फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने?

12 Min Read

कुछ लोगो को हेलीकॉप्टर (Helicopter), हवाई जहाज (Airplane) चलाने में रूचि होती है, इस वजह वह लोग अपना करियर इस क्षेत्र में ही बनाना पसंद करते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो कोई उम्मीदवार (Candidate) अपना करियर इस क्षेत्र में बनाना चाहता हो, तो यह क्षेत्र बहुत ही अच्छा है और साथ में उम्मीदवार (Candidate) को नौकरी के भी बहुत अवसर मिलते है। यह क्षेत्र बहुत रोमांच से भरा हुआ है। फ्लाइट इंजीनियर से जुड़ी सारी जानकारी हमने ‘फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने’ आर्टिकल में दी है इस लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़े।

Contents
फ्लाइट इंजीनियर क्या है? (What is a Flight Engineer?)फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने? (How to Become a Flight Engineer?)फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become a Flight Engineer)फ्लाइट इंजीनियर बनने की आयु सीमा (Age Limit To Become Flight Engineer)फ्लाइट इंजीनियर बनने की शारीरिक योग्यता (Physical Qualification to be a Flight Engineer)फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए इंस्टिट्यूट में ली जानेवाली फीस (Fees to be taken in Institute to become a Flight Engineer)फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए भारत के टॉप इंस्टिट्यूट (Top Institutes in India to Become a Flight Engineer)फ्लाइट इंजीनियरिंग में करियर के लिए कोर्स (Course For Career In Flight Engineering)Flight Engineer पाठ्यक्रम (Courses)फ्लाइट इंजीनियर के लिए जरूरी स्किल्स (Skills Required for a Flight Engineer)फ्लाइट इंजीनियर के कार्य (Flight Engineer Work)फ्लाइट इंजीनियरिंग में करियर स्कोप (Career Scope in Flight Engineering)फ्लाइट इंजीनियर को वेतन कितनी मिलती है? (Flight Engineer Salary)Last Final Word

फ्लाइट इंजीनियर क्या है? (What is a Flight Engineer?)

यह हम अपको बतादे की Flight Engineer वो होता है जो विभिन्न प्रकार के हवाई जहाज (Airplane), स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft), हेलिकॉप्टर (Helicopter) इत्यादि को नियंत्रण (Controlling) और निगरानी (Monitoring) का काम करते है। Flight Engineer की एयरक्राफ्ट में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Flight Engineer का काम बहुत जिम्मेदारी वाला होता है, क्युकी उसको हवाई जहाज के उड़ान के समय पायलट से लगातार संपर्क में रहना पड़ता है। इसके अलावा जब भी हवाई जहाज (Airplane) उड़ान भरने वाला होता है, उससे पहले हवाई जहाज (Airplane) और उसकी मशीनों की ठिक तहर से जांच करता है, जिससे यह पता चल जाता है की हवाई जहाज (Airplane) उडान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है या नहीं। उन्हें एयरक्राफ्ट के सारे मशीनों की जांच करनी होती है और देखना होता है की उसमे कोई खराबी नहीं है। Flight Engineer के आदेश के बिना कोई भी एसे उडान नहीं भर सकता। अगर किसी एयरक्राफ्ट में कुछ खराबी होती है, उसे ठीक करने की जिम्मेदारी भी Flight Engineer की ही होती है।

फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने? (How to Become a Flight Engineer?)

12th पास करे : जो छात्र Flight Engineer बनने की इच्छा रखते है, उन्हें 12th की परीक्षा में फिजिक्स (Physics) , गणित (Mathematics) और रसायण विज्ञान (Chemistry) ये सारे विषयो में पास होना चाहिए। साथ ही फिर इंजीनियरिंग, फिजिक्स (Physics) या गणित (Math) में डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।

Entrance Exam Clear करे : बेचलर की डिग्री के लिए, आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) के लायक होना होगा। यह परीक्षा सभी सबंधित यूनिवर्सिटी के द्वारा ली जाती है। आप अपने बेचलर को आगे बढाने के लिए इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर आप किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते है। फ्लाइट इंजीनियर कोर्स करने के लिए बहुत सारे इंस्टिट्यूट (Institute) है। एक प्रवेश परीक्षा आपको पास करनी है, उसके बाद जैसे आपके अंक होगे उस हिसाब से आपको कॉलेज दिया जायेगा।

फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become a Flight Engineer)

बेचलर डिग्री की पढाई पूरी करे (Complete Bachelor Degree) : अब आपको मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या एरोनोटिकल इंजीनियरिंग में बेचलर की डिग्री होनी चाहिए, लेकिन आपके पास यह डिग्री नहीं है, आपके पास मैथ या फिजिक्स में बेचलर की डिग्री होनी चाहिए।

फ्लाइट इंजीनियर बनने की आयु सीमा (Age Limit To Become Flight Engineer)

  • उम्मीदवार (Candidate) की आयु 21 साल तक होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी (Reserved Category) के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार आयु में कुछ छूट दी गई है।

फ्लाइट इंजीनियर बनने की शारीरिक योग्यता (Physical Qualification to be a Flight Engineer)

Flight Engineer बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार में कोई विशेष शारीरिक योग्यता का होना जरुरी नहीं है लेकिन यहा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब उम्मीदवार (Candidate) का शारीरिक (Physical) टेस्ट होता है, उसमे उसकी आँखों की विशेषकर जाँच होती है। आँखों की जाँच में यह देखा जाता है कि उम्मीदवार आँखों में किसी भी प्रकार का कोई रोग या समस्या नहीं है। इसी के साथ यह भी देखा जाता है की उम्मीदवार (Candidate) को वर्णांधता (Color Blindness) जैसी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए इंस्टिट्यूट में ली जानेवाली फीस (Fees to be taken in Institute to become a Flight Engineer)

Flight Engineer बनने के लिए उम्मीदवार (Candidate) को इससे संबंधित कोर्स करना होता है। इस कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है की उम्मीदवार (Candidate) ने कौनसी संस्था में अपना प्रवेश लिया है।

हम अपको बतादे की हर संस्था में फीस अलग-अलग होती है। वैसे अपको हमारे अनुमान के तौर पर बतादे कि Flight Engineer बनने के लिए अपको तकरीबन 2 लाख से 5 लाख रूपए तक की फीस हो सकती है। सही फीस के बारे में जानकारी अपको केवल प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ही पता चल सकती है।

फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए भारत के टॉप इंस्टिट्यूट (Top Institutes in India to Become a Flight Engineer)

Flight Engineer बनने के लिए आप इस निम्नलिखित में से किसी भी एक इंस्टिट्यूट में अपना प्रवेश ले सकते है।

  • अल्पाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनोटिक्स देहरादून (Alpine Institute of Aeronautics Dehradun)
  • फ्लाईटेक एवियशन अकैडमी सिकंदराबाद (Flytech Aviation Academy Secunderabad)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनोटिक्स साइंस, न्यू दिल्ली (Indian Institute of Aeronautics Science, New Delhi)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनोटिक्स साइंस, जमशेदपुर (Indian Institute of Aeronautics Science, Jamshedpur)
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनोटिक्स साइंस, कोलकाता (Indian Institute of Aeronautics Science, Kolkata)
  • भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनोटिक्स साइंस, पटना (Bharat Institute of Aeronautics Science, Patna)
  • नेहरू कालेज ऑफ़ एयरोनोटिक्स एंड अप्लाइड साइंसेज (Nehru College of Aeronautics and Applied Sciences)
  • हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनोटिक्स भोपाल (Hindustan Institute of Aeronautics Bhopal)
  • बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड एयरोनोटिक्स, न्यू दिल्ली (Buddha Institute of Engineering and Aeronautics, New Delhi)
  • सेंटर ऑफ़ सिविल एविएशन, न्यू दिल्ली (Center of Civil Aviation, New Delhi)

फ्लाइट इंजीनियरिंग में करियर के लिए कोर्स (Course For Career In Flight Engineering)

  • बीटेक इन एरोनोटिकल इंजीनियरिंग (B.Tech in Aeronautical Engineering)
  • बीई इन एरोनोटिकल इंजीनियरिंग (BE in Aeronautical Engineering)
  • बीटेक इन एरोस्पेस इंजीनियरिंग (B.Tech in Aerospace Engineering)
  • बीई इन एरोस्पेस स्पेस इंजीनियरिंग (BE in Aerospace Space Engineering)

Flight Engineer पाठ्यक्रम (Courses)

जो उम्मीदवार Flight Engineer बनना चाहते है उनकी जानकारी के लिए बता दे कि जब वह इससे संबंधित कोर्स करेंगे तो उन्हें निचे दिखाए गए पाठ्यक्रम पढाए जाते है।

  • एयरक्राफ्ट इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम (Aircraft Instrumentation System)
  • सिविल एविएशन रेगुलेशन (Civil Aviation Regulation)
  • एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस एंड प्रैक्टिस (Aircraft Maintenance And Practice)
  • एयरक्राफ्ट स्ट्रक्चर्स सर्विसिंग जॉब (Aircraft Radio System)
  • सी प्रोग्रामिंग लैब (C Programing Lab)
  • अवियनिक्स लैब (Avionics Lab)
  • एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रिकल सिस्टम (Aircraft Electrical System)
  • बेसिक एरोडायनेमिक्स (Basic Aerodynamics)
  • कंप्यूटर एडेड इंजीनियरिंग ग्राफ़िक्स (Computer Aided Engineering Graphics)
  • जेट इंजन लैब (Jet Engine Lab)
  • जेट इंजन थ्योरी (Jet Engine Theory)
  • पिस्टन इंजन लैब (Piston Engine Lab)

फ्लाइट इंजीनियर के लिए जरूरी स्किल्स (Skills Required for a Flight Engineer)

हम ने देखा आगे की Flight Engineer का काम बहुत जिम्मेदारी वाला है। यह देखते हुए Flight Engineer को आत्मनिर्भर रहना होता है और हमेशा सक्रीय (Active) रहना होगा ताकि वह कठिन से कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय (Decision) ले सके।

  • Flight Engineer को गणित और फिजिक्स की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • Flight Engineer को एयरक्राफ्ट से जुडी Flight Theory और Flight Maintenance की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • एयरक्राफ्ट में हुए खराबी को Flight Engineer को ही ठीक करना पड़ता है। एयरक्राफ्ट उड़ते हुए अगर उसमे कोई खराबी आती है, उस परिस्थिति को समजते हुए उससे जुडा सही निर्णय लेकर उस खराबी को ठीक करना पड़ता है।
  • Flight Engineer को Mechanical, Electrical और Aeronautical Engineering अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

फ्लाइट इंजीनियर के कार्य (Flight Engineer Work)

जो उम्मीदवार (Candidate) Flight Engineer के पद पर काम करते है उन्हें निचे दिखाए गए कार्य करने होते है-

  • सभी एयरक्राफ्ट के विंग्स की पूरी तरीके और अच्छे से जाँच पड़ताल का काम।
  • एयरक्राफ्ट के इंजन को चेक करना।
  • इंधन (Fuel) की जांच पड़ताल करना।
  • मौसम के अनुसार हवाई जहाज को उडान भरने के लिए रास्ता बनाने का काम।
  • हवाई जहाज के सभी उपकरणों की जांच पड़ताल करने के साथ-साथ उनको ठीक करने का काम।
  • एयरक्राफ्ट सिस्टम के मरम्मत और उस को नियंत्रण (Control) करना।

फ्लाइट इंजीनियरिंग में करियर स्कोप (Career Scope in Flight Engineering)

आप Flight Engineer के पद पर सरकारी संस्था और प्राइवेट कंपनियों में नौकरी ले सकते है। Flight Engineering का कोर्स करने के बाद अपको अच्छी और ज्यादा वेतन (Salary) वाली नौकरी मिलती है। Flight Engineer के लिए अच्छी कंपनीओ की यादी हम यहाँ दे रहे है।

  • Indian Airlines
  • Flying Club
  • Airfoce
  • Helicopter Corporation
  • National Aeronautics Lab
  • Civil aviation industry
  • Isro
  • Nasa
  • Emirates
  • British Airlines
  • GE AVIATION
  • Pawan Hans
  • Government Air Service
  • Hindustan Aeronautical Limited
  • Defense Research and Development Laboratories
  • Missile Development Programmer
  • Aeronautical Development Establishment

फ्लाइट इंजीनियर को वेतन कितनी मिलती है? (Flight Engineer Salary)

Flight Engineer का पद बहुत जिम्मेदारी वाली होती है वैसे ही उसका वेतन (Salary) भी ज्यादा मिलता है। Flight Engineer को औसतन 1,00,000 से लेकर 3,00,000 प्रतिमाह वेतन (Salary) मिलता है। इसके साथ-साथ बीमा (Life Insurance), चिकित्सा बीमा (Medical Insurance) जैसी सुविधाए प्राप्त होती है।

Flight Engineer को इसके अलावा मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा भी दी जाती है। Flight Engineer का वेतन (Salary) कंपनी के अनुसार तय होता है और इसलिए वह शुरुआत में एक लाख से ज्यादा का वेतन भी मील सकता है।

Last Final Word

दोस्तों, यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमे हमने बताया कि Flight Engineer क्या है? Flight Engineer कैसे बने? साथ ही हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी की भारत में कौन-कौन से टॉप इंस्टिट्यूट है जहां से आप Flight Engineer बनने के लिए कोर्स कर सकते है? इसके अलावा भी हमने बताया कि Flight Engineer में अपना करियर कैसे बनाये? और साथ ही Flight Engineer में कितने तक वेतन (Salary) मील सकता है?

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी करियर & रोजगार और सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment