M.com कोर्स की पूरी जानकारी

11 Min Read

आज हम जानेंगे की M.com कोर्स क्या है और उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे क्योकि कॉमर्स एक ऐसा कोर्स है, जिसमे काफी लोग अपना बेस्ट भविष्य बनाने का प्रयत्न कर रहे है। कॉमर्स वाले ज्यादातर विद्यार्थियों अपना भविष्य बैंकिंग और फाइनेंस में बनाने का प्रयत्न करते है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे M.com कोर्स के बारें में।

M.com का फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of M.com?)

M.COM full form in in English – “MASTER OF COMMERCE”

M.com का फुल फॉर्म हिन्दी में – “वाणिज्य निष्णात”

Qualification For M.com Course (एम.कॉम कोर्स के लिए योग्यता) 

  • एम.कॉम कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को बी.कॉम करना जरुरी है।
  • अपने जो बीकॉम कोर्स किया हुआ है, उसमे आप को कम से कम 50% आने अनिवार्य है।
  • आपको बी.कॉम पास करने के बाद ही विद्यार्थि एम.कॉम में एडमिशन ले सकते है। बिना क्लियर किये उसको एडमिशन नही मिल सकता।
  • एम.कॉम एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स होता है। जिसे करने पर आप एकाउंटिंग के लाइन में जॉब पा सकते हैं।
  • इसे करने पर वैसे आप कई तरह की चीजों में एक्सपर्ट हो सकते हैं।

M.com कोर्स के लिए योग्यता क्या है? (M.com Eligibility)

  • बी.कॉम पास करने के लिए कम से कम 45% से 55% मार्क्स लाना बहुत जरूरी है।
  • बी.कॉम के बाद एम.कॉम में एडमिशन ले सकते है।
  • 12th के बाद आप M. Com कोर्स पूरा नहीं कर सकते हैं।
  • 12th के बाद आपको बी.कॉम करना होगा।
  • अच्छे मार्क्स से अपनी 12th की पढ़ाई पूरी करें।

M.com कोर्स कैसे करें? (How To Do M.com Course)

M.com कोर्स एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। इस डिग्री को आप लोग पूर्वस्नातक (Undergraduate) डिग्री के करने के बाद ही यह डिग्री पूर्ण कर सकते है। आप लोग ने अगर अपनी Undergraduate कोर्स की डिग्री कॉमर्स में की हुई है तो आप यह कोर्स को अवश्य कर सकते है। अगर आपको कॉमर्स में मास्टर की डिग्री लेना चाहते हो तो फिर आप इस कोर्स को अप्लाई कर सकते है।

एम.कॉम में प्रवेश कैसे प्राप्त करें? (How To Get Admission In M.com Course) 

आप जानते है की आज भारत के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में M.com कोर्स करवाया जाता है।  इस कोर्स में आपको एडमिशन लेने से पहले आपको बी.कॉम (Bachelor Of Commerce) पास करना होता है। बी.कॉम में आपके मार्क कम से कम 50% होने आवश्यक है। इस के बाद आप इस कोर्स में तुरंत एडमिशन हासिल कर सकते है। अगर आपको कॉलेज में सीधे एडमिशन लेना है तो आप सीधे एडमिशन के लिए विजिट भी ले सकते है या फिर तो आप ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है। इसके बाद आपको MCQ बैस पे एक एंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद आपको एम.कॉम में एडमिशन मिलता है।

एम.कॉम प्रवेश परीक्षा (M.com Entrance Exam)

एम.कॉम के लिए क्या होता है। यह है की एग्जाम सिर्फ आपके कोमर्स के बैकग्राउंड के ज्ञान को सिर्फ चेक करने के लिए ही होता है। और यह ज़यादातर होता है।  एम.कॉम परीक्षा सिर्फ 4 चीजों को ही कवर करती है देखे यह चार चीज़ क्या है तार्किक तर्क (Logical Reasoning), सामान्य ज्ञान (General Knowledge), अंग्रेजी (English) और मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)।कुछ पोपुलर एंट्रेंस एग्जाम है – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा, दिल्ली विश्वविद्यालय एमकॉम प्रवेश परीक्षा, पंजाब विश्वविद्यालय स्नातक सामान्य प्रवेश परीक्षा, आदि कई एग्जाम है।

एम.कॉम कोर्स की अवधि (Course Duration Of M.com)

M.com कोर्स एक मास्टर डिग्री का कोर्स है। इसको पूर्ण करने में  कुल 4 साल का समय लगता है। आपकी बी.कॉम की डिग्री पूर्ण होगी तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है।

M.com कोर्स की फीस कितनी होती है? (M.com COURSE FEES)

M.com कोर्स इंडिया में लगभग सभी सिटी के यूनिवर्सिटी में होता है। इस कोर्स की औसत वार्षिक शुल्क (Average Annually Fees ) रुपिए 10,000 से लेकर 100,000 तक होती है।  और यह फीस आपके कॉलेज के सिलेक्शन के आधार पर डिपेंड करती है। प्राइवेट कॉलेज से M.com का कोर्स करने पर दोनों साल की फीस आपको देनी होगी लगभग 40,000 से 1,50,000 रूपये तक हो सकती है।

M.com के विषय कोन-कोन से होते है? (From whom are the subjects of M.com?)

एम.कॉम कोर्स में आप को सिर्फ वही सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। जो कमर्शियल में प्रयोग किया जाता है तथा इसमें भी बहुत ज्यादा  डीप नॉलेज दी जाती है। तो चलिए हम जानते हैं कि एम.कॉम के विषय कोंसे है?

  • विपणन (marketing)
  • सामान्य प्रबंधन (general management)
  • वित्तीय सेवाएं (financial services)
  • परियोजना प्रबंधन (project management)
  • कारोबारी परामर्श (business consulting)
  • लेखांकन (Accounting)

इसके अलावा और भी कई सारे विषयों का अध्ययन करवाया जाता है।

M.com में कोर्स कोन-कोन से होते है? (From which courses are there in M.com?)

  • मास्टर डिग्री इन फाइनेंस (Master’s Degree in Finance)
  • मास्टर डिग्री इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master’s Degree in Business Administration)
  • मास्टर ऑफ़ कॉमर्स इन इंटरनेशनल बिज़नेस ऑपरेशन (Master of Commerce in International Business Operation)
  • मास्टर डिग्री इन इकोनॉमिक्स (Master’s Degree in Economics)
  • मास्टर डिग्री इन एकाउंटिंग (Master’s Degree in Accounting)
  • मास्टर डिग्री इन मार्केटिंग (Master’s Degree in Marketing)
  • मास्टर डिग्री इन स्टेटिस्टिक्स (Master’s Degree in Statistics)

एम.कॉम कोर्स पाठ्यक्रम (M.com course syllabus)

एम.कॉम कोर्स में सिलेबस टॉपिक्स बिज़नस और फाइनेंस को ले के होता है।  एम.कॉम के syllabus कुछ इस तरह से होते है जो आपको निम्नलिखित दी गई है।

  • संगठन सिद्धांत
  • व्यवहार
  • सांख्यिकीय विश्लेषण
  • वित्तीय प्रबंधन
  • नीति
  • प्रबंधकीय लेखा
  • व्यावसायिक निर्णय के लिए मात्रात्मक तकनीक
  • लेखा सिद्धांत और व्यवहार

एम.कॉम के बाद जॉब और करियर विकल्प (Job And Career Option After M.com)

आप अगर एम.कोम की डिग्री प्राप्त करले उसके बाद आप के पास काफी जॉब विकल्प होंगे सरकारी और बिन सरकारी दोनों मेसे किसी एक को भी आप चॉइस कर सकते है। M.com की डिग्री जिसके पास है उसके लिए सुरक्षित और समृद्ध भविष्य बनाने के लिए बहुत से सरकारी विकल्प जैसे राष्ट्रीयकृत बैंक (Nationalized Banks), रेलवे (Railways), आयकर (Income Tax) और अन्य कई सारी जॉब है जो आपको मिल सकती है।

एम.कॉम ग्रेजुएट कमप्लेट के बाद कुच्छ टॉप प्रोफाइल जॉब है। जैसे की – लेखाकार, वित्त प्रबंधक, कंपनी सचिव, बैंक प्रबंधक, लेखा कार्यकारी, लेखा परीक्षक आदि।

एम.कॉम पूर्ण करने के बाद वेतन क्या होगा? (Salary After M.com)

कोई भी कोर्स करने के बाद भी आपको उसके जॉब प्रोफाइल में अच्छी पगार न मिले तो फिर वह कोर्स सिर्फ और सिर्फ आपके नॉलेज को ही बढ़ावा करता है। कोई भी स्टूडेंट ले लीजये वह अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए किसी भी कोर्स को करने के लिए तैयार होते है। एक एम.कॉम ग्रेजुएट की पगार एवरेज में गिने तो रुपिए 3,00,000 से लेकर 5,50,000 तक की हो सकती है। अगर आप कोमर्स के विद्यार्थी है तो आपके लिए यह कोर्स बिलकुल सही रहेगा अपने बेस्ट भविष्य के लिए।

एम.कॉम करने के फायदे क्या है? (What are the benefits of doing M.com?)

एम.कॉम कोर्स को करने के कई सारे फायदे होते है। लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको एक बात का अंदाजा आ जाये की एम.कॉम क्या है और कैसे करे। आपको एम.कॉम के फायदे निम्नलिखित दिये गए है।

  • M.com को करने के बाद आप C.A. जैसे किसी बड़े प्रोफेशन में भी जा सकते हैं।
  • M.com करने के बाद विदेश में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  • M.com करने पर आप किसी कॉमर्स स्टूडेंट को भी पढ़ा सकते हैं या फिर आप कॉर्पोरेट सेक्टर या रिसर्च में जॉब भी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप किसी भी सरकारी नौकरी जैसे कि बैंक, रेलवे, पुलिस, आईएएस, आईपीएस, एसएससी में जा सकते है।
  • एम.कॉम एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होती है जिसे करने पर आपके पास हर चीज का नॉलेज होता है इसके बाद आप किसी बड़ी कंपनी में मास्टर के रूप में जॉब पा सकते हैं।
  • एम.कॉम कोर्स करने पर आप किसी भी कमर्शियल कंपनी में जॉब पा सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने पर आप बैंकिंग या एकाउंटिंग जैसे किसी भी तरह के लाइन में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  • एम.कॉम कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक अच्छे जानकार एवं एक्सपर्ट बन जाते हैं।
  • एम.कॉम करने पर आप पोस्ट ग्रेजुएट भी कहलाते हैं।
  • आप UPSC की तैयारी भी कर सकते है।

Last Final Word :

दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे  की M.com क्या है?  M.com का पाठ्यक्रम क्या है?, M.com की एग्जाम पेटर्न क्या है?, M.com की आयु सीमा क्या है?, M.com की पात्रता माप दंड क्या है?, M.com  प्रवेश पत्र M.com की चयन प्रक्रिया, M.com course के बाद सैलरी और कैरियर से जुडी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment