नमस्कार दोस्तों! हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको दूर संचार डिमार्टमेंट की भर्ती के बारे में बात करेंगे। क्लार्क, सुचना सहायक, स्पेशलिस्ट ऑफिसर और एमटीएस की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकल चुकी है, और अप्लाई नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। दूर संचार विभाग की भर्ती की पूरी जानकारी की हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बताने वाले है। दूर संचार विभाग की भर्ती के लिए 8900 ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाल चुकी है, ओल इंडिया लेवल की। दूर संचार विभाग में भर्ती होने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10th, 12th या ग्रेजुएट पास होना चाहिए। दूर संचार विभाग में भर्ती होने के बाद आवेदक की सैलरी 42800 प्रति महीने पोस्ट वाइस मिलेगी दूर संचार विभाग में महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।
दूर संचार विभाग वैकेंसी 2021 (Telecom Department Vacancy 2021)
दूर संचार विभाग कई तरह की पोस्ट की वैकेंसी बाहर निकली है। जिसमे स्पेसिलिस्ट ऑफिसर, इन्फार्मेटिक्स असिस्टेंट, क्लार्क, एमटीएस यानि मल्टीटास्किंग स्टाफ पोस्ट के लिए आवेदक अप्लाई कर सकते है। इस पोस्ट के लिए 4 से 5 दिन बाद आवेदन शरु होने जा रहा है 18 सितंबर 2021 अप्लाई शरु हो रहा है दूर संचार के पद के लिए एसटी/ एससी / ओबीसी इडब्ल्यूएस,यूआर केटगरी वाइस पोस्ट होगी जो निम्रलिखित है।
ओबीसी केटेगरी के लिए
- स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए 312 पोस्ट
- सुचना सहायक के पद के लिए 710 पोस्ट
- क्लार्क के पद के लिए 1070 पोस्ट
- MTS यानि मल्टीटास्किंग स्टाफ पद के लिए 854 पोस्ट
इडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए
- स्पेस्यलिस्ट ऑफिसर पद के लिए 41 पोस्ट
- सुचना सहायक पद के लिए 135 पोस्ट
- क्लार्क के पद के लिए 121 पोस्ट
- MTS यानि मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 85 पोस्ट
यूआर केटेगरी के लिए
- स्पेस्यलिस्ट ऑफिसर पद के लिए 545 पोस्ट
- सुचना सहायक पद के लिए 1019 पोस्ट
- क्लार्क के पद के लिए 1644 पोस्ट
- MTS मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 1124 पोस्ट
एससी केटेगरी के लिए
- स्पेस्यलिस्ट ऑफिसर पद के लिए 165 पोस्ट
- सुचना सहायक पद के लिए 320 पोस्ट
- क्लार्क के पद के लिए 259 पोस्ट
- MTS मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 444 पोस्ट
एसटी केटेगरी के लिए
- स्पेस्यलिस्ट ऑफिसर पद के लिए 52 पोस्ट
- सुचना सहायक पद के लिए 120 पोस्ट
- क्लार्क के पद के लिए 125 पोस्ट
- MTS मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 132पोस्ट
अन्य केटेगरी के लिए
- स्पेस्यलिस्ट ऑफिसर पद के लिए 05 पोस्ट
- सुचना सहायक पद के लिए 21 पोस्ट
- क्लार्क के पद के लिए 13 पोस्ट
- MTS मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 23 पोस्ट
S.No | Post Name | Category Wise Posts | |||||
UR | OBC | EWS | SC | ST | EXS. | ||
1 | Specialist Officer | 545 | 312 | 41 | 165 | 52 | 05 |
2 | Information Assistant | 1019 | 710 | 135 | 320 | 120 | 21 |
3 | Clerk (2nd Grade) | 1644 | 1070 | 121 | 259 | 125 | 13 |
4 | MTS (Multitasking Staff) | 1124 | 854 | 85 | 444 | 132 | 23 |
दूर संचार विभाग में भर्ती होने के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification to be recruited in Telecom Department)
- स्पेस्यलिस्ट ऑफिसर के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
- सुचना सहायक यानि इंफोर्मेशन असिस्टेंट के पद के लिए आवेदक किसी भी विधालय से 12th क्लास पास होना चाहिए।
- क्लार्क ग्रेड 2 के लिए आवेदक किसी भी स्ट्रीम से 12th क्लास पास होना चाहिए।
- MTS मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास पास होना चाहिए।
दूर संचार विभाग में भर्ती होने के लिए उम्र सीमा (Age limit for recruitment in telecommunication department)
Note: तारीख 2/1/1980 से पहले जन्मे आवेदक यह पोस्ट के लिए अप्लाई नही कर सकते है।
- दूर संचार विभाग में अप्लाई करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी बहुत ही जरुरी है। केटेगरी के लिए उम्र सीमा में कुछ छुट दी गई है।
- एससी/एसटी/ केटेगरी के आवेदक के लिए 5 वर्ष की उम्र सीमा में छुट दी गई है।
- ओबीसी/इडब्ल्यूएस केटेगरी के आवेदक के लिए उम्र सीमा में 3 वर्ष की छुट दी गई है।
- पीडब्ल्यूडी के आवेदक के लिए उम्र सीमा में 8 साल की छुट दी गई है।
दूर संचार विभाग के लिए अप्लाई फीस (Application Fee for Telecom Department)
- यूआर/इडब्ल्यूएस/ओबीसी केटेगरी के आवेदक के लिए अप्लाई फीस 250 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के आवेदक के लिए लिए अप्लाई फीस 100 रुपये
- भुगतान किया गया शुल्क किसी भी खाते में वापस नहीं किया जा सकता है और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकता है।
- पंजीकरण और शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड होगा।
दूर संचार विभाग के लिए अप्लाई की तारीख (Application date for Department of Telecom)
- अप्लाई करने के शरूआत तारीख (Application Start Date) : 18/9 /2021
- अप्लाई करने आखरी तारीख (Application Last Date) : 15/10/2021
दूर संचार विभाग का वेतन (Telecommunication Department Salary)
दूर संचार विभाग में भर्ती होने के बाद आवेदक की सैलरी उसके विभाग के हिसाब से होगी स्पेस्यलिस्ट ऑफिसर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, क्लार्क, सुचना सहायक, हर पद की सैलरी अलग अलग होती है। टेलिकॉम डिपार्टमेंट में भर्ती होने के बाद आवेदक की न्यूनतम सैलरी 42,800 हो सकती है।
Last Final Word
दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल में हमने आपको DOT भर्ती 2021 के बारे में बताया जैसे की दूर संचार विभाग वैकेंसी 2021, शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, अप्लाई फीस, अप्लाई की तारीख, दूर संचार विभाग की सैलरी और नौकरी से जुडी सारी जानकारी से आप वाकिफ हो चुके होंगे।
दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और Government Jobs से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आसानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।
आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते है ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट करके हमे बता सकते है, धन्यवाद्।