Haryana Police SI Recruitment full details in Hindi

8 Min Read

नमस्कार दोस्तों। आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे हरयाणा Police SI Recruitment की जो अभी थोड़े दिन पहले ही हरयाणा Police में Commando का भी notification जारी हुआ था जिसमे 520 पोस्ट थी। आज एक और Notification जारी हुआ है जो Haryana Police SI Recruitment 2021 का है इसमें टोटल 465 पोस्ट है जिसमे पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते है।

HSSC Police Sub Inspector Vacancy 2021 notification

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट – hssc.gov.in पर पुलिस विभाग के तहत ग्रुप सी के सब-इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार HSSC में पुरुष एवं महिला सब इंस्पेक्टर (SI) (ग्रुप सी) के 465 रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य और इच्छुक उम्मेदवार 19 जून 2021 से 2 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से HSSC में HSSC Police SI 2021 के लिए आवेदन कर सकते है। यहा हम Haryana Police Sub-Inspector online Form 2021 के अन्य विवरण जैसे आयुसीमा, Application Process, Eligibility, Selection Process, Important Dates, Exam Pattern, Syllabus, आदि के बारे में विस्तृत रूप से समजायेंगे।

Vacancy Details

सबसे पहले हम बात करेंगे Vacancy Details के बारे में जो आप निचे दिये गए कोष्टक में देख सकते है।

CategoryMaleFemale
General17229
EWS4006
SC8013
BCA6410
BCB4407
Total40065

Eligibility Criteria

इन पदों के लिए आपकी आवश्यक शैक्षणिक लायकात क्या होनी चाहिए यह इसका विस्तृत विवरण आपको यहा दिया गया है।

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष।
  • हिन्दी या संस्कृत के साथ मैट्रिक।

Haryana Police SI Age Limit:

  • Minimum: 21 years
  • maximum: 27 years

Haryana Police SI Important Date:

बात करते है Important Dates के बारे में यानि की हरयाणा पुलिस Sub-Inspector  की Vacancy के लिए Important Date क्या क्या है। जो निचे दिये गए table में आप देख सकते हो।

Application Submission Start Date19 June 2021
Last Date to Apply Online2 July 2021
Last Date for Fee6 July 2021
Exam Date01 Aug 2021

Haryana Police SI Application Fee:

अब बात करते है Application Fees के बारे में जो सब केटेगरी के लिए अलग अलग है जो आपको निचे दिये गए table में दर्शायी है।

GEN(Male)150 rs.
SC BC EWS(Male)35 rs.
GEN(Female)75 rs.
SC BC EWS(Female)18 rs.

Haryana Police SI Selection Process

  • Knowledge Test (80% Weightage)
  • Physical Screening Test (PST)
  • Physical Measurement Test (PMT)

Marks Distribution

Written Exam80 Marks
Physical Measurement and Screening TestQualifying in Nature
Higher Education7 Marks
NCC Certificate3 Marks
Miscellaneous10 Marks
Total100 Marks

Haryana Police SI Exam Pattern 2021

Haryana Police SI Exam Pattern 2021 के बारे में बात करते है की एग्जाम में क्या क्या पुछा जायेगा और कितने मार्क्स होंगे कितना टाइम होगा ye सब details में चर्चा करेंगे।

General Studies, Current Affairs, Numerical Aptitude, Reasoning, Animal Husbandry,  Computer Aptitude यह सारे Subjects HSSC Police SI Exam में पुछे जायेंगे। Total 100 Questions होंगे 80 Marks का पेपर होगा और 90 Minutes का टाइम होगा आपके पास यानि की 1:30 घंटे में आपको 80 Marks का पेपर Complete करना होगा।

अब थोड़ी पेपर के बारे में बात कर लेते है :

  • लिखित परीक्षा 80 अंको की होगी।
  • कुल 100 प्रश्न होंगे।
  • कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • प्रत्येक सही उत्तर को 0.8 अंक दिए जायेंगे।
  • उम्मीदवारों के पास 90 मिनट का समय होगा।

Haryana Police SI Syllabus 2021

Haryana Police SI General Studies Syllabus:

अब बात करते है Haryana Police SI के Syllabus के बारे में। सबसे पहले general studies का syllabus यानि की GK के बारे में बात करते है। निचे दिये गए मुद्दे GK और GS में आयेंगे :

  • Current Affairs
  • Polity
  • History and Geography of the Country
  • Art and Culture of Haryana
  • Facts about Haryana
  • Indian National Movements
  • Indian Culture and Economy
  • World Geography
  • Economy of Haryana
  • Social, Economic, and Cultural institutions
  • Language of Haryana
  • National and International Events
  • Dates and Events
  • Authors, Awards, Books

ज्यादातर इसमें हरयाणा GK पुछे जाने के Chance है। और Current GK भी ज्यादा आता है इसमें इसलिए पिछले 6 महीने का Current GK और हरयाणा GK अच्छी तरह से याद कर लेना है।

Haryana Police SI Agriculture Syllabus:

Agriculture syllabus में क्या क्या आयेगा वह निचे दिये गए मुद्दे में दर्शाया है।

  • Facts and Agriculture
  • Fruits and Crops, Vegetables
  • Crop Production
  • Soil Fertility
  • Horticulture
  • Irrigation and Damage
  • Plantation and Deforestation
  • Soil and Land
  • Weed/Pests Control

Animal Husbandry Syllabus

अब बात करते है की Animal Husbandry का syllabus क्या रहेगा :

  • Animal Nutrition
  1. Breeds
  2. Livestock Farming
  3. Dairy
  • Diseases and Symptoms in Animals

Haryana Police SI Reasoning Syllabus:

  • Syllogism
  • Statements and Conclusions
  • Venn Diagram
  • Coding and Decoding
  • Blood Relations
  • Input and Output
  • Logical Reasoning
  • Pattern
  • Analytical Reasoning

Numerical Ability Syllabus:

  • Fractions
  • Decimals
  • H.C.F., L.C.M.
  • Ratio and Proportions
  • Discounts
  • Sums on Ages
  • Mixtures and Allegations
  • Profit and Loss
  • Time Work and Distance
  • Interest
  • Mensuration

General Science Syllabus:

  • Scientific Methodology Concepts
  • Space Science
  • Biology
  • Techniques and Physics
  • Chemistry
  • Technologies

General Science के 4 से 5 Questions पुछे जाने की पूरी सम्भावना है।

HSSC SI Physical Screening Test (PST)

CategoryRace DistanceTime
Male2.5 KM12 Minutes
Female1 KM06 Minutes
Ex-Serviceman1 KM05 Minutes

Haryana Police SI Physical Measurement Requirement (PMT)

CategoryHeightChest
Male170 cm (168 cm for Reserve Category)83 cm + 4 cm expansion (81 cm + 4 cm Expansion for reserve category)
Female158 cm (156 cm for reserve category)Not Applicable

HSSC Police Sub Inspector Salary:

अब बात करते है HSSC Police SI की Salary के बारे में। जब आपका final selection हो जायेगा तब आपकी Salary क्या रहेंगी तो HSSC Police SI की salary के बारे में चर्चा करे तो 35,400 RS  से लेकर 1,12,400 RS Pay-level और level-6, Cell-I के according salary रहेगी।

Official Website: http://www.hssc.gov.in/

Final Word:

दोस्तों हम आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार से जुडी जानकारीयाँ eBooks, Study Materials और Class Notes हर रोज Upload करते है जिससे आप आसानी से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हे।

आपको यह जानकारिय अछी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment