मुग़ल बादशाहों के नाम और उनके शासन काल की सूची

3 Min Read

देखा जाये तो भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना बाबर द्वारा हुयी थी, जब बाबर ने इब्राहीम लोदी के ऊपर पानीपत का प्रथम युद्ध में विजय प्राप्त किया था और उनके विजय होने के परिणाम स्वरूप मुग़ल साम्राज्य की स्थापना हुई माना जाता हे। आजकल हर तरह की Competitive Exams में अकसर मुग़ल बादशाहों के नाम और शासन काल से जुड़े सवाल जवाब पूछे जाते हे उसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए मुग़ल बादशाहों के नाम और शासन काल की सूची तैयार की हुयी हे।

मुग़ल बादशाहों के नाम और उनके शासन काल:

शासक नामजन्म नामशासन काल
बाबरजहीर-उद-दीन मुहम्मद1526 ईस्वी–1530 ईस्वी
हुमायूँनासिर-उद-दीन मुहम्मद हुमायूँ1530 ईस्वी –1540 ईस्वी & 1555 ईस्वी -1556 ईस्वी
अकबरजलाल-उद-दीन मुहम्मद अकबर1556 ईस्वी –1605 ईस्वी
जहाँगीरनूर-उद-दीन मुहम्मद सलीम1605 ईस्वी –1627 ईस्वी
शाहजहाँ-ए-आज़मशहाब-उद-दीन मुहम्मद खुर्रम1627 ईस्वी –1658 ईस्वी
आलमगीरमुई-उद-दीन मुहम्मद औरंगजेब1658 ईस्वी –1707 ईस्वी
आज़मशाहअबू अल फ़ैयाज क़ुतुब-उद-दीन मुहम्मद आज़म14 मार्च1707 ईस्वी – 8 जून 1707 ईस्वी
बहादुर शाहक़ुतुब-उद-दीन मुहम्मद मुअज्जम1707 ईस्वी –1712 ईस्वी
जहाँदार शाहमुईजुद्दीन जहाँदार शाह बहादुर मुहम्मद आज़म1712 ईस्वी –1713 ईस्वी
फर्रुखशियरफर्रुखशियर1713 ईस्वी –1719 ईस्वी
रफ़ी उद-दर्रातरफ़ी-उद-दर्रात28 फ़रवरी 1719 ईस्वी – 6 जून 1719 ईस्वी
शाहजहाँ द्वितीयरफ़ी-उद-दौला6 जून 1719 ईस्वी – 19 सितम्बर 1719 ईस्वी
मुहम्मद शाहरोशन अख्तर बहादुर1719 ईस्वी –1748 ईस्वी
अहमद शाह बहादुरअहमद शाह बहादुर1748 ईस्वी – 1754 ईस्वी
आलमगीर द्वितीयअज़ीज़-उद्दीन1754 ईस्वी – 1759 ईस्वी
शाहजहाँ तृतीयमुही-उल-मिल्लर1759 ईस्वी – 1760 ईस्वी
शाह आलम द्वितीयअली गौहर1759 ईस्वी – 1806 ईस्वी
अकबर शाह द्वितीयमिर्ज़ा अकबर1806 ईस्वी – 1837 ईस्वी
बहादुर शाह द्वितीयअबू ज़फर शिराजुद्दीन मुहम्मद बहादुर शाह जफ़र1837 ईस्वी – 1857 ईस्वी

Final Last Word:

मुग़ल बादशाहों के नाम और उनके शासन काल की सूची को अच्छे से पढ़िए और याद रख लीजिये आपके लिए बहोत उपयोगी होगा।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्सेय ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिय अछी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment