नमस्कार दोस्तों! आज के युग को डिजिटल युग कह सकते है और देखा जाये तो कम्प्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिसा बन गया है। आज कल ज्यादातर काम कम्प्यूटर से ही किया जाता है। कम्प्यूटर में बहोत सारे APPLICATION होते है, जो यह सभी कार्यो को पूरा करते है। और इन सभी अप्प्लिकेशन की जानकारी एमसीए कोर्स द्वारा दी जाती है। यह कोर्स आपकी कम्प्यूटर नोलेज को बहुत बढ़ता है। और आपके IT (INFORMATION TECHNOLOGY) क्षेत्र में सुनेहरा करियर बनाने के लिए जरुरी है। हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमसीए कोर्स से जुड़ी सभी महत्जावपूर्नण माहिती से वाकिफ कराएँगे जैसे की MCA क्या है ? MCA कैसे करे ? MCA का फुल फोम क्या है ? MCA करने के लिए क्या योग्यता होती है? MCA कोर्स की फीस क्या है? MCA कोर्स का सिलेबस क्या होता है। MCA कोर्स की तैयारी कैसे करे? MCA कोर्स की एड्मिसन प्रोसेस क्या होती है?, MCA कोर्स करने के बाद Job और करियर आप्शन क्या है? इन सभी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।
एमसीए क्या होता है ?
MCA का फुल फोम MASTER OF COMPUTER APPLICATION होता है जो तिन साल का कोर्स होता है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। एमसीए की डिग्री स्टूडेट को एक बेहतर और तेज Application को विकसित करना सिखाता है। और डिजिटल साधनों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करता है। MCA कोर्स स्टूडेंट्स को आईटी सेक्टर में भी जॉब प्रदान करने का अवसर देती है। MCA कम्प्यूटर एप्लीकेशन डेवलपमेंट दुनिया की जानकारी प्रदान करती है। एमसीए में थ्यरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों की नॉलेज शामिल होती है। एमसीए स्टूडेट्स को एक अच्छा और फ़ास्ट Applications Develop करने के साथ काम करने का अवसर देती है।
जरुर पढ़े: ग्रेजुएशन के बाद क्या करें एमबीए या एमसीए ?
MCA का फुल फ्रॉम क्या होता है ?(What is MCA FULL FORM in HINDI)
MCA का फुल फॉर्म Master of Computer Application होता है।एमसीए को मास्टर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन हिंदी में कहा जाता है ।
एमसीए में प्रवेश कैसे प्राप्त करे ? (HOW TO GET ADMISSION in MCA COURSE)
एमसीए कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। अगर आपको एमसीए करना है तो पहले अंडरग्रेजुएट कोर्स पूरा करना होगा तभी आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एड्मिसन ले सकते है।आप MCA कोर्स को बीसीए यानि (बैचलर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) के बाद कर सकते है और अगर आप चाहे तो यह कोर्स बीए, बीएससी, बिकोम के बाद भी कर सकते है। एमसीए कोर्स को करने के लिए आपको इन डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50% मार्कस होना चाहिए और साथ ही मैथ्स का सब्जेक्ट होना अनिवार्य होता है। एमसीए कोर्स में एड्मिसन के लिए पहले आपको एंट्रेंस परीक्षा में सफल होना होगा। अगर कोई स्टूडेंट बिना एंट्रंस एग्जाम से एड्मिसन लेना चाहता है तो वे किसी भी प्राइवेट कॉलेज में जा सकता है, या सीधा उन कोलेज की वेबसईट पे जा कर एड्मिसन के लिए रजिस्टेशन कर सकता है, कभी कभी यह एड्मिसन कट ओफ् मार्कस के आधार पर भी क्या जा सकता है।
जरुर पढ़े: BBA Course की पूरी जानकारी
एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam for MCA)
MCA में एड्मिसन लेने के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम है। जो निचे दीगाए है।
- NIMCET
- All India MCA Common Entrance Test (AIMCET)
- Banaras Hindu University Post Graduate Entrance Exam(BHU PET MCA)
- Joint Entrance For Masters Of Computer Applications (JECA)
- HPCET
- OJEE
- IPU CET
MCA कोर्स के लिए योग्यता (Qualification/Eligibility For MCA COURSE)
एमसीए कोर्स एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसमे एड्मिसन लेने के लिए आपको अपना बैचलर ऑफ़ डिग्री कोर्स पूरा करना होगा। AICTE (ALL INDIA COUNCIL FOR TECHNICAL EDUCATION) के अनुसार MCA कोर्स के स्टूडेट को पहले मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ बीसीए, बीएससी, बिकोम, बीए की डिग्री हसील करनी होती है, जिसमे कम से कम 50% मार्कस होने चाहिए।
- कोई भी स्टूडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीसीए या समकक्ष में सफल स्नातक होना चाहिए ।
- एड्मिसन के लिए उम्म्देवार को एग्जाम में कम से कम 60% मार्कस से पास होना चाहिए।
- अगर कोई स्टूडेट की डिग्री का लास्ट इयर यानि डिग्री पूरी होने में है तो वह स्टूडेट भी एड्मिसन के लिए अप्लाई कर कसता है।
जरुर पढ़े: BCA Course की पूरी जानकारी
एमसीए कोर्स की फीस (MCA COURSE FEES)
एमसीए कोर्स की फ़ीस तकरीबन प्रति वर्ष 30,000 रुपये से लेकर 2.4 लाख रुपये तक की होती है। यह फीस आप किस कोलेज में एड्मिसन ले रहे है उश्पे निर्भर करती है, वेसे सभी कॉलेज की फीस अलग अलग होती है।
एमसीए कोर्स के विषय और सिलेबस (MCA Course Syllabus & Subjects)
एमसीए कोर्स में बहुत सारे सिलेबस और सब्जेक्ट शामिल है। एमसीए 3 साल तक का कोर्स है। जिस में कुल 6 सेमिस्टर आते है। इन सभी सेमिस्टर में सिलेबस कुछ इस तरह से होता है।
एमसीए सिलेबस फ़ास्ट इयर (FIRST YEAR SYLLABUS IN MCA)
- Fundamentals Of IT
- Object Oriented Programming In C++
- Computer Organization
- Operating Systems
- Programming In C
- Database Management Systems
- Data And File Structures
- Software Engineering
- Discrete Mathematics
जरुर पढ़े: GATE Exam की पूरी जानकारी हिन्दी में
एमसीए सिलेबस सेकंड इयर (SECOND YEAR SYLLBUS IN MCA)
- Theory Of Computation
- Data Warehousing And Data Mining
- Data Communications And Networking
- Object Oriented Analysis And Design
- Computer Graphics
- Web Technologies
- Design And Analysis Of Algorithms
- Computer Networks
- Java Programming
एमसीए सिलबस थर्ड इयर (THIRD YEAR SYLLABUS IN MCA)
- Linux Programming
- Enterprise Computing With Java
- Software Testing
- Electives
- 6 Month Internship
जरुर पढ़े: CCC Course के बारे में पूरी जानकारी
एमसीए की कोर्स अवधि (MCA COURSE DURATION)
एमसीए कोर्स की अवधि 3 साल तक की होती है। और इसमें कुल 6 सेमिस्टर आते है। अगर उम्मेदवार के पास बीसीए या बीएससी की डिग्री है। तो यह कोर्स उनके लिए 2 साल का होता है।
MCA के SPECIALIZATIONS
- Systems Management
- Management Information Systems (MIS)
- Systems Development
- Systems Engineering
- Networking
- Internet Working
- Application Software
- Software Development
- Troubleshooting
- Hardware Technology
जरुर पढ़े: एनडीए (NDA) क्या है और कैसे जॉइन करे?
एमसीए कोर्स के 6 सेमिस्टर (6 SEMESTER COURSE IN MCA)
MCA Course Semester 1
- Programming Fundamentals
- Fundamentals of Computer Organization
- Data and File Structure
- Web Technology
- Mathematical Foundation
- Elements of Basic Communication
MCA Course Semester 2
- Info Systems Analysis Design & Implementations
- Operating Systems
- Business Program Lab
- Unix & Windows Lab
- Oral and Wireless Communications
- Accounting and Management Control
- Probability & Combinatorics
MCA Course Semester 3
- Database Management Systems
- Computer Communication Networks
- Object-Oriented Analysis and Design
- Management Support System
- Statistical Computing
- DBMS Lab
- Statistical Computing Lab
जरुर पढ़े: कंपनी सचिव (सीएस) कैसे बने?
MCA Course Semester 4
- Network Programming
- Software Engineering I
- Elective I
- Organizational Behaviors
- Elective 2
- Network Lab
- CASE Tools Lab
MCA Course Semester 5
- A.I and Applications
- Software Engineering II
- Elective 3
- Elective 4
- Optimization Techniques Lab
- Industrial Lectures Seminar, Project
- Optimization Techniques
- AI & Application Lab
MCA Course Semester 6
- Project
- Seminar
जरुर पढ़े: फैशन डिजाइनर कैसे बने
MCA कोर्स के बाद सैलरी (SALARY AFTER MCA)
एमसीए की डिग्री हासिल करने के बाद ओसत वेतन पैकेज 4.5 लाख से लेकर 6.5 लाख प्रति वर्ष का होता है। एमसीए ग्रेजुएशन की मिनिमम स्टाटिंग सैलरी 15,000 रूपए से 36,000 रूपए प्रति महीने होती है। आपके अनुभव और कौशल्य के आधार पे बढती रहती है। दोस्तों अगर आप भी अपना करियर कम्प्यूटर में बनाना चाहते है तो आपको यह कोर्स जरुर करना चाहिए।
एमसीए कोर्स करने के फायदे (Advantages or Benefits of MCA Course)
- यह कोर्स करने के बाद कम्प्यूटर का ज्ञान बहुत बढ़ जाता है।
- जॉब्स के ज्यादा विकल्प मिलते है।
- अपने भारत देश एवं बाहर के देशो में भी नोकरी के बहुत अच्छे अच्छे अवसर मिलते है।
- आपको अच्छी से अच्छी सैलरी मिल सकती है।
एमसीए कोर्स के लिए आवशयक कौशल (Career and Job Opportunities After MCA Course)
एक अच्छा प्रोग्रामर बनने के लिए आपको C, C++, JAVA, DOT.NET, ASP.NET जैसे कइ सारे प्रोग्रामिंग लेग्वेज में बहुत अच्छी कमांड होनी चाहिए। अगर आपको भी वेब डिजाईनिग के क्षेत्र में रूचि है तो आपको PHP, CSS, HTML, JAVASCRIPT इत्यादि भाषाओं पर ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। अगर आप नेटवरकिंग फिल्ड में जाना चाह्ते है तो आपको SQL, LINUX आदि में बहुत ज्यादा अच्छा होना चाहिए।
जरुर पढ़े: एयर होस्टेस कैसे बने
एमसीए के बाद नोकरी और कैरियर का अवसर (CAREER AND JOB OPPORTUNITIES AFTER MCA)
MCA कोर्सकरने के बाद नोकरी के अवसर की कोई कमी नही होती है। उनके लिए जॉब्स के कई सारे ऑफर आते रहते है। आईटी सेक्टर में इनकी बहुत डिमांड होती है। जैसे APP DEVELOPER, BUSINESS, ANALYST, DATABASE, ENGINEER, ETHICAL HACKER, HARDWAR, ENGINEER, TECHNICAL WRITERS आदि जॉब्स के विकल्प होते है। ग्रेजुएशन के लिए एमसीए की डिग्री हसाल करने के बाद कई जॉब प्रोफाइल है। आप अपना खुद का जॉब प्रोफाई बना सकते है जैसे की NETWORK Engineer, Project Manager, Software Consultant, और कुछ हाई प्रोफाइल जॉब्स भी है जैसे Hardware Engineer, Data Scientist, IT Architect, Web Designer & Developer, software consultant आदि के लिए आप आशानी से नौकरी कर सकते हो।
Top 5 best colleges for MCA
नीचे दिगाए कुछ कोलेजस के नाम है।जो आपको एमसीए कोर्स करने में मदद करेंगे।
- Amity University, Noida
- LPU – Lovely Professional University, Jalandhar
- Christ University, Bengaluru
- JIMS Rohini – Jagan Institute Of Management Studies, Delhi
- KJ Somaiya Institute Of Management, Mumbai
जरुर पढ़े: पत्रकार कैसे बने पूरी जानकारी
Last Final Word :
दोस्तों, हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल की जरिये आपको पता चल गया होगा जेसे की एमसीए क्या होता है?, प्रवेश, प्रवेश परीक्षा, योग्यता, MCA फीस, विषय और सिलेबस, MCA सैलरी, कैरियर से जुड़ी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।
दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।
आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।