PSC क्या है? PSC Exam कैसे पास करे?

16 Min Read

नमस्कार दोस्तों! हमारे आज के इस आर्टिकल मे हम आपको PSC की पूरी जानकारी देंगे। प्रशासनिक सेवाओ में नौकरी करना एक बहुत ही सम्मान की बात है प्रशासनिक सेवा सरकारी नौकरी में सबसे उच्ची पोस्ट होती है, और इसमें जॉब करने वाले को समाज में बहुत ही सम्मान मिलता है। ज्यादातर युवा प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे है, और इस एग्जाम के आधार पर आपको अलग अलग पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है।

PSC क्या होता है? (What is PSC in Hindi)

देश के राज्यों को चलाने के लिए प्रशासनिक सेवाओ का होना बहुत ही जरुरी है। प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारी किसी भी देश और राज्य को सुचारू रूप से चलाती है। हमारे देश में कुल 28 राज्य है, और सभी राज्यों के लिए विभिन प्रशासनिक सेवा के आयोग (कमीशन) करती है। यह हमारे देश के संविधान में हर एक चीज का प्रावधान है। वैसे ही हमारे संविधान का अनुच्छेद 3151 में यह कहा गया है, की प्रशासनिक सेवाओ के नियुक्ति के लिए एक आयोग की स्थापना की जाए और यह आयोग हर राज्य में होता है एवं एक केंद्र आयोग की स्थापना की जाए जिनका मुख्य कार्य होगा की वह प्रशासनिक सेवाओ में भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन कराए यह आयोग प्रशासनिक पद के मामलो की भी छानबीन करते है।

जरुर पढ़ें : CDS Exam Syllabus

PSC का फुल फॉर्म क्या होता है? (PSC Full Form)

PSC का फुल फॉर्म पब्लिक सर्विस कमीशन ( Public Service Commission) होता है जिसे हिंदी में लोक सेवा आयोग कहा जाता है।

PSC के प्रकार (Type Of PSC)

PSC दो तरह के होते हैं। एक पीएससी के आधार पर आवेदक को केंद्र सरकार के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है तथा पीएससी के आधार पर उम्मेदवारो राज्य सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है।

जरुर पढ़ें : स्टेशन मास्टर कैसे बने?

UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION)

यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एक केंद्र सरकार के अधीन संस्था है। जो कि प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं का आयोजित करवाति है। इस आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षाओं के आधार पर आवेदको को केंद्र सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी मिलती है।

 JPSC (JOINT PUBLIC SERVICE COMMISSION)

जेपिएससी जॉइंट पब्लिक सर्विस कमीशन को दो या उससे अधिक राज्यों मिलकर बनाती है। इस आयोग के द्वारा जो परीक्षा आयोजित होती है। उन एग्जाम के आधार पर आवेदको उन सारे राज्यों के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है, जो जेपिएससी आयोग ने मिलकर बनाई है।

जरुर पढ़ें : RPF Constable कैसे बने पूरी जानकारी

SPSC (STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION)

राज्य लोक सेवा आयोग किसी एक राज्य द्वारा बनाई जाती है। यह आयोग अपने राज्य में प्रशासनिक सेवाओं के लिए एग्जाम आयोजित कराती है, और इस एग्जाम के आधार आपको उस राज्य के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है।

  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission)
  • तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Nadu Public Service Commission)
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission)
  • झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission)
  • महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission)
  • पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab public service commission)
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission)
  • तेलंगाना लोक सेवा आयोग (Telangana Public Service Commission)
  • आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission)
  • नागालैंड लोक सेवा आयोग (Nagaland public service commission)
  • पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (West Bengal Public Service Commission)
  • कर्नाटक लोक सेवा आयोग (Karnataka Public Service Commission)

जरुर पढ़ें : फैशन डिजाइनर कैसे बने?

PSC परीक्षा की महत्वपूर्ण बिंदु (IMPORTANT POINT OF PSC EXAM)

हमारे देश के किसी भी राज्य के स्टूडेंट किसी भी राज्य के प्रशासनिक सेवाओ के एग्जाम दे सकते है। यह मौलिक अधिकार हमे हमारे संविधान ने दिया है। हमारे देश में विभिन राज्यों की एग्जाम थोड़ी थोड़ी अलग अलग होती है, जैसे की।

  • राजस्थान उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक सेवा के प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की मार्किंग रहती है। एवं किसी और राज्य के परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • बिहार राजस्थान के प्रशासनिक सेवा के प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न रहते हैं। एवं उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पेपर होते हैं।
  • राज्य के प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में एक प्रश्न पेपर राज्य के जनरल नोलेज के विषय होता है।

जरुर पढ़ें : मुग़ल बादशाहों के नाम और उनके शासन काल की सूची

PSC Exam के बाद जॉब प्रोफाइल (JOB PROFILE AFTER PSC EXAM)

इस एग्जाम के आधार पर आवेदको को केंद्रशासित प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है। अब हम जानेंगे कि इस एग्जाम के जरिए हमें प्रशासनिक सेवाओं में किन किन पदों पर नौकरी मिलती है और किन-किन क्षेत्रों में।

  • जिला विकास अधिकारी ( District Development Officer)
  •  ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer)
  •  मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer)
  • वाणिज्यिक कर अधिकारी (Commercial tax officer)
  • डीएसपी (DSP)
  • एसडीओ (SDO)
  • सीडीपीओ (CDPO)
    जैसे महत्वपूर्ण पोस्ट के लिए नियुक्ति होती है।

जरुर पढ़ें : डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े

PSC Exam के प्रकार (Types of PSC exams)

  • तहसीलदार / तालुकदार / सहायक कलेक्टर (Tehsildar / Talukdar / Assistant Collector)
  • जिला ट्रेजरी ऑफिसर (District Treasury Officer)
  • जिला कल्याण अधिकारी (District Welfare Officer)
  • जिला रोजगार अधिकारी (District Employment Officer)
  • खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer)
  • सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ (Assistant Registrar Co-operative Societies)
  • राज्य सिविल सेवा, कक्षा- I (SCS) (State Civil Services)
  • राज्य पुलिस सेवा, वर्ग- I (SPS) (State Police Service, )
  • आबकारी और कराधान अधिकारी (Excise and Taxation Officer)

जरुर पढ़ें : BBA Course की पूरी जानकारी

PSC के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Qualification for PSC)

PSC एग्जाम विभिन राज्यों में अलग अलग होती है वैसे ही पीएससी की योग्यता राज्य के हिसाब से अलग अलग होती है। इस लिए बहतर यही होगा की आवेदक एलिजिबिलिटी के लिए अपनी स्टेट की ओफिशल वेबसाईट पर जाकर चेक करे। यहा पर निम्रलिखित कुछ राज्यों में एग्जाम की योग्यता के बारे मे लिखा गया है।

राजस्थान PSC Exam के लिए योग्यता

  • आवेदक 12th क्लास या ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र सीमा 18 साल से लेकर 40 साल के बिच में होनी जरुरी है।
  • एससी/एसटी केटेगरी के आवेदको को उम्र सीमा में राज्य सरकार के निर्दशानुसार कुछ छुट दी गई है।

केरल PSC Exam के लिए योग्यता 

  • उम्मेदवार 12th क्लास या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मेदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी जरुरी है।
  • रिजर्व्ड केटेगरी के आवेदक को उम्र सीमा में कुछ छुट दी गई है, केरल सरकार के अनुसार ।

जरुर पढ़ें : ज्योग्राफी में करियर कैसे बनायें?

बिहार PSC Exam के लिए योग्यता 

  • आवेदक 12th क्लास पास होना चाहिए या आवेदक पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मेदावार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल के बिच में होनी चाहिए।
  • एससी/एसटी/ओबीसी केटेगरी के लिए उम्र सीमा में राज्य सरकार के आधार पर कुछ छुट दी गे है।

आसाम PSC Exam के लिए योग्यता 

  • आवेदक कर्ता के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधायल से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए।
  • जो भी आवेदक आरक्षित वर्ग में आते है उन के लिए राज्य सरकार के नियम अनुसार उम्र सीमा में कुछ छुट दी गई है।

जरुर पढ़ें : UPSC Exam की पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े

उत्तर प्रदेश PSC Exam के लिए योग्यता

  • आवेदक 12th क्लास या ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल के बिच में होनी जरुरी है।
  • रिजर्व्ड केटेगरी के आवेदको को उम्र सीमा में राज्य सरकार के निर्दशानुसार कु छुट दी गई है।

PSC की परीक्षा पैटर्न (PSC Exam Pattern)

पीएससी एग्जाम में कुल 3 स्टेप होते है। इस एग्जाम में सबसे पहले और दूसरे स्टेप में आवेदको को लिखित में परीक्षा देनी होती है, जबकि तीसरे चरण की परीक्षा इंटरव्यू होती है। पहले चरण और दूसरे चरण की परीक्षा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से होती है।

तीसरे स्टेप की परीक्षा जो कि इंटरव्यू है, उसमें स्टूडेंट को मौजूद रहना होता है, और इन तीन स्टेप की एग्जाम को पास करते ही प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिल जाती है। तो आइए भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्षा के तिन स्टेप के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

जरुर पढ़ें : CCC Course के बारे में पूरी जानकारी

PSC प्रारंभिक परीक्षा (PSC Prelim Exam in Hindi)

पहला स्टेप प्रारंभिक परीक्षा का होता है। इस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान किसी भी राज्य के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस एग्जाम में आवेदक को 200 मार्कस के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रेलिम्स एग्जाम थोड़ी सी आसान होती है। क्योंकि इस परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर विकल्प में होते हैं और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, लेकिन यह थोडा मुश्किल है।

 PSC प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (PSC Prelim Exam Pattern)

PaperNo. of QuestionsTotal MarksDurationNegative Marking
Paper-1 – General Studies I150200 marks2 Hours

(9.30-11.30 am)

1/3rd Marks for Wrong Answers
Paper-2 – General Studies II (CSAT)100200 marks2 Hours

(2.30- 4.30 pm)

जरुर पढ़ें : एनडीए (NDA) क्या है और कैसे जॉइन करे?

प्रश्न पेपर 1 सामान्य अध्ययन

  • राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
  • प्राचीन भारत
  • मध्यकालीन भारत
  • आधुनिक भारत
  • भारतीय धार्मिक आन्दोलन
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  • भारत और विश्व भूगोल
  • भारतीय राज व्यवस्था और प्रशासन संविधान

प्रश्न पत्र: 2 सामान्य तर्कशक्ति अध्ययन

  • कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरपर्सनल स्किल्स
  • तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता
  • निर्णय क्षमता और समस्या हल
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • 10th क्लास के स्तर तक की प्रारंभिक गणित, अंक-गणित, बीज-गणित, ज्यामिति और सांख्यिकी
  • 10th क्लास के स्तर तक की सामान्य अंग्रेजी

जरुर पढ़ें : बिहार पुलिस कांस्टेबल कैसे बने पूरी जानकारी

PSC मुख्य परीक्षा (PSC Main Exam in Hindi)

प्रशासन सेवा की परीक्षा के दूसरे स्टेप में मुख्य परीक्षा होती है, जो भी स्टूडेंट प्रारंभिक परीक्षा सफलता प्राप्त करते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा देनी होती है। इस एग्जाम निम्र लिखित विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य विज्ञान
  • इतिहास
  • भूगोल
  • गणित
  • हिंदी
  • निबंध
  •  अंग्रेजी

जरुर पढ़ें : पटवारी कैसे बने?

UPPSC PSC Mains Exam Pattern

Paper NameTotal MarksDuration
General Hindi1503 Hours
Essay1503 Hours
General Studies – I2003 Hours
General Studies – II2003 Hours
General Studies – III2003 Hours
General Studies – IV2003 Hours
Optional Subject – Paper I2003 Hours
Optional Subject – Paper II2003 Hours
Total1500

जरुर पढ़ें : Loco Pilot कैसे बने पूरी जानकारी

pepar 7-8 ऑप्शनल पेपर (I-II) सिलेबस

  • कानून
  • वनस्पति विज्ञान
  • कृषि
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • विद्युत अभियन्त्रण
  • असैनिक अभियंत्रण
  • पशुपालन
  • रसायन शास्त्र
  • चिकित्सा विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • प्राणि विज्ञान
  • भौतिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान
  • गणित
  • आंकड़े
  • उर्दू साहित्य
  • हिंदी साहित्य
  • संस्कृत साहित्य
  • अंग्रेजी साहित्य
  • प्रबंध
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • समाज शास्त्र
  • दर्शन
  • इतिहास
  • सार्वजनिक प्रशासन
  • भूगर्भशास्त्र
  • मनुष्य जाति का विज्ञान
  • व्यापार

PSC इंटरव्यू एग्जाम (PSC Interview Exam)

प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के पहले स्टेप प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा स्टेप में मुख्य परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट को अंतिम परीक्षा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

जरुर पढ़ें : B.Tech और B.E कोर्स में क्या अंतर है?

PSC की एग्जाम से क्या लाभ होता है?

इस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के बाद बहुत से फायदे होते है जैसे कि इससे आपको नाम, पैसे और शोहरत तो मिलती ही है, और इससे उपर आपको राज्य स्तर पर IAS ऑफिसर की तरह होता हैं। आपके पास बहुत ही ज्यादा जिम्मेदारी, और अधिक पैसा भी मिलते है और सबसे ऊपर, आपके के पास अवसर होता है, की आप उन लोगों के लिए काम करेंगे कि जिनको आपकी आवश्यकता है। आप उनकी बहुत सारी समस्याओं को आसानी से हल कर सकते हैं।

PSC Exam में सफल होने के बाद वेतन कितना मिलता है? (Salary after PSC Exam)

पीएससी एग्जाम में सफल होने के बाद आवेदक की सेलरी उनकी पोस्ट के हिसाब से मिलती है। और राज्य के हिसाब से वेतन विभिन होता है आवेदक को 56, 000 प्रति महीने से लेकर 2 लाख रुपए प्रति महीने तक मिलता है। सरकार की और से कही सुविधा एवं भत्ते भी मिलते है।

जरुर पढ़ें : LIC Agent कैसे बने?

Last Final Word

दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल में हमने पीएससी क्या होता है और पीएससी से जुडी जानकारी दी जैसे की पीएससी का फुल फॉर्म, पीएससी चयन प्रक्रिया, पीएससी परीक्षा के प्रकार, पीएससी के प्रकार, पीएससी की योग्यता, पीएससी एग्जाम सिलेबस पीएससी सैलरी और करियर से जुडी सारी जानकारी से आप वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों हम आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार से जुडी जानकारीयाँ eBooks, Study Materials और Class Notes हर रोज Post करते है जिससे आप आसानी से आपकी आने वाली Competitive Exam की तैयारी कर सकते हे।

आपको यह जानकारिय अछी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। धन्यवाद्।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment