the Hospital
Manufacturing
Drug Information Service
Introduction to Clinical Pharmacy
Modern Dispensing Aspects

डी फार्मा कोर्स कैसे करें? (How To Do D Pharma Course)

डी फार्मा कोर्स करने के लिए दो प्रकार है : 1. अगर आप सरकारी कॉलेजों से डी फार्मा कोर्स करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी। 2. अगर आप प्राइवेट कॉलेज से डी फार्मा का कोर्स करना चाहते है तो आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिये भी एडमिशन ले सकते है क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम मान्य नहीं है।

डी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होती है? (D Pharma Course Fees)

डी फार्मा कोर्स में सरकारी कॉलेज की फीस अंदाजे से 10,000 से 20,000 rs. प्रति वर्ष होती है। और प्राइवेट कॉलेजों में 50,000 से 1,00,000 rs. प्रति वर्ष फीस होती है। डी फार्मा कोर्स की फीस हर साल घटती और बढती रहती है तो किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज की फीस के बारे में अच्छे से जानकारी लेकर ही एडमिशन लें।

डी फार्मा कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?

डी फार्मा कोर्स में विशेषकर दवाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दियी जाती है। डी फार्मा कोर्स में सिखाया जाता है की दवा कैसे बनती है, उन दवाओं के डोज़ क्या क्या है, दवाओं को स्टोर करके कैसे रखते है, दवाओं की मार्केटिंग कैसे करते है आदि के बारे में डी फार्मा कोर्स में छात्रों को पढाया और सिखाया जाता है ताकि वह आगे जाकर फार्मेसी के फिल्ड में अपना योगदान कर सके और सफल career बना सके।

जरुर पढ़े: फैशन डिजाइनर कैसे बने

 डी फार्मा कोर्स करने के बाद जॉब कहा मिलती है?

डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप फार्मासिस्ट की नौकरी कर सकते है। फार्मेसी की फिल्ड में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट जॉब की वैकेंसी निकलती रहती है जिसमे आप आवेदन करके नौकरी पा सकते है या फिर आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है। या फिर आप मेडिसिन एजेंसी की भी शुरुआत कर सकते है।

डी फार्मा कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (Salary of D Pharma)

बहोत सरे लोगो का एक ही सवाल रहता है की D pharma course कर लेने के बाद हमे कितनी सैलरी मिलेगी तो इस सवाल का जवाब है की आप अगर प्राइवेट अस्पताल में जॉब करते है तो आपको शुरुआत में 15,000 से 20,000 तक की सैलरी आसानी से मिल सकती है और अगर आप सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी करते है तो आपको 20,000 से 30,000 rs. के आसपास सैलरी मिल सकती है। सैलरी अक्सर आपके अनुभव के हिसाब से कम ज्यादा होती रहती है।

और यदि आप कही जॉब करना नहीं चाहते तो  आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर या फिर फार्मेसी एजेंसी खोलकर आप इसमें लाखो की इनकम कमा सकते है।

जरुर पढ़े: जानिए मानव शरीर से जुड़े 100 रोचक तथ्य

Last Final Words :

दोस्तों, हम उम्मीद करते हे की डी फार्मा क्या है की पूरी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जेसे की डी फार्मा का फुलफोर्म, डी फार्मा क्या है, डी फार्मा के फायदे, डी फार्मा के स्कोप, डी फार्मा की योग्यता, डी.फार्मा सिलेबस, डी फार्मा कोर्स कैसे करें, डी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होती है, डी फार्मा कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है, डी फार्मा कोर्स करने के बाद जॉब कहा मिलती है, डी फार्मा कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment