नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की पीजीडीसीए कोर्स (Postgraduate Diploma In Computer Applications) क्या है और उसके बारे में पूरी जानकारी (PGDCA Course Details In Hindi)। यदि आप कंप्यूटर और उससे संबंधित जानकारी के बारे में जानना और सीखना चाहते हैं, तो आपको PGDCA Course के बारे में पूरी इन्फोर्मेंशन होनी चाहिए। Postgraduate Diploma In Computer Applications (PGDCA) उन स्नातक छात्रों के लिए है जो कम्प्यूटर में रुचि रखते हैं और जो Banking, Insurance, And Accounting जैसे अलग अलग क्षेत्रों में कम्प्यूटर साइंस सीखना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि PGDCA Course क्या होता है, PGDCA Course के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, PGDCA का फुलफोर्म, PGDCA Course कैसे करे, PGDCA (Post Graduate Diploma In Computer Applications) Course के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए, PGDCA Course के लिए एडमिशन प्रोसेस, पीजीडीसीए कोर्स के लिए तैयारी कैसे करें, PGDCA Course की प्रवेश परीक्षा, PGDCA Course की फीस क्या होती है, Post Graduate Diploma In Computer Applications Course करने के बाद नौकरी और कैरियर के अवसर, PGDCA Course पूरा करने के बाद Salary कितनी मिलती है आदि के बारे में सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे़ं।
जरुर पढ़े: MCA Course की पूरी जानकारी
PGDCA Course क्या है? (What is PGDCA Course?)
पीजीडीसीए यानि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स उन स्नातक छात्रों के लिए बनाया गया है जो कंप्यूटर एप्लिकेशंस में रुचि दिखाते है। जिसकी अवधि 1 वर्ष है। यह कोर्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन या किसी भी संबंधित कोर्स में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद ही किया जा सकता है। PGDCA पाठ्यक्रम में एक साल में 2 सेमेस्टर आते है, 1st सेमेस्टर में कंप्यूटर भाषा की पढ़ाई की जाती है, जैसे की – C Language, C++ Language, MS Office, Java, Tally आदि। 2nd सेमेस्टर में स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट वर्क दिया जाता है। यदि आप कंप्यूटर क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, जैसे की वेबसाइट डेवलपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर आदि। तो आप पीजीडीसीए कोर्स को कर सकते है। जब भी आप कम्प्यूटर रिलेटेड जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आप इस कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के सर्टिफिकेट को दिखा सकते है।
PGDCA का फुल फॉर्म (PGDCA Full Form)
PGDCA का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma In Computer Applications होता हैजिसे हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कहते है।
जरुर पढ़े: BBA Course की पूरी जानकारी
पीजीडीसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Qualification/Eligibility for PGDCA Course)
- पीजीडीसीए कोर्स को करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना बहोत ही जरूरी है।
- स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Chemistry, Physics और Mathematics विषय के साथ 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- अगर स्टूडेंट्स Undergraduate या Post-Graduate डिग्री के लास्ट यर में हैं तो वह भी इस कोर्स के लिए Apply करने के लिए योग्य हैं।
- विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में PGDCA Course के लिए विभिन्न योग्यता और क्वालिफिकेशन हो सकते हैं।
- PGDCA कोर्स को आप Regular और Distance मोड़ दोनों तरीके से कर सकते है।
पीजीडीसीए सिलेबस (PGDCA Course Syllabus)
पीजीडीसीए सिलेबस में भी आपको अलग अलग कॉलेजों में अंतर देखने को मिल जायेगा। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे विषय भी है जिन्हे लगभग सभी यूनिवर्सिटी अपने सिलेबस में शामिल करती है। यह सारे विषय निम्नलिखित है –
- डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
- इन्टरनेट & ई-कोमर्स
- प्रोग्रामिंग
- वेब डिजाइनिंग (HTML, CSS)
- इनफार्मेशन टेक्नोलोजी
- सॉफ्टवेर डेवलपमेंट
- एमएस ऑफिस
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows, DOS)
- फंडामेंटल्स ऑफ़ कम्प्यूटर
- प्रोजेक्ट वर्क
- टेली
- (पीसी पेकेजिस) एमएस एक्सेस
जरुर पढ़े: ग्रेजुएशन के बाद क्या करें एमबीए या एमसीए ?
पीजीडीसीए कोर्स की फीस (PGDCA Course Fees)
PGDCA Course की फीस 40,000 rs. से 2,00,000 rs. प्रति वर्ष है। यह फीस आपकी कॉलेज की गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है। यदि आप 5 स्टार रेटिंग वाले कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, तो आपको अधिक पैसा देना होगा क्योंकि फाइव स्टार कॉलेज की सुविधा बहोत ही अच्छी होती है। यदि आप एक सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं, तो आपको कम फीस देनी होगी। यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च होंगे। किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उस कॉलेज और यूनिवर्सिटी की पूरी जानकारी जरूर लें लीजिये।
पीजीडीसीए कोर्स के फायदे – (Advantages of PGDCA Course)
- PGDCA Course में कम्प्यूटर साइंस और कंप्यूटर दोनों का ज्ञान प्राप्त होता हैं।
- PGDCA Course को करने पर आपको कम्प्यूटर क्षेत्र में नौकरी आसानी से मिल जाती है।
- पीजीडीसीए कोर्स कंप्यूटर का Professional Knowledge प्रदान करने में भी मदद करता है।
- PGDCA कोर्स आपको Computer की Professional और Depth Knowledge प्रदान करने मे भी मदद करता है।
- PGDCA Course उन स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन में रुचि दाखवते हैं।
- PGDCA Course स्टूडेंट्स को भविष्य के आईटी प्रोफेशनल बनने के लिए प्रशिक्षित करता है।
PGDCA Course पूरा करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (Salary after PGDCA Course)
PGDCA Course करने के बाद आपकी सैलरी rs. 6,00,000 प्रति वर्ष हो जाती है, जो अनुभव के साथ बढती जाती है। यदि आप सॉफ्टवेर डेवलपर की नौकरी करना चाहते हैं, तो शुरुआत में आपकी एवरेज सैलरी rs. 20,000 प्रति माह होगी जो आपके अनुभव के साथ बढ़ती रहेगी। अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग की जॉब करते हैं, तो आपकी औसत सैलरी rs. 20,000 प्रति माह होगी जो आपके अनुभव के साथ बढ़ती रहेगी। ऐसे कई अन्य जॉब पोजिशन हैं जिसमें आप Job कर सकते है और सभी की सैलरी अलग-अलग होती है।
जरुर पढ़े: CCC Course के बारे में पूरी जानकारी
पीजीडीसीए करने के बाद नौकरी (Jobs After PGDCA Course)
पीजीडीसीए कोर्स करने के लीये लोगो को सरकरी नौकरियों के साथ साथ प्राइवेट नौकरियों में भी बहोत सारे विकल्प उपलब्ध है जैसे की,
- प्रोजेक्ट मैनेजर
- कंप्यूटर प्रोग्रामर और विश्लेषक
- सूचना सुरक्षा विश्लेषक
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- जावा डेवलपर
- आईटी सलाहकार
- इंटरफ़ेस इंजीनियर
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
इन सभी जॉब्स के अलावा आप ब्लोगिंग, इंटरनेट कैफे, ऑनलाइन सर्विसेस जैसे कई सारे बिजनेस कर सकते है।
पीजीडीसीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल (Required Skills for PGDCA Course)
- मौखिक और लेखित दोनों प्रकार का कम्युनिकेशन कौशल होना चाहिए।
- कम्प्यूटर के मेइन सब्जेक्ट का ज्ञान होना बहोत जरुरी है।
- आपके पास टीमवर्क की स्किल होनी चाहिए।
- आपके अंदर Creativity स्किल होनी चाहिए।
- आपके अंदर Leadership कौशल होना चाहिए।
- आपकी सोचने की क्षमता दूसरों से High और Creative लेवल की होनी चाहिए।
- आपको कम्प्यूटर और आईटी के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
जरुर पढ़े: फैशन डिजाइनर कैसे बने
पीजीडीसीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई कैसे करे?
पीजीडीसीए कोर्स के बाद, आप IT क्षेत्र में M.Sc., MCA, MBA जैसे कोर्स कर सकते हैं। यदि आप टीचिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए इच्छुक हैं तो आप M.Sc. कोर्स कर सकते है, यदि आप टेक्निकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप MCA Course कर सकते है। अगर आप मैनेजमेंट क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आप आईटी क्षेत्र में MBA कोर्स कर सकते है। ऐसे बहुत सारे क्षेत्र है जिसे आप अपने रुचि के आधार पर चुन सकते हैं।
PGDCA Course के लिए Top 5 Best Colleges
यहाँ निम्नलिखित कुछ कॉलेज है जो आपको PGDCA Course करने के लिए हेल्प करेंगे :
- Department Of Correspondence Studies, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- Directorate Of Distance Education, Annamalai University, तमिलनाडु
- Patna Women’s College, पटना
- Indian Statistical Institute, कलकत्ता
- NRAI School Of Mass Communication And Management, न्यू दिल्ली
पीजीडीसीए कोर्स के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर (Career and Job Opportunities After PGDCA Course)
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पहले की तुलना में आईटी क्षेत्र का बहोत विकास हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में कम्प्यूटर का उपयोग होने लगा है। PGDCA कोर्स को करने के बाद आपके पास कुछ हुनर और स्किल है, तो आप कभी बिना नौकरी के नहीं रह सकते। PGDCA कोर्स करने के बाद आप Banking, Education, Space Research, Insurance जैसे बहोत सारे क्षेत्र में आप अपना करियर अच्छा बना सकते है, जिसमें आगे बहुत बड़ा नौकरी का स्कोप है।
जरुर पढ़े: आईपीएस अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी
Last Final Word :
दोस्तों, हम उम्मीद करते है की PGDCA Course के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे की PGDCA Course क्या है?, PGDCA का फुल फॉर्म, पीजीडीसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?, पीजीडीसीए सिलेबस, नीपीजीडीसीए कोर्स की फीस, पीजीडीसीए कोर्स के फायदे, PGDCA Course पूरा करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?, पीजीडीसीए करने के बाद नौकरी, पीजीडीसीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल, पीजीडीसीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई कैसे करे?, PGDCA Course के लिए Top 5 Best Colleges, पीजीडीसीए कोर्स के बाद नौकरी और कैरियर का अवसर जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।
दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।
आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।