नदियों के किनारे बसे भारतीय शहर के नाम की सूची

2 Min Read

नमस्कार दोस्तों! आपको पता ही होगा प्राचीनकाल से अपने भारत देश को नदियों का देश माना जाता हे, तो जाहिर सी बात हे की अपने भारतीय शहर ज्यादातर नदियों किनारे ही बसे हुए होगे। आज इस लेख के जरिये हम जानेगे की कोनसा शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ हे।

और आपको बता दे की आजकल हर तरह की Competitive Exams में अकसर भारत की नदियों से जुड़े सामान्स ज्ञान के सवाल जवाब पूछे जाते हे उसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए नदी के किनारे बसे भारतीय शहर के नाम की सूची तैयार की हुयी हे।

जरुर पढ़ें : भारत की नदियाँ और उसकी लम्बाई अवं उद्गम स्थल क्या हे?

नदियों के किनारे बसे भारतीय शहर के नाम की सूची (Nadiyo Ke Kinare Base Shahar):

शहर के नामनदी के नाम
आगरायमुना
कोलकताहुगली
जबलपुरनर्मदा
पणजीमाणडवी
सूरतताप्ती
पंढरपुरभीमा
सम्बलपुरमहानदी
फिरोजपुरसतलज
वारणसीगंगा
ऑरंगाबादकाउम
हरिद्वारगंगा
नाकिसगोदावरी
श्रीनगरझेलम
जौनपुरगोमीत
कोटाचम्बल
दिल्लीयमुना
लखनऊगोमती
इलाहाबादगंगा-यमुना
गुवाहाटीब्रह्मपुत्र
मदुरैबैगाई
पुणेमुठा
अयोध्यासरयू (धाधरा)
हैदराबादमुसी
विजयवाड़ाकृष्णा
पटनागंगा
अहमदाबादसाबरमती
कटकमहानदी
कानपूरगंगा
उज्जैनक्षिप्रा
तिरुचिरापल्लीकावेरी
डिब्रूगढ़ब्रह्मपुत्र
श्रीरंगपट्टनमकावेरी
बद्रीनाथअलकनंदा
अजमेरलूणी

जरुर पढ़ें : भारत के राष्ट्रीय दिवस और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Final Word:

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्सेय ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिय अछी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment