रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बने?

13 Min Read

नमस्कार दोस्तों! रेलवे डिपार्टमेंट में गुड्स गार्ड का पद एक जिमेदारी वाला पद होता है। लेकिन  इस पद में सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है। अगर आप भी रेलवे गुड्स गार्ड में नौकरी पाना चाहते है, तो  आपको रेलवे गुड्स गार्ड के बारे में उसकी योग्यता के बारे में, और एग्जाम सिलबस, एवं चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत आवश्यक है। तभी आप गुड्स गार्ड के  पद के लिए नियुक्त हो सकते है। बिना जानकारी के आप सफल नही हो सकते है। इस लिए कोई भी जॉब हो आपको उस जॉब की सारी जानकारी रखनी बेहद जरुरी है। रेलवे डिपार्टमेंट में गुड्स गार्ड की नौकरी को हासिल करने के लिए आपको  कठिन परिश्रम करना होगा। तभी आप सफल हो सकते है। तो दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे विभाग में गुड्स गार्ड कैसे बने? की जानकारी देंगे।

Contents
रेलवे गुड्स गार्ड क्या होता है? (What is Railway Goods Guard in Hindi)रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए? (Educational Qualification for Railway Goods Guard)रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए? (Physical Qualification for Railway Goods Guard)रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए? (Age Limit to for Railway Goods Guard)रेलवे गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती है? (Railway Goods Guard Salary)रेलवे गुड्स गार्ड को मिलने वाले भत्ते (Allowances to be paid to Railway Goods Guards)रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बने? (How to Become a Railway Goods Guard In Hindi)गुड्स गार्ड की चयन प्रक्रिया क्या है? (What is The Selection Process of Railway Goods Guard)रेलवे गुड्स गार्ड के कार्य क्या होते है? (Duties of Railway Goods Guard)गुड्स गार्ड एग्जाम  सिलेबस 2021 (Railway Goods Guard Exam Syllabus 2021)गुड्स गार्ड परीक्षा पैर्टन 2021 (Railway Goods Guard Exam Pattern 2021)रेलवे गुड्स गार्ड एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण पुस्तक (Best Book For Railway Goods Guard Exam)Last Final Word

रेलवे गुड्स गार्ड क्या होता है? (What is Railway Goods Guard in Hindi)

रेलवे गुड्स गार्ड का पद मुश्केली भरा एवं कठिन होता है। इस नौकरी को प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को कई सारी चुनौतियो का सामना करना पड़ता है, एक गुड्स गार्ड को रेलवे की सुरक्षक के स्वरूप में काम करना होता है। गुड्स गार्ड को हर मोसम मे ट्रेन में अकेले सफर करना होता है। गुड्स गार्ड को समय समय पर स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई सुचना की जानकारी ड्राइवर तक पहुचाने का काम भी होता है। इस पद में रेलवे विभाग द्वारा कई प्रकार के भत्ते दिए जाते है। इस लिए गुड्स गार्ड के पद को हर कोई पाना चाहता है।

रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए? (Educational Qualification for Railway Goods Guard)

रेलवे विभाग में गुड्स गार्ड बनने के लिए उम्मेदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विध्यालय से 12th क्लास पास होना चाहिए। किसी भी स्ट्रीम में, और उसके बाद किसी भी विश्व विघ्यालय से कॉलेज की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन कीडिग्री पास करने के बाद ही आवेदक गुड्स गार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए? (Physical Qualification for Railway Goods Guard)

गुड्स गार्ड की नौकरी के लिए आवेदक को शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्थी होना भी बहुत आवश्यक है। गुड्स गार्ड बनने के लिए आवेदक को मुश्केली के समय में सही निर्णय लेने की मानसिक क्षमता होनी आवश्यक है। और आवेदक की आँखों की द्रष्टि 6/9 एवं 0.6 बिना चश्मे के होनी चाहिए।

रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए? (Age Limit to for Railway Goods Guard)

  • रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल होनी चाहिए, और अधिकतम 33 साल। गुड्स गार्ड के पद के लिए ओबीसी/एससी/एसटी केटेगरी के आवेदक को उम्र सीमा में कुछ छुट दी गई है।
  • ओबीसी केटेगरी के आवेदक के लिए उम्र सिमा मे 3 साल की छुट दी गई है, और एससी/एसटी केटेगरी के आवेदक के लिए उम्र सीमा मे 5 साल की छुट दी गई है।

रेलवे गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती है? (Railway Goods Guard Salary)

गुड्स गार्ड का प्रारंभिक वेतन 29,200 है जिसकी कुल रिक्तियां 5748 हैं।

रेलवे गुड्स गार्ड प्रारंभिक वेतन

7वीं में स्तर CPC

प्रारंभिक वेतन (रु.)

कुल रिक्तियां

 (सभी आरआरबी)

5292005748

7वे वेतनदर के अनुसार गुड्स गार्ड की सैलरी 

गुड्स गार्ड का कुल वेतन करीबन 41,316 रुपये होता है। जिसमें 7वें वेतन आयोग के हिसाब से कई भत्ते शामिल है। इस पद से पूर्व आपको संबंधित जोनल प्रशिक्षण संस्थानों में 45 दिनो के प्रशिक्षण से गुजरना होगा।

I.
मूल वेतन
रु.29,200/-
II.ग्रेड पे2800/-
III. DA (वर्तमान में मूल वेतन का 17%)4964/-
IV.यात्रा भत्ता (वर्तमान में निश्चित)2016/-
V.HRA

(स्थान के अनुसार बदलता रहता है – मूल का न्यूनतम 8%

2336/-

 

कुल पे  (I) + (II) + (III) + (IV) + (V)Rs 41,316

रेलवे गुड्स गार्ड को मिलने वाले भत्ते (Allowances to be paid to Railway Goods Guards)

आवेदक को एक अच्छी सैलरी के साथ कई सारे भत्ते भी मिलते है, जो निम्रलिखित है।

  • महंगाई भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • रनिंग अलाउंस (यह भत्ता मासिक आधार पर दौड़ने (किलोमीटर में) के लिए दिया जाता है।)
  • चिकित्सा भत्ता

रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बने? (How to Become a Railway Goods Guard In Hindi)

रेलवे विभाग में गुड्स गार्ड की नौकरी करना चाहते है, तो आपको कोलेज की डिग्री किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी।उसके बाद रेलवे विभाग में गुड्स गार्ड की भर्त्ती रेलवे भर्ती सेवा बोर्ड समय समय पर रेलवे की भर्ती आयोजित करता है। इसकी जानकारी ओफिसियल वेबसाईट विज्ञापन के माध्यम से जारी की जाती है।

अप्लाई करने के बाद गुड्स गार्ड की पोस्ट के लिए आवेदक को कम्यूटर आधारित एग्जाम को क्लियर करना होगा इस एग्जाम में सबसे पहले सीबीटी 1 की एग्जाम को पार करना होगा उसके बाद सीबीटी 2 की एग्जाम को क्लियर करना होगा इस दोनों एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास होने के बाद आवेदक को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। शारीरिक टेस्ट में पास हो जाने के बाद आवेदक को डोक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। सही डोक्युमेंट पाने के बाद आवेदक को गुड्स गार्ड की ट्रेनिग के लिए भेजा जाता है। यह ट्रेनिग पूरी हो जाने के बाद आवेदक को गुड्स गार्ड की पोस्ट के लिए नियुक्त किया जाता है।

गुड्स गार्ड की चयन प्रक्रिया क्या है? (What is The Selection Process of Railway Goods Guard)

जैसे की हमने आपको उपर के टोपिक मे बताया की रेलवे विभाग में गुड्स गार्ड की भर्ती के लिए आपको तिन एग्जाम में पास होना होगा तभी आवेदक गुड्स गार्ड के पद के लिए चयनित किया जाता है। 2 एग्जाम कम्यूटर आधारित लिखित एग्जाम होगी और तीसरा मेडिकल टेस्ट होगा।

सीबीटी 1

यह एक्साम वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है इस एग्जाम में आपको सवाल के जवाब देने होते है यह एग्जाम लिखित होती है जिनमे समान्य ज्ञान, गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क सबंधित प्रश्न पूछे जाते है।

सीबीटी 2 

अगर कोई स्टूडेंट सीबीटी 1 की एग्जाम को क्लियर कर लेता है तो उन्हें सीबीटी 2 की एग्जाम को देना होता है। यह एग्जाम मुख्य एग्जाम होती है। इस एग्जाम में गणित, सामान्य ज्ञान,  सामान्य बुद्धिता और अनुसन्धान से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है। अगर यह दोनों एग्जाम में आवेदक सफल हो जाता है अच्छे मार्क्स से तो आवेदक को मेडिकल टेस्ट के लीये भेजा जाता है।

मेडिकल टेस्ट 

दोनों लिखित एग्जाम में सफल होने के बाद आवेदक को मेडिकल टेस्ट देना होता है। इस टेस्ट में आवेदक के शरीर की जांच होती है। अगर आवेदक शारीरक रूप से फिट है तो उन्हे डोक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। अगर आवेदक ने सभी दस्तावेज सही दिये तो उन्हे रेलवे बोर्ड की जोनल ट्रेनिग के लिए भेजा जाता है। यह ट्रेनिग पूर्ण होने के बाद गुड्स गार्ड की पोस्ट पर आवेदक को नियुक्त किया जाता है।

रेलवे गुड्स गार्ड के कार्य क्या होते है? (Duties of Railway Goods Guard)

  • गुड्स गार्ड का काम ट्रेन को रोकने और चलाने की अनुमति देना होता है।
  • गुड्स गार्ड का काम ट्रेन के आखरी डिब्बे में होता है।
  • गुड्स गार्ड ट्रेन का इंचार्ज होता है।
  • रेलवे के किसी भी डिब्बे की सुचना को प्राप्त करना इनका काम होता है।
  • गुड्स गार्ड का काम बहुत जिम्मेदारी वाला काम होता है उन्हे अकेले रेलवे में सफर करना होता है और ट्रेन की रखवाली करनी होती है।

गुड्स गार्ड एग्जाम  सिलेबस 2021 (Railway Goods Guard Exam Syllabus 2021)

Railway Goods Guard Mathematics Syllabus

  • भिन्न
  • क्षेत्रमिति
  • बीजगणित
  • संख्या प्रणाली
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • लाभ और हानि
  • दशमलव, प्रतिशत
  • प्राथमिक सांख्यिकी
  • अनुपात और अनुपात
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज

Railway Goods Guard General Awareness Syllabus

  • भारतीय साहित्य
  • भारत की कला और संस्कृति
  • भारत के स्मारक और स्थान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत के वनस्पति और जीव
  • क्रीडा और खेल
  • प्रमुख सरकारी कार्यक्रम
  • सामान्य संक्षिप्ताक्षर
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  • भारत और विश्व काआर्थिक और सामाजिक भूगोल
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे बड़े पैमाने पर
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान और राजनीतिक व्यवस्था
  • भारत के परमाणु और आंतरिक कार्यक्रम के साथ सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास

Railway Goods Guard General Intelligence & Reasoning Syllabus

  • पहेली
  • उपमा
  • युक्तिवाक्य
  • जुंबलिंग
  • वेन डायग्राम
  • निर्णय लेना
    कथन-निष्कर्ष
  • डेटा पर्याप्तता
  • गणितीय संचालन
  • रेखांकन की व्याख्या
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • समानताएं और अंतर
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • वक्तव्य-कार्रवाई के पाठ्यक्रम
  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला का समापन

Railway Goods Guard General Science Syllabus
Physics

  • थर्मल
  • संचार
  • इन्ट्रिंग
  • प्रकाशिकी
  • विवर्तन ध्रुवीकरण
  • गति का कम
  • ऊर्जा का संरक्षण
  • कोणीय गति
  • द्रव्यमान का केंद्र
  • गति का समीकरण
  • सांख्यिकीय भौतिकी
  • बिजली और चुंबकत्व
  • कठोर निकायों के यांत्रिकी

Chemistry

  • ठोस
  • तरल
  • गैसीय
  • इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
  • थर्मोडायनामिक्स
  • समन्वय यौगिक
  • रासायनिक बंधन
  • परमाणु संरचना
  • रासायनिक कैनेटीक्स
  • कार्बनिक रसायन विज्ञान

Biology

  • वातावरण
  • प्राणि विज्ञान
  • प्राणि विज्ञान
  • मानव शरीर
  • परिस्थितिकी
  • जैव प्रौद्योगिकी
  • वनस्पति विज्ञान
  • आनुवंशिकी और विकास
  • जीव विज्ञान और मानव कल्याण

गुड्स गार्ड परीक्षा पैर्टन 2021 (Railway Goods Guard Exam Pattern 2021)

SubjectQuestionMarksTime
गणित2020
सामान्य जागरूकता2020
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2020
सामान्य विज्ञान3030
Total10010090 Min

रेलवे गुड्स गार्ड एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण पुस्तक (Best Book For Railway Goods Guard Exam)

  • रेलवे भर्त्ती बोर्ड – सहायक स्टेशन मास्टर/गुड्स गार्ड
  • रेलवे गैर-तकनीकी ईसीआरसी/सीए/टीए और गुड्स गार्ड
Last Final Word

दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल में हमने आपको रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बने? के बारे में बताया जैसे की गुड्स गार्ड क्या होता है?, रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?, गुड्स गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए?, गुड्स गार्ड बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?, गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती है?, गुड्स गार्ड को मिलने वाले भत्ते, गुड्स गार्ड कैसे बने?, गुड्स गार्ड की चयन प्रक्रिया क्या है?,गुड्स गार्ड के कार्य क्या होते है?, गुड्स गार्ड एग्जाम सिलेबस 2021,गुड्स गार्ड परीक्षा पैर्टन 2021, और करियर से जुडी सभी जानकारी से आप वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों हम आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार से जुडी जानकारीयाँ eBooks, Study Materials और Class Notes हर रोज Post करते है जिससे आप आसानी से आपकी आने वाली Competitive Exam की तैयारी कर सकते हे।

आपको यह जानकारिय अछी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment