जीएनएम कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी

12 Min Read

नमस्कार दोस्तों! आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जीएनएम कोर्स के बारे में बात करेंगे की GNM कोर्स क्या है?, जीएनएम् कोर्स कैसे करे? GNM की तैयारी कैसे करे? जिएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?, यह कोर्स कौन कौन कर सकता है?, अच्छी कॉलेज कौन सी है?, यह कोर्स करने की योग्यता क्या है?,  प्रवेश प्रक्रिया, GNMकोर्स करने के बाद सैलरी, GNM करने के फायदे इन सभी की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को एंड तक पढ़िएगा। जीएनएम कोर्स मेडिकल की फिल्ड से जुड़ा एक कोर्स है। जो भी स्टूडेट मेडिकल क्षेत्र में रूचि रखते है। उनके लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा और बेहतर कोर्स है। कई स्टूडेंट जिन्हें मेडिकल फिल्ड में रूचि होने पर भी उनकी आर्थिक परिस्थिति या कम मार्कस होने की वजह से मेडिकल जैसे की डॉक्टर फार्मेसी कोर्स के लिए एडमिशन नही मिलता है। उनके लिए यह कोर्स महत्वपूर्ण माना जाता है। जिएनएम एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है। इस कोर्स को महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते है। यह कोर्स 3 साल तक कॉलेज में पढना होता है। और उसके बाद 6 महीने तक इंटर्नशिप करनी होती है किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल से कर सकते है। GNM कोर्स करने के बाद दर्दी की सेवा कर सकते है।

जीएनएम क्या है?

जिएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसे कोई भी 12th साइंस के बाद कर सकता है। जो लोग चिकित्सक बन कर सेवा करना चाहते है। उनके लिए यह कोर्स करना बहुत ही आवश्यक है। जीएनएम का फुल फॉर्म GENERAL NURSING AND MIDWIFERY होता है और हिंदी में उसे जनरल स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता कहते है।

जरुर पढ़ें: नर्स कैसे बने पूरी जानकारी

GNM कैसे करे?

GNM कोर्स करने के लिए आपको 12th क्लास में 45% जनरल केटेगरी के लिए एवं अन्य केटेगरी के लिए 40% के साथ पूरा करना होता है और सबसे महत्वपूर्ण बात आपका 12th क्लास में कोई भी विषय हो साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके लिए आपको एंट्र्स एग्जाम पास करना पड़ता है, कुछ कॉलेज में 12th क्लास के मार्कस के आधार पर सिलेक्शन होता है।

जीएनएम कोर्स करने के लिए आयु सीमा (Age Limit for GNM Course)

GNM course को करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए, और ज्यादा से ज्यादा 35 साल तक होनी चाहिए। आयु का निर्धारण 1 जुलाई तक किया जाता है अर्थात आपको 1 जुलाई तक 17 साल का होना जरुरी है।

जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process for GNM)

जीएनएम कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए आपको कॉलेज में जा कर रजिस्ट्रेशन करना होता है, सरकारी कॉलेज मै प्रवेश लेने के लिए आपको कोई एग्जाम देना नही होता आपके 12th बोर्ड परीक्षा के मार्क्स पर ही एड्मिशन दिया जाता है, आपको 12thक्लास में कम से कम 40% मार्क्स लेना जरूरी है। प्राइवेट कॉलेज का एड्मिशन प्रोसैस गवर्नमेंट कॉलेज से अलग होता है। कई प्राइवेट कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते है।

जरुर पढ़ें: डी फार्मा क्या है पूरी जानकारी

आज कल ज्यादातर एड्मिशन प्रोसेस ऑनलाइन हो चुके है, जीएनएम के भी कई कॉलेज का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन भी कर सकते है। ऑनलाइन प्रोसैस से हमारा कॉलेज जाने का समय बच जाता है और कम टाइम में सभी प्रोसेस हो जाते है।

यहा प्रवेश प्रोसैस 3 अलग तरीके से होता है जिसके बारे मैं हमने यहा पे बताया है :

मेरिट लिस्ट – यानि की आपके 12th के बोर्ड के मार्क्स पर मेरिट लिस्ट लगाई जाती है।

डाइरेक्ट एड्मिशन – इस प्रोसैस में ज्यादा समय नही लगता आपको किसी भी लिस्ट का इंतज़ार नही करना पड़ता आपका डाइरेक्ट एड्मिशन मिल जाता है।

प्रवेश परीक्षा – प्रवेश परीक्षा जादा तर प्राइवेट कॉलेज मै रखी जाती है अगर आपको बोर्ड एग्जाम मै कम मार्क्स भी आए और आपका मेरिट लिस्ट नम्बर नही लगा तो आप ये कॉलेज प्रवेश परीक्षा दे के एड्मिशन ले सकते है । ये एग्जाम हर कॉलेज की अलग अलग होती है।

जीएनएम विषय (GNM Subjects)

हमने पढ़ा की GNM का कोर्स 3 साल 6 महीने तक का होता है। यह हम आपको बताएंगे की इस कोर्स में कौन कौन से विषय आते है।

जरुर पढ़ें: डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े

प्रथम वर्ष के विषय (FIRST YEAR SUBJECTS)

  • शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान (ANTOMY AND PHYSIOLOGY)
  • कीटाणु-विज्ञान (MICROBIOLOGY)
  • बुनियादी बातों की नर्सिंग (FUNDAMENTALS OF NURSING)
  • प्राथमिक चिकित्सा (FIRST AID)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (COMMUNITY HEALTH NURSING)
  • स्वास्थ्य शिक्षा (HEALTH EDUCATION)
  • पोषण (NUTRITION)
  • व्यक्तिगत और पर्यावरणीय स्वच्छता (PERSONAL AND ENVIRONMENTAL HYGIENE)
  • मनोविज्ञान (PSYCHOLOGY)
  • समाज शास्त्र (SOCIOLOGY)

द्वितीय वर्ष के विषय (SECOND YEAR SUBJECTS)

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग (MEDICAL SURGICAL NURSING)
  • औषध (PHARMACOLOGY)
  • मनोरोग नर्सिंग (PSYCHIATRIC NURSING)

तृतीय वर्ष के विषय (THIRD YEAR SUBJECTS)

  • बाल चिकित्सा नर्सिंग (PEDIATRIC NURSING)
  • उन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (ADVANCED COMMUNITY HEALTH NURSING)
  • दाई का काम और स्त्री रोग (MIDWIFERY AND GYNECOLOGY)

जरुर पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने?

 जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है? (GNM Course Fees)

जीएनएम कोर्स की फीस 250000-300000रु (3 साल तक) होती है। ये फी हर एक कॉलेज पे निर्भर करती है। अलग अलग कॉलेज में अपने हिसाब से फीस होती है। सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है। जैसे की 1 साल की फीस सरकारी कॉलेज में 10,000 रु. से 60,000 रु. तक होती है और प्राइवेट में यह फीस 20,0000 रु. तक होती है।

जीएनएम कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज के नाम (Top GNM Colleges)

GNM कोर्स के लिए भारत में कुछ प्रख्यात कॉलेज :

  • अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, चेन्नई
  • बॉम्बे एनआरएसई प्रशिक्षण संस्थान
  • भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • जे.एम.जे. कॉलेज ऑफ नर्सिंग हैदराबाद
  • ऑक्सफोर्ड स्कूल नर्सिंग डिप्लोमा कॉलेज
  • जामिया हमदर्द स्कूल नर्सिंग कॉलेज
  • मणिपाल स्कूल नर्सिंग डिप्लोमा कॉलेज
  • निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान)
  • शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अलीगढ़)
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु)
  • नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (गौतम बुद्ध नगर)
  • रयात बहरा विश्वविद्यालय (मोहाली)
  • रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (भोपाल)
  • सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (चंडीगढ़)
  • महाराजा आयुर्विज्ञान संस्थान (विजयनगरम)
  • इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पटना)

जरुर पढ़ें: ग्रेजुएशन के बाद क्या करें एमबीए या एमसीए ?

जीएनएम कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (After GNM Course Salary)

जीएनएम की वेतन कई सारे मुद्दो पर निर्भर होती है, जैसे की कॉलेज इंटर्नशिप प्रैक्टिस आप किस जगह और कितना काम करने वाले है उस पर निर्भर होती है। एक फ्रेशर नर्स की सैलरी 2.5 से 3.5 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है, और एक एक्सपीरियंस नर्स की वेतन 7.5 से 8 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है। आपका जितना एक्सपीरियंस होगा उतनी ज्यादा सैलरी भी कर सकते है। आपकी सैलरी कई फैक्टर्स पर डिपेंड करती है जैसे वर्क एक्सपीरियंस, फील्ड एजुकेशन, प्लेस, प्रोफाइल आदि।

जीएनएम कोर्स करते समय आप इंटर्नशिप किसी अच्छे से चिकित्सालय में करे तो आपको प्रेक्टिकल ज्ञान ज्यादा बढेगा और आपको किसी भी अस्पताल में अच्छी नौकरी मिल सकती है।

GNM कोर्स करने के फायदे:

  • जीएनएम करने के कई सारे फायदे होते है, सबसे महत्वपूर्व जीएनएम करने के बाद आपके पास एक रजिस्टर सर्टिफिकेट होता है। जो की आप को एक अछी नौकरी और वेतन दिलाने मै मदद करता है।
  • जीएनएम करने से आप खुद पर निर्भर बन सकते है।
  • जीएनएम मै आप को हर दिन नया काम सीखने को मिलता सकता है।
  • जीएनएम करने का सबसे अच्छा फायदा ये है की आपको अलग अलग शिफ्ट मै काम करने का अवसर मिलता सकता है।

जरुर पढ़ें: 12th क्लास के बाद क्या करे पूरी जानकारी अवस्य पढ़े

जीएनएम नर्सिंग के बाद क्या करे? (What to do after GNM Nursing Course?)

जीएनएम नर्सिंग के बाद आपको एक अच्छी नर्स की जॉब मिल जाती है। जीएनएम के बाद आप किसी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

जब आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से यह कोर्स कर लेते है तब आपको GNM कोर्स का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाता है, जिससे मेडिकल साइंस में आप कदम रख सकते है। इसके अलावा एक बार इस कोर्स को कर लेने के बाद आप कई तरह की सरकारी और प्राइवेट नोकरी करने के काबिल हो जायेंगे।

GNM करियर

आज हर प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में जीएनएम की ज़रूरत बनी रहती है। जीएनएम कोर्स करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या फिर सरकारी अस्पताल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। शुरुआत में आप अपनी काबिलियत के Basis पर इस Field में 10 हजार से 20 हजार रुपये प्रति महीने से अपने करियर की शुरुआत कर सकते है।

जरुर पढ़ें: जानिए मानव शरीर से जुड़े 100 रोचक तथ्य

Last Final Word :

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की जीएनएम कोर्स कैसे करे की पूरी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे जीएनएम क्या है?, GNM कैसे करे?, जीएनएम कोर्स करने के लिए आयु सीमा, जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया, जीएनएम विषय, जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?, जीएनएम कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?, GNM कोर्स करने के फायदे, जीएनएम नर्सिंग के बाद क्या करे?, GNM करियर जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment