ITI कोर्स की पूरी जानकारी

14 Min Read

नमस्कार दोस्तों! क्या आपको पता हे आज के इस महंगाई के दोर में लगभग सभी युवक यही चाहते हे, की उसको नोकरी जल्द ही जल्द प्राप्त हो जाए | ज्यादा से ज्यादा छात्र यह चाहते है की उनको 10वीं क्लास और 12विं क्लास पास करने के बाद कोई ऐसा कोर्स(course) मिल जाए जिससे उनको तुरंत से तुरंत नोकरी प्राप्त होने का अवसर मिलेऐसे सभी छात्रों के लिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे, जिससे आपको सरकारी और बिन सरकारी नोकरी पाने में बहोत आसानी हो सकती है वेसे हम बात कर रहे है, आईटीआई(ITI) से जुड़े कोर्स के बारे में सभी महत्व पूर्ण जानकारी जानने के लिये पूरा आर्टिकल पढ़े

आईटीआई कोर्स क्या है?

आईटीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट(Industrial Training Institute) होता है यह एक प्रकार का इंडस्ट्रियल क्षेत्र से जुड़ा कोर्स है इस कोर्स की यह विशेषता है, की आठवीं क्लास से लेकर बारहवीं क्लास के छात्र इस कोर्स को कर सकते है इस कोर्स से जुड़े सभी छात्रों को इंडस्ट्री में होने वाले सभी इंडस्ट्रीयल को काम करने के लिए तैयार किया जाते है जिससे उन सभी छात्रों को एक अच्छी नोकरी मिल सके इस कोर्स के माध्यम से इंडस्ट्रिस के कई सारे क्षेत्रो के लिए ट्रेंड किया जाता है जैसेकीमिकैनिक, इलेक्ट्रोनिक, फैशन डिजाइनिंग, कंम्प्यूटर आदि से जुड़े कई सारे कोर्स कराए जाते हैं

आईटीआई कोर्स कितने सालका होता है?

आईटीआई का कोर्स कंप्लीट करने में छात्र को लगभग 6 महीने से लेकर 2 साल तक का समय लग सकता है

आईटीआई करने के लिए फ़ीस क्या हो सकती है?

अगर आप किसी भी सरकारी कोलेज से अभ्यास करते हैं, तो आपको कोई भी फ़ीस नहीं चुकानी होगी परंतु अगर आप कोई भी प्राइवेट कोलेज से इस कोर्स का अभ्यास करते है तो आपको उस सभी अलग अलग कोलेज की फ़ीस हो सकती है अगर आप किसी भी प्राइवेट कोलेज से बिना इंजीनियरिंग का कोर्स करते है, तो इसके लिए आपको कई शहर और कोलेज के हिसाब से फ़ीस को चुकाना पड़ सकता है

आईटीआई की कोर्स की सूचि क्या है?

आईटीआई का कोर्स करने के लिए विद्यार्थीयो को 80 प्लस इंजीनियरिंग के और 50 प्लस बिना इन्जेनियरिंग के कोर्स प्राप्त होता है परन्तु यह सभी आईटीआई के कोर्स कोलेजों में नहीं मिल सकते इसिलिये विद्यार्थियो को देख लेना चाहिए की आप कीस कोलेज में आप अपना ऐडमिशन ले रहे है जो उसमे आपकी पसंद का आईटीआई कोर्स मोजूद है, फिर नही | और हम ने निचे एक सूची तैयार की हुई है, जो आईटीआई में सबसे अच्छे कोर्स माने जाते हैं

  • Electrician Fitter
  • Carpenter
  • Foundry Man
  • Book Binder
  • Plumber
  • Pattern Maker
  • Mason Building Constructor
  • Advanced Welding
  • Wireman
  • Sheet Metal Worker
  • Tool and Die Maker
  • Moulder
  • Welder Gas and Electric
  • Turner
  • Advanced and tool Die Making

8 विं कक्षा के बाद आईटीआई में डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

शायद कई लोगों को यह बात पता नहीं है, की आप 8 विं कक्षा के बाद भी आईटीआई कोर्स में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं
जिससे आपको प्राइवेट और सरकारी दोनो क्षेत्र में नोकरी मिल सकती हें| अगर आपने 8विं पास की हैं, तो निचे आपको सभी जानकारी दी गई है जिसमें से आप कोई भी एक ब्रांच में आईटीआई का कोर्स डिप्लोमा में प्राप्त कर सकते हैं

10विं के बाद आईटीआई डिप्लोमा कोर्स की जानकारी

8 विं कक्षा के विद्यार्थीयो के लिए जो भी आईटीआई कोर्स पर आधारित लिए गए थे वह सभी विध्यार्थियो 10विं कक्षा के छात्र भी कर सकते हैं और आपने 10विं कक्षा पास कर ली हे तो आप आईटीआई में या फिर पोलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप दोनों ही संस्था से अपने लिए डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं निचे कुछ जानकारी दे दी गई है, जिसमें से आप अपने लिए किसी एक ब्रांच में डिप्लोमा चुन सकते हैं और उसकी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं

12 विं कक्षा के बाद आईटीआई में डिप्लोमा कोर्स की जानकारी

यदि आपने 12 विं की पढाई पूर्ण कर ली हें और आप चाहते हैं, की आप किसी भी प्रकार का डिप्लोमा कोर्स हासिल कर ले तों आपके लिए दो विकल्प दिए गए हे पहला विकल्प यह हैं की अगर आपने फिजिक्स, केमेस्ट्री और मेथ्स लेकर पढाई की है, तो 12 विं कक्षा के बाद आप सीधे पोलिटेक्निक के दुसरे साल में दाखिला ले सकते हैं और दो साल में ही अपना डिप्लोमा पूर्ण कर सकते हैं और दूसरा विकल्प आपके लिए यह है की आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं 10विं कक्षा के छात्रों के लिए आईटीआई के जो कोर्स उपलब्ध थे वह भी और कुछ निचे भी उपलब्ध हैं जिनके जरिए आप आईटीआई कोर्स का डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं

  • कंम्पूटर ओपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)
  • स्टेनोग्राफी अंग्रेजी
  • स्टेनोग्राफी हिंदी

सफलतापूर्वक 12विं पास करने के बाद विद्यार्थीयो के लिए बहुत सारे डिप्लोमा कोर्स के विकल्प मोजूद होते हैं आप को जिस विषय में जानकारी हो या पढ़ ना अच्छा लगता हो उसी क्षेत्र में अपनी रूचि रखते हो उसी से संबंधित डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं जैसे आपकी रूचि कंप्यूटर के क्षेत्र से जुडी हुई हैं, तो आप कंम्पूटर से आधारित डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं

आईटीआई में एडमिशन का क्या प्रोसेस होता है?

आईटीआई कोर्स में प्रवेश करने के लिए तैयारी कर रहें विद्यार्थीयो की जानकारी के लिए हम बता दें की , बहोत सारे राज्यों में आईटीआई कोर्स की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी होती है और कई सारे राज्यों तो आईटीआई की प्रवेश परीक्षा भी कराते हैं और जबकि अन्य राज्य तो खुदकी योग्यता के आधार पर प्रवेश आयोजित करते हैं

आईटीआई कोर्स करने के फायदे

इस कोर्स को करने के लिए कई सारे फायदे है :

  1. इस आईटीआई कोर्स की एक मुख्य बात यह है, की इसमें theory के मुकाबले प्रेक्टिकल ज्यादा करवाए जाते है
    जिसमे विद्यार्थियो को आईटीआई कोर्स से जुडी सभी जानकारी आसानी से समज में आ जाते हैं
  2. आईटीआई कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की 8विं और 12विं कक्षा के बाद आप आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं और उम्मीदवार अपने लिए आसानी से सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में नोकरी ले सकते है आपको दुसरे अन्य कोर्सो में बहोत ज्यादा पढाई करनी पड़ती हैं, और कई सारे टेस्ट होते हैं उसको पास करना भी जरुरी होता है परंतु आईटीआई के कोर्स में आपको किसी भी तरह के टेस्ट देने की या पास करने की जरूरत नहीं पड़तीआईटीआई कोर्स के सिर्फ 1 या 2 साल के कोर्स करने के बाद आप आसानी से नोकरी अपने लिए ढूढ सकते हों
  3. विद्यार्थियो को आईटीआई का कोर्स करने के लिए किसी भी प्रकार की किताब या इंग्लिश का ज्ञान होना जरुरी नहीं हैं |
  4. 12विं कक्षा के बाद बहुत से ऐसे हाई प्रोफेशनल कोर्स होते हैं, जैसे कि MCA, MBBS, BCA, MTECH, MBA इन  सभी प्रोफेशनल कोर्सो को करने में बहुत खर्च लगता हैं, जो की हरेएक मध्यमवर्गीय विद्यार्थी खर्चा नहीं कर सकता ऐसी स्थिति में आईटीआई कोर्स उनके लिए बेहतरीन विकल्प सिद्ध होता हैं
  5. अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी सरकारी कोलेज में आईटीआई कोर्स करना चाहता हैं तो इसके लिए उसको किसी भी प्रकार की फ़ीस चुकानी नहीं पड़ती
  6. आईटीआई कोर्स करने वाले विद्यार्थियो को 6 महीने, 1 साल और 2 साल के समय अवधि वाले कोर्स पसंद करने को मिल जाते है
  7. आईटीआई कोर्स करने वाले स्टूडेंट को आईटीआई पूरा करने पर अच्छी नौकरी मिल सकती है

ITI (आईटीआई ) कोर्स कैसे करें?

आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेना बहुत आसन है हर साल जुलाई में इसके लिए फॉर्म निकलते हैं जिसे आप ऑनलाइन भर सकते है आईटीआई फॉर्म भरने की फ़ीस मात्र 250 रूपये हैआईटीआई में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है  आईटीआई में एडमिशन पाने के लिए आपको कुछ प्रोसेस फोलो करने होते है तभी आपका एडमिशन हो सकता है आइए निचे जानते हैं की आप ऑनलाइन आईटीआई कोर्स के लिये आवेदन केसे कर सकते हैं

आईटीआई कोर्स करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • विद्यार्थी जिस भी राज्य से हो वह उसी स्टेज की आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाईट पर पहले विजिट करें
  • आपको ITI कोर्स की ओफिशयल वेबसाइट पर “रजिस्टर्ड न्यू केंडिडेट” का ऑप्शन देखने मिलेगा
  • अब आपको दिखाई दे रही आवश्यक जानकारी को जैसे :- नाम, सरनामा इत्यादि ठीक से भरते हैं, जो भी जानकारी आपसे पूछने में आये
  • जो भी डोक्युमेंट आपसे मांगे उनको अपलोड कर दें
  • अब एक जरुरी बात ध्यान में रखे आपने जो फॉर्म भरा हुआ हैं उसे ध्यान से जाँच कर ले फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपके सफलता पूर्वक फॉर्म को सबमिट करे फिर उसका प्रिंट आउट निकाल ले क्युकी यह आगे चलकर आपको बहोत काम आ सकता है
  • इसके बाद आपको आईटीआई की वेबसाइट पर हर दिन चेक करना है की कोई अपडेट आया है या नहीं

आईटीआई(ITI) के ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • 8विं/10विं/12विं पास का रिजल्ट और प्रमाण पत्र
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट SS/OBC वर्गों के लिए
  • स्थानांतरण सर्टिफिकेट
  • मूल निवास सर्टिफिकेट
  • एडमिशन सर्टिफिकेट
  • पहचान सर्टिफिकेट, जेसे:-वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस
  • बेंक खाता जानकारी
  • डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड

आईटीआई (ITI) में जॉब के क्या विकल्प हो सकते है?

आईटीआई(ITI)का डिप्लोमा पास करने के बाद विद्यार्थीयो को सफलतापूर्वक सरकारी और बिनसरकारी क्षेत्रो में जॉब मिल सकती हें अगर आप अपना खुद बिसनेस करना चाहते हो तो अपना नया बिसनेस शरु कर सकते हो

जैसेकी: प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन , इलेक्ट्रोनिक जैसे खुद की शॉप और आईटम रिपेरिंग करना और भी बहोत कुछ

सरकारी क्षेत्र में नोकरी के क्या विकल्प हो सकते हें?

  • रेलवे में नोकरी
  • खानगी क्षेत्र में नोकरी ( Sail, Gail, BHEL इत्यादि में )
  • सरकारी क्षेत्र में जॉब

आईटीआई कोर्स करने के बाद वेतन क्या मिल सकता हे?

आईटीआई(ITI) कोर्स करने के बाद आपको वेतन आपके अनुभव और आपके पद के आधार पर मिलता हे अगर अपने अभी हाल ही में आईटीआई (ITI) पूर्ण किया हे, तो आपको बिनसरकारी क्षेत्र में पगार रूपये 8000 से 10000 तक हो सकती है अगर आप सरकारी क्षेत्र में जॉब मिल जाती हे ,तो आपको अच्छा पगार मिल सकता हैसरकारी पद में आपको अपने अनुभव के आधार पे जॉब मिल सकती है

Last Final Word :

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की ITI कोर्स के बारे में पूरी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे आईटीआई कोर्स क्या है?, आईटीआई कोर्स कितने सालका होता है?, आईटीआई करने के लिए फ़ीस क्या हो सकती है?, आईटीआई की कोर्स की सूचि क्या है?, आईटीआई में एडमिशन का क्या प्रोसेस होता है?, आईटीआई कोर्स करने के फायदे, ITI (आईटीआई ) कोर्स कैसे करें?, आईटीआई कोर्स करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?, आईटीआई (ITI) में जॉब के क्या विकल्प हो सकते हें, आईटीआई कोर्स करने के बाद वेतन क्या मिल सकता हे जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment