दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?

24 Min Read

नमस्कार दोस्तो! हम आज आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने के बारे में जानकारी देंगे। दिल्ली पुलिस बनने का सपना तो हर किसी का होता है जो कांस्टेबल या इंस्पेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते है उन्हें देश की राजधानी दिल्ली में नौकरी करने का अवसर मिलता है जहा पर देश के सभी मंत्रालय और देश को चलाने वाले संसद है दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग और दिल्ली पुलिस द्वारा किया जाता है। यह एग्जाम बहुत कठिन होता है इस में बहुत मेहनत की आवश्यकता है अगर आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना है तो इस की पूरी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है तो चलिए जानते है की दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?

Contents
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? (How to Become a Delhi Police Constable)दिल्ली पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण बिंदुदिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने किए उम्र सीमा क्या है? (Age Limit for Delhi Police Constable)दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए  योग्यता क्या है? (Qualification for Delhi Police Constable)दिल्ली पुलिस कांस्टेबल लिखित पाठ्यक्रम (Delhi Police Constable Written Syllabus)दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम (Delhi Police Constable Syllabus)हिंदी : Hindiदिल्ली पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्टदिल्ली पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे?दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परिक्षा की अप्लाई फीस क्या है?दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कोन अप्लाई कर सकता है?क्या परीक्षा सेंटर दिल्ली में होगा?दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी क्या है?Last Final word 

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? (How to Become a Delhi Police Constable)

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम में सफल होना होगा, यह एग्जाम एसएससी द्वारा आयोजित होती है जिनमे जनरल कांस्टेबल, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड एवं अन्य पोस्ट की आवश्यकता होती है दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना निकाय की अधिकारिक वेबसाईट पर जारी की जाती है आवेदन का सिलेक्शन ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित एग्जाम सीबीटी फिजिकल एग्जाम मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदक को ओनलाइन कम्प्यूटर आधारित एग्जाम के लिए सफलता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम मार्कस प्राप्त करने होगे। और उन्हें बाद में फिजिकल और सवास्थय से सबंधित टेस्ट देने होंगे। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम के लिए कुछ योग्यता तेय की गई है वे योग्यता आपके अंदर होनी चाहिए अगर वे योग्यता नही है तो आपका अप्लाई फॉर्म रद्द किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण बिंदु

भर्ती पद नामदिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) (पुरुष और महिला)
संचालन निकायकर्मचारी चयन आयोग (SSC) और दिल्ली पुलिस विभाग
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय
नौकरी करने का स्थानदिल्ली
भर्ती की आवृत्तिरिक्ति आधारित
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
परीक्षा का माध्यमहिंदी और अंग्रेजी
 

चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • शारीरिक धीरज परीक्षण
  • शारीरिक मापन परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षण
ऑनलाइन आवेदन वेबसाइटssc.nic.in
आधिकारिक वेबसाइटdelhipolice.nic.in

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने किए उम्र सीमा क्या है? (Age Limit for Delhi Police Constable)

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती होने के लिए उम्मेदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष के बिच में होनी चाहिए। और कुछ नियम के मुताबित कांस्टेबल की भर्ती में छुट दी गई है।

श्रेणी अधिकतम आयु में छूट
एससी / एसटी5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
खिलाड़ी5 वर्ष
खिलाड़ी (एससी / एसटी)10 साल
दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवार (यूआर)40 साल तक
दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवार (ओबीसी)43 साल तक
दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवार (एसएससी / एसटी)45 साल तक
सेवारत सेवानिवृत्त या मृतक दिल्ली पुलिस कर्मियों की बेटियां29 साल तक
भूतपूर्व सैनिक (यूआर / ईडब्ल्यूएस)03 साल
भूतपूर्व सैनिक (ओबीसी)06 वर्ष (3 वर्ष + 3 वर्ष)
पूर्व सैनिक (एसएससी / एसटी)08 वर्ष (3 वर्ष + 5 वर्ष)
विधवा, तलाकशुदा और न्यायिक रूप से अलग हो चुकी महिलाएं जिन्होंने दोबारा शादी नहीं की है5 वर्ष

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए  योग्यता क्या है? (Qualification for Delhi Police Constable)

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता (Education Qualification for Delhi Police Constable)

  • जो भी स्टूडेंट दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते है उन उम्मेदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 12th क्लास में पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • केवल दिल्ली पुलिस के बैंडमैन, बूगलर, घुड़सवार, कांस्टेबल, ड्राइवर, राइडर्स आदि
  • दिल्ली पोलिसे के सेवारत, मुर्तक, सेवानिवृत पुलिस कर्मियों और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के बेटा या बेटी है और वह 11th पास है तो भी यह आवेदन कर सकते है

ड्राइविंग लाइसेन्स होना जरुरी है

  • दिल्ली पुलिस में Constable बनने के लिए ऊपर बताई हुई शैक्षिक योग्यता के अलावा आपके पास LMV (मोटरसाइकिल और कार) चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (D/L) होना बहुत ही जरुरी है
  • यह योग्यता सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है, महिला आवेदक को डाइविंग लाइसेन्स की कोई जरुरत नहीं है
  • अप्लाई  करने के समय ड्राइविंग लाइसेन्स जरुरी नहीं है। पर आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें की Physical Measurement and Endurance Test (PM& ET) के समय तक आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस  मौजूद होना चाहिए
  • अगर आप ऊपर बताये हुए सभी योग्यता  को पूरा कर लेते हैं तो आपका आवेदन मंजूर कर लिया जायेगा जिसके बाद आप Delhi Police Recruitment Board द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में बैठ सकते हैं

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल लिखित पाठ्यक्रम (Delhi Police Constable Written Syllabus)

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम कम्प्यूटर आधारित है जिसे ऑनलाइन आयोजित किया जाता है, दिल्ली पुलिस डिपार्टमें के प्रश्न पत्र को 4 विभागों  में विभाजित किया गया है  और 4 विभाग में पूछे जाने वाले प्रश्न विभिन्न होगे। हर एक प्रश्न में 4 विकल्प दिए जाते है इन प्रश्न पत्र की कुल संख्या 100 होती है।

परीक्षा में पूछे जाने वाले 4 विभाग के प्रश्न जो निम्लिखित है:

  1. सेक्शन -ऐ: रीजनिंग /तार्किक
  2. सेक्शन -बी: जनरल नोलेज एंड करंट अफेयर्स
  3. सेक्शन -सी: संख्यात्मक योग्यता
  4. सेक्शन -डी: कम्प्यूटर फंडामेंटल्स यानि कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान
SSC Delhi Police Constable 2020 परीक्षा पैटर्न
सब्जेक्टप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधिसमय
पार्ट-A: जनरल नॉलेज/ करेंट अफेयर्स50/ 5090 Minutes
पार्ट-B: रीजनिंग25/ 25
Part-C: न्यूमेरिकल एबिलिटी15/ 15
Part-D: कंप्यूटर फंडामेंटल, MS एक्सेल, MS वर्ड, कम्युनिकेशन, इन्टरनेट, WWW एवं Web ब्राउज़र etc.10/10
कुल100/ 100

इस एग्जाम को पूरी करने के लिए आपको 90 मिनिट का समय दिया जाता है प्रश्न पत्र के सभी भाग ऐ,बी,सी और डी अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषाओ में आयोजित किया जाता है, आवेदन इन दोनों भाषा में से किसी एक का चयन कर सकते है

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम (Delhi Police Constable Syllabus)

हिंदी : Hindi

  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ

अंग्रेजी : General English

  • शब्दावली
  • खाली जगह भरे
  • व्याकरण
  • विलोम शब्द
  • समानार्थक शब्द
  • गलतियों का सुधार
  • अनदेखी मार्ग
  • मुहावरे
  • वाक्यांश
  • एक शब्द मे उत्तर
  • वाक्य की बनावट

गणित : Mathematics

  • संख्या प्रणाली
  • युगो पर समस्या
  • डाटा पर्याप्त
  • सरलीकरण
  • समय और कार्य
  • लाभ और हानि
  • अंश और दशमलव
  • प्रतिशत
  • लघुत्तम समावर्तक
  • महत्तम समावर्तक
  • समय और दुरी
  • औसत
  • मिश्रण और आरोप
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • डाटा व्याख्या
  • इत्यादि

तार्किक : Reasoning

  • उपमा
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • विरचुल मेमोरी
  • समस्या का हल
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • रिश्ता अवधारणा
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • अंकगणितीय तर्क
  • वक्तव्य निष्कर्ष
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
  • आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
  • तार्किक विचार (Logical Reasoning)डे
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • जड़ें (Roots )
  • औसत (Average )
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि आदि ( Profit & loss etc)
  • घड़ियों के सवाल (Clocks)
  • अनुपात ( Ratio)
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं (Arithmetic & Data Interpretation which includes bar graphs)
  • वृत्त चित्र ( pie-charts)
  • लघुगणक (logarithms )
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
  • कार्य समय (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र (Volume & surface area)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Height & distances)
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना (Simple & Compound interest and probability)

सामान्य ज्ञान एव अभिरुचि : Delhi GK

  • वर्तमान घटनाएं
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • भारतीय संविधान
  • स्वास्थ और सफाई
  • भारत और विश्व
  • कंप्यूटर ज्ञान : Computer Knowledge
  • मेमोरी संगठन
  • कंप्यूटर वास्तुकला के मूल तत्व
  • प्रोसेसर डिजाइन
  • I / O सिस्टम संगठन
  • नंबर सिस्टम
  • आँखड़ों का प्रतिनिधित्व
  • प्रोग्रामिंग
  • बुनियादी डाटा संरचनाओं का प्रयोग
  • नियंत्रण इकाई डिजाइन

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए आवेदक को फिजिकल फिट होना बहुत ही महत्वपूर्ण है जितना की शिक्षा प्राप्त करना है। आवेदक की शारीरक दुर्बलताओ को जाँच के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाता है। यदि आप लिखित टेस्ट में पास है और फिजिकल टेस्ट में निर्धारित किये हुए सभी स्तरों में पास नही होते है। तो आपको भर्ती की प्रक्रिया में शामिल नही हो सकते है 

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (पीएमटी)  पुरुष आवेदक  

  1. जनरल केटेगरी के पुरुष स्टूडेंट की कम से कम उचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।।
  2. पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले स्टूडेंट के लिए कम सेकम उचाई 165 सेंटीमीटर तय की गई है।
  3. अनुसूचित जनजाति के पुरुष छात्र के लिए कम से कम उचाई 165 सेंटीमीटर होनी जरुरी है
  4. दिल्ली पुलिस के सेवारत, मृतक, सेवानिवृत पुलिस कर्मियों या मल्टी-टास्किंग स्टाफ के बेटे या बेटी की कम से कम 165 सेंटीमीटर होना आवश्यक है

छाती /chest

  1. जनरल केटेगरी के स्टूडेंट के लिए छाती की कम से कम लम्बाई बिना फुलाई 81 सेंटीमीटर और फुला ने के बाद 85 सेंटीमीटर होना चाहिए
  2. पहाड़ी क्षेत से सबंधित आवेदक के लिए छाती की लंबाई कम से कम 76 सेंटीमीटर फुला कर और फूला ने पर 80 सेंटीमीटर होना चाहिए
  3. दिल्ली पुलिस के सेवारत,  मुर्तक, सेवानिवृत पुलिस कर्मयो या मल्टी-टास्क स्टाफ के बेटे  है तो छाती की कम से कम बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 80 सेंटीमीटर होना चाहिए

दिल्ली पुलिस पासिंग क्राइटेरिया महिला आवेदक के लिए 

  1. सामान्य केटेगरी की महिला स्टूडेंट की कम से कम उचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  2. पहाड़ी क्षेत्र के निवासी है तो आपकी कम से कम उचाई 155 सेंटीमीटर होनी जरुरी है
  3. एसटी /एससी महिला स्टूडेंट की कम से कम 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  4. अगर आवेदक दिल्ली पुलिस के सेवारत, मृतक, सेवानिवृति पुलिस कर्मियों या फिर मल्टी टास्किंग स्टाफ की बेटी है तो आपकी कम से कम उचाई 152 सेंटीमीटर होनी जरुरी है

Delhi Police Constable Minimum Height Required

CategoryMaleFemale
General170 cm157 cm
Hill Areas Resident165 cm155 cm
ST165 cm155 cm
Delhi Police Staff sons’/Daughters’165 cm152 cm

Delhi Police Minimum Chest Required for Male Candidates

CategoryMaleFemale
General81 cm (फुलाव के बाद 85 cm)Not Applicable
Hill Areas Resident76 cm (फुलाव के बाद 80 cm)Not Applicable
ST76 cm (फुलाव के बाद 80 cm)Not Applicable
Delhi Police Staff sons’/Daughters’76 cm (फुलाव के  बाद 80 cm)Not Applicable

दिल्ली पुलिस फिजिकल ENDURANCE टेस्ट (पीइटी) पुरुष आवेदन के लिए

शारीरिक टेस्ट के लिए आवेदक को दौड़ उच्ची कूद लम्बी कूद में भाग लेना होगा। और सभी फिजिकल टेस्ट में सफल होना होगा।

उम्र के हिसाब से योग्यता को तय किया जाता है उम्र के हिसाब से पीटी एग्जाम को तिन हिसो में बता गया है पहला विभाग  में 30 साल तकी उम्र सीमा वाले उम्मेदवार को रखा गया है और दुसरे विभाग 30 से 40 साल तक के उम्र वाले आवेदकों रखा गया है तीसरे विभाग में 40 साल के ज्यादा उम्र वाले आवेदकों को रखा गया है

शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-

आयु दौड़ 1600 मीटरलंबी छलांगऊँची छलांग
30 साल तक6 मिनट14 फीट3’9″
30 से 40 साल7 मिनट13 फीट3’6″
40 साल से ऊपर8 मिनट12 फीट3’3″

वर्ग एक आवेदक जिनकी उम्र 30 साल तक है

  • 1600 मीटर की रेस 6 मिनिट में पूरी करनी होती है
  • लम्बी कूद 14 फीट
  • उची कूद 3’9”

वर्ग दो के आवेदक जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बिच में है  

  • 1600 मीटर की रेस के लिए 8 मिनिट में पूरी करनी होगी
  • लम्बी कूद 13 फीट
  • उची कूद 3’6″

वर्ग सी आवेदक जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है

  • 1600 मीटर की रेस 8 मिनटों में पूरी करनी होगी
  • उची कूद: 3’3”
  • लम्बी कूद: 12 फिट

महिला उम्मीदवारों के लिए-

आयु दौड़ 1600 मीटरलंबी छलांगऊँची छलांग
30 साल तक8 मिनट10 फीट03 फीट
30 से 40 साल9 मिनट10 फीट2’9″
40 साल से ऊपर10 मिनटों08 फीट2’6″

दिल्ली पुलिस (पीइटी) पासिंग क्राइटेरिया पुरुष के लिए

वर्ग ऐ आवेदन के लिए जिनकी उम्र 30 साल तक है

  • 1600 मीटर की रेस 8 मिनिट में पूरी करनी होती है
  • लम्बी  कूद 10 फीट
  • उची कूद 3 फीट

वर्ग बी आवेदक के लिए जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बिच में है

  • 1600 मीटर की रेस 9 मिनिट में पूरी करनी होती है
  • लम्बी कूद 9 फीट
  • उची कूद 2’9”

वर्ग सी आवेदक के लिए जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है

  • 1600 मीटर्स की रेस 10 मिनिट में पुती करनी होती है
  • लम्बी  कूद 8 फीट
  •  उची कूद 2’6”

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया 

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए एक चरण दर चरण प्रिक्रिया बनाई गई है जिससे मात्र वाही आवेदक को भर्ती क्या जायेगा जो पुलिस कांस्टेबल बनने के योग्य है।दिल्ली कांस्टेबल बनने के लिए आपको 3 चरण में सफल होना होगा।

(पहला चरण ) ऑनलाइन सीबीटी लिखित परीक्षा

सीबीटी लिखित परीक्षा में आवेदक ऑनलाइन फोम अप्लाई सही पाए जाते है, केवल वाही उम्म्मेदावारो को ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते है। यह प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर  100 मार्कस के होते है कमिशनर ऑफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा कम्प्यूटर आधारित सीबीआई लेकिहती एग्जाम में पा होने के लिए cut-off मार्कस पहले से तय किया गया है अगर कमिशनर चाहे तो इस cut-off मार्कस को चेन्ज कर सकते है।

केटेगरीन्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स
General35
SC/ ST/ OBC/ EWS30
Ex-Servicemen25
  • अगर उम्जमेदवार नरल है तो इस एग्जाम में सफल होने के लिए उन्हें न्यूनतम 40% मार्कस प्राप्त करने होगे
  • ओबीसी/एससी/एसटी/ के स्टूडेंट को सफल होने केलि 35% मार्कस लेन होंगे
  • एक्स-सेर्विसमेन को कम्प्यूटर आधारित लिखित एग्जाम में पास होने के लिए 30%मार्कस लेन होंगे

सभी केटेगरी में निकली हुई वैकेंसी के कुल संख्या के 10 गुना स्टूडेंट पिआई /एमटी के लिए चुना जायेगा

(दूसरा चरण) फिजिकल सहनशक्ति और मापन परीक्षण (पिआई /एमटी )

  • लिखित एग्जाम में पेदाश्न्न के आधार पर आवेदक को पीइटी/पीएमटी एग्जाम में शामिल होने के लिए शोर्टलिस्ट किया जाता है
  • इस एग्जाम में उम्मेदवार को तय की सीमा के अंदर दोड निश्चित समय पर पूरी करनी होती है और उसके बाद उची कूद और लम्बी कूद करवाई जाती है
  • इस तीनो शारीरिक एग्जाम में सफल होने के बाद आवेदक को शारीरिक सहनशक्ति  का टेस्ट किया जायेगा
  • फिजिकल एग्जाम में सफल होने के लिए आपको लगातार दोड लगनी होगी योग करते रहऐ ताकि आप अपने शरीर को तंदुरस्त और फिट रख सकते और निर्धारित की गई सभी एग्जाम में सफल हो सके
  • पिआई/एमटी के समय आपके सभी डॉक्यूमेंट की जाच की जाएगी इस लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार रखे शारीरिक टेस्ट देने जाने से पहले
  • पीएमटी/पीईटी  एक क्वालीफाइंग नेचर  का एग्जाम है जिसमे की पास होने पर कोई मार्कस  नहीं दिए जायेंगे|
  • शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा में  के समय गर्भवती महिला उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को अस्वीकार कर दिया जाएगा क्योंकि वे पीईटी से नहीं गुजर सकती हैं।

(तीसरा चरण) मेडिकल टेस्ट

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल मेडिकल परीक्षा में उम्मेदवारो के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ की जांच की जाती है ताकि वे एक ऐसे स्टूडेंट का चयन कर सके जो ऐसे किसी भी शारीरिक या मानिसक दोष से मुक्त हो जो कर्तव्य का सही से पालन कर सके।

मेडिकल टेस्ट इन निम्नलिखित कारको पर अधारी होती है।

  • चश्मे या लेंस के उपयोग के बिना आवेदक की आँखों की रौशनी 6/12 होनी जरुरी है
  • लसीक ओपरेशन की अनुमति नही है।
  • अगर किसी भी स्टूडेंट इन में से किसी भी चीज (घुटने, सपाट पैर, वैरिकाज़ नस या आँखों में भेंगापन) से प्रेषण है तो आपको सावस्थ परीक्षा में चिंत दिया जायेगा।
  • सुनने की शक्ति में कोई भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए।

मेडिकल टेस्ट  में सफल पाए गए स्टूडेंट  को Appointment / Joining Letter दिया जाएगा जिसके बाद आप दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की पोस्ट  पर नियुक्त किये जायँगे।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे?

  • अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऑनलाइन के अलावा किसी भी अन्य माध्यम से अप्लाई  किये हुए फॉर्म को रद कर दिया जायेगा।
  • अप्लाई  करने के लिए आपको दिल्ली पुलिस  के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपना नाम कांस्टेबल  परीक्षा के लिए अप्लाई  करना होगा
  • Official Website: http://www.delhipolice.nic.in
  • सभीआवेदक को यह सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले अपनी योग्यता की  जरूर जाँच ले अन्यथा आपके पैसे बेकार चले जायेंगे।
  • अप्लाई फोम  को सही से भरने के बाद आप उसका पिंट आउट निकलवा लें, हो सकता है की भविष्य में इसकी जरुरत पड़ जाये।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परिक्षा की अप्लाई फीस क्या है?

  • अप्लाई फीस जनरल/ओबीसी  केटेगरी वाले आवेदक  के लिए 100/-रु
  • अप्लाई फीस एससी/एसटी केटेगरी वाले आवेदक के लिए   NO FEES
  • अप्लाई फीस महिला आवेदक के लिए  NO FEES
  • एससी/एसटी केटेगरी  के उम्मीदवारों को अपना जाती प्रमाणपत्र  (सरकार के नियमानुसार) अपलोड करना होगा फीस माफ कराने के लिए और Ex-Servicemen को Discharge Book या NOC upload करना होगा। (महिला आवेदक को छोड़ कर)

आप निम्रलिखित किसी भी एक तरीके से उपयोग कर के आवेदन फीस भर सकते है।

  • CREDIT CARD
  • DEBIT CARD
  • NET BANKING
  • E- BANKING

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कोन अप्लाई कर सकता है?

अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आप दिल्ली पुलिस  में कांस्टेबल पद के लिए अप्लाई  कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आप भारत के किस राज्य से सबंध रखते हैं।

कोई भी स्टूडेंट  दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन के लिए आवेदन कर सकता है, अगर वह ऊपर बताए हुए सभी योग्यता परीक्षा  पर सफल होता है तो।

क्या परीक्षा सेंटर दिल्ली में होगा?

आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम  को देने के लिए दिल्ली आने की कोई आवश्यकता नहीं है आप किसी भी राज्य से यह एग्जाम  दे सकते है।

हालाँकि अगर आप कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको शारीरिक सहनशक्ति और  मापन परीक्षा (PE&MT) और मेडिकल टेस्ट  के लिए दिल्ली आना होगा। क्योंकि यह केवल दिल्ली  शहर में दिल्ली पुलिस के निगरानी में आयोजित की जाती है|

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी क्या है?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी अन्य राज्य के कांस्टेबल की सैलरी से अधिक होती है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को ग्रेड पे 2000/- रु दिल्ली पुलिस कांस्टेबल शरुआत का वेतन 21,700 से लेकर 69 ,100 प्रति महीने हो सकती है।

Last Final word 

दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल की जरिये आपको पता चल गा होगा जैसे जैसेदिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?, दिल्ली पोलीस कांस्टेबल बनने की योग्यता क्या?, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम क्या है?, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने की शारीरिक योग्य्ताक्य होनी चाहिए?, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने की चयन प्रक्रिया क्या है?, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए अप्लाई कैसे करे?, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल अप्लाई फीस क्या होती है?, दिल्ली पुलीस कांस्टेबल एग्जाम सेंटर कहा होगा?, दिल्ली पुलिस सैलरी क्या होती है? की  कैरियर से जुडी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment