नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको DSP ऑफिसर कैसे बने की पूरी जानकारी देंगे। आजकल सभी युवक सरकारी नौकरी करना चाहते है कही स्टूडेंट DSP ऑफिसर बनने की इच्छा रखते है।डीएसपी का फुल फॉर्म Deputy Superintendent of Police होता है और हिंदी में उप अधिकारी भी कहा जाता है, यह पद भारत के पुलिस अधिकारी का एक पद होता है। यह पद बहुत ही powerful और जिम्मेदारी वाला होता है। एक DSP ऑफिसर बनने के बाद अच्छी सैलरी के साथ ही समाज में सम्मान भी मिलता है। अगर आप भी DSP ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योकि यह एग्जाम बहुत ही कठिन होती है इस एग्जाम को कुछ लोग ही पास कर सकते है।
DSP ऑफिसर क्या है? (What is DSP in Hindi)
DSP ऑफिसर यह पुलिस डिपार्टमेंट का एक पद होता है। DSP एग्जाम का आयोजन यूपीएससी यानि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। डीएसपी ऑफिसर राज्य में पुलिस का प्रतिनिधि होता है, जो राज्य के पुलिस ऑफिसर को ऑडर देता है।
DSP अधिकारी कैसे बने? (How to Become DSP Officer in Hindi)
DSP ऑफिसर बनने के दो तरीके होते है, एक प्रमोशन और दूसरा एग्जाम। अगर आप पुलिस इंस्पेक्टर है तो प्रमोशन के द्वारा आप डीएसपी बन सकते हैं, या फिर आप राज्य लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली डीएसपी की परीक्षा क्लियर करके DSP अधिकारी बन सकते हैं।
डीएसपी बनने के लिए आपके पास कई योग्यताएं भी होनी बहुत ही आवश्यक है, जैसे, डीएसपी बनने वाला उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए। पढ़ाई के अलावा स्टूडेंट को कुछ शारीरिक मापदंड भी सफल करनी होती हैं। आईये जानते हैं, DSP बनने के लिए क्या योग्यता होनी जरूरी है।
DSP की पोस्ट के लिए आरोही क्रम
DSP उप पुलिस अधिकारी → अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी → पुलिस अधीक्षक एसपी → वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी → पुलिस महानिरीक्षक डीआई जीपी → पुलिस महानिरीक्षक आईजीपी → अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजीपी → पुलिस महानिदेशक डीजीपी आदि है |
DSP बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Eligibility for DSP)
DSP बनने के लिए आपको 12th क्लास पास करने के बाद ग्रेजुएशन की पढाई करनी होगी अगर आप 10th क्लास या 12th क्लास में है तो आपको कॉलेज आर्ट्स सब्जेक्ट से करना होगा, इससे आपको बहुत ही फायदा होगा। डीएसपी ऑफिसर कोई भी स्ट्रीम से बना जा सकता है यानि की कॉलेज में कोई भी सब्जेक्ट ले के आप डीएसपी की एग्जाम दे सकते है, अगर कोई स्टूडेंट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है तो भी यह एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकता है आपके पास ग्रेजुएशन पास की डिग्री होनी जरुरी है तभी आप DSP की एग्जाम दे सकते है।
DSP की आयु सीमा (Age Limit for DSP)
DSP के लिए आवेदक की उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक से अधिक 30 वर्ष के बिच होनी चाहिए। अन्य ओबीसी/एसटी/एससी केटेगरी आवेदक के लीये उम्र सीमा में तिन से पाच साल की कुछ छुट दी गई है।
केटेगरी | न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
सामान्य | 21 वर्ष | 30 वर्ष |
OBC | 21 वर्ष | 33 वर्ष |
SC/ST | 21 वर्ष | 35 वर्ष |
- DSP बनने के लिए ऊंचाई: DSP बनने के लिए पुरुष आवेदक के लिए न्यूनतम उचाई 168 सेंटीमीटर और महिला आवेदक के लिए 155 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है।
- DSP बनने के लिए वजन: आवेदक का Weight उसकी ऊंचाई के हिसाब से तय कीया जाता है।
- डीएसपी बनने के लिए chest /छाती: पुरुष आवेदक का छाती का माप 84 सेंटीमीटर होना चाहिए, 5 सेंटीमीटर एक्सपेंशनर के लिए और महिला आवेदक के लिए यह नही जरुरी है।
DSP ऑफिसर बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process to become a DSP Officer)
DSP ऑफिसर बनने के लिए आपको डीएसपी सिविल सर्विस परीक्षा पास करना होगा, हांलाकि राज्य लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा नियुक्त करवाई जाती है। डीएसपी की परीक्षा तिन स्टेप में विभाजित की गई है, जो निम्न प्रकार है :
- प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
डीएसपी प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam)
DSP बनने के लिए स्टूडेंट को पहले स्टेप में प्रारम्भिक परीक्षा यानि प्रिलियम एग्जाम पास करनी होती है, इस परीक्षा में जनरल स्टडी के प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए 150 अंक निर्धारित किये गए है, इसमें वैकल्पिक विषय 300 मार्कस का दिया जाता है।
प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस: सामान्य अध्ययन 150 अंक वैकल्पिक विषय 300 अंक सभी प्रश्न
वस्तुनिष्ठ प्रकार और वैकल्पिक विषयों की सूची इस प्रकार है:
- पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry & Veterinary )
- कृषि (Agriculture)
- वनस्पति विज्ञान (Veterinary Science)
- रसायन विज्ञान ( Botany, Chemistry)
- सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
- वाणिज्य (Commerce)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Economics)
- भूगोल (Geography)
- भूविज्ञान (Geology)
- भारतीय इतिहास (Indian History)
- कानून (Law)
- गणित (Mathematics)
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
- चिकित्सा विज्ञान (Medical Science)
- दर्शन (Philosophy)
- भौतिकी (Physics)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
- मनोविज्ञान ( Psychology)
- लोक प्रशासन (Public Administration)
- समाजशास्त्र (Sociology)
- सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र (Statistics and Zoology)
डीएसपी मुख्य परीक्षा (DSP Main Exam)
जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक एग्जाम में सफलता प्राप्त कर लेते है, तो उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है। इस परीक्षा में बहुत जरुरी विषय के अंतर्गत भारतीय भाषा के लिए 300 मार्कस तय किये गए हैं, और अंग्रेजी में 300 मार्कस, निबंध 200 मार्कस, जनरल स्टडी 300 मार्कस, वैकल्पिक सब्जेक्ट के लिए मार्कस दो डिजिट में तय किये गए है।
डीएसपी मुख्य परीक्षा का सिलेबस
- अनिवार्य विषय- एक भारतीय भाषा – 300 अंक
- अंग्रेजी – 300 अंक
- निबंध – 200 अंक
- सामान्य अध्ययन -300 अंक
- वैकल्पिक विषय- वैकल्पिक विषयों में से कोई दो -300 अंक
डीएसपी इंटरव्यू (DSP Interview)
प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को लास्ट स्टेज में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसका आयोजन आयोग द्वारा होता है, इसमें शामिल होने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को आयोग द्वारा निर्धारित समिति के सामने इंटरव्यू देना होता है, इसमें स्टूडेंट से कुछ प्रश्न पूछे जाते है और साथ ही में स्टूडेंट की मानसिक स्तर की जाँच की जाती है। इसके बाद जो स्टूडेंट इसमें सफलता प्राप्त कर लेते है, उन्हें DSP की पोस्ट के लिए नियुक्त कर लिया जाता है।
DSP ऑफिसर के कार्य:
DSP ऑफिसर की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने की होती है, डीएसपी का काम सुपरवाइजर और एक्जीक्यूटिव दो तरह के काम होते है।
- डीएसपी ऑफिसर को बहुत से अधिकार और शक्तियां दी जाती हैं।
- एक डीएसपी ऑफिसर के अंडर इलाके के तीन से चार थाने होते हैं।
- DSP अधिकारी की संख्या क्राइम रेट और थानों की कुल संख्या के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है।
- डीएसपी ऑफिसर अपने सीनियर ऑफिसर्स को अपने थानों से संबंधित जानकारी देते हैं।
- इसके अलावा उनको किसी वीआईपी की सुरक्षा या किसी केस की जांच की जिम्मेदारी एक डीएसपी ऑफिसर को दी जा सकती है।
- हम यह कहे सकते है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण काम है और यह पद में जोखिम भी है लेकिन इस काम का रूतबा बहुत ही खास है।
DSP ऑफिसर एग्जाम की तैयारी कैसे करे?
- DSP की एग्जाम के पुराने प्रश्न पत्र को हल करें, इससे आपको यह जानकारी प्राप्त होगी कि, इस परीक्षा में किस टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं और डीएसपी एग्जाम सिलेबस क्या है।
- शारीरिक टेस्ट के लिए 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दें।
- कोई कोचिंग संस्थान ज्वाइन कर सकते हैं।
- अपनी सामान्य ज्ञान को बढ़ाये।
- हर रोज समाचार पत्र को पढ़ें।
- इंटरनेट पर डीएसपी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।
- उन सब्जेक्ट और सिलेबस पर ज्यादा ध्यान दें जिनमें आप कमजोर है।
- आत्मविश्वास बढ़ाएं, यह सोचे कि,आप डीएसपी ऑफिसर बन सकते हैं।
- आप जानकार की मदद ले जो DSP की तैयारी कर रहे हो।
- आप जो भी पढ़ रहे है उस को एक नोट में लिख कर रखे ताकि आपको रिविजन करने में आसान हो।
DSP ऑफिसर की सैलरी क्या होती है ? (DSP Officer Salary)
एक DSP को बहुत अच्छी सैलरी और अन्य भत्ते दिए जाते है। डीएसपी ऑफिसर की सैलरी 9300 रूपये प्रति महीने से लेकर 34,800 रूपये तक की सैलरी मिलती है, और ग्रेड पे 5400 रूपये मिलते है। DSP ऑफिसर की सैलरी प्रति वर्ष 11,98,309 तक की होती है।
डीएसपी बनने के फायदे (Benefits of Become a DSP Officer)
- डीएसपी ऑफिसर को सरकार द्वारा बिना किसी फीस के बहार रहने को मिलता है और कही सारी सुविधा मिलती है।
- डीएसपी को सरकार की और से पहेरेदार और घरेलु काम के लिए नौकर भी दी जाती है।
- डीएसपी ऑफिसर को व्हिकल और ड्राइवर की सुविधा सरकार की और से मिलती है।
- पेंशन, बिजली फ्री, टेलीफोन सेवा फ्री आदि है जो एक डीएसपी ऑफिसर को मिलते है।
Last Final Word:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे डीएसपी ऑफिसर क्या है?, डीएसपी ऑफिसर कैसे बने?, डीएसपी ऑफिसर बनने की योग्यता क्या है?, डीएसपी ऑफिसर बनने की चयन प्रक्रिया क्या है?, डीएसपी ऑफिसर की सैलरी क्या है?, डीएसपी ऑफिसर बनने के फायदे से जुड़ी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।
दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।
आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।