RRC ER Apprentice Recruitment 2021

4 Min Read

RRC ER Apprentice Recruitment 2021 रिक्ति अधिसूचना – आवेदन पत्र डाउनलोड रेलवे सेल, पूर्वी रेलवे अपरेंटिस और विभिन्न पोस्ट भारती सभी विवरण – प्रारंभ और अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया अपरेंटिस प्रशिक्षण अधिनियम, 1961 सेल विभाग ने 3366 रिक्तियों के लिए अधिसूचना की घोषणा की। पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 यहां पोस्ट वार विवरण। रेलवे भर्ती में अपरेंटिस के पद के लिए indianrailways.gov.in पर नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं। अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अधिनियम अपरेंटिस के तहत पद और रिक्ति का विवरण है।

आरआरसी ईआर रेलवे भर्ती 2021 आवेदन पत्र (RRC ER Railway Recruitment 2021 Application Form)

पूर्वी रेलवे भर्ती नियमों के अनुसार कुल 3366 रिक्तियों को भरने के लिए अपरेंटिस रिक्ति का आयोजन कर रहा है। जो उम्मीदवार रेलवे जॉब्स के लिए आवेदन करना चाहते है, वे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूर्वी रेलवे पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर लॉग इन करें। जिन उम्मीदवारों के पास पात्रता मानदंड हैं, वे 30 सितंबर 2021 से 03 नवंबर 2021 तक आरआरसीईआर अपरेंटिस आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

RRC ER Apprentice Vacancy 2021 Details
विभाग का नामपूर्वी रेलवे
भर्ती बोर्डरेलवे रिक्रूटमेंट सेल
पद का नामअपरेंटिस
कुल पद3336 पद
सैलरीविभागीय विज्ञापन देखें
लेवलराष्ट्रीय स्तर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
शहरकोलकाता
राज्यपश्चिम बंगाल
देशभारत
राष्ट्रीयताभारतीय
आधिकारिक साइटrrcer.com

आरआरसी ईआर अपरेंटिस डिवीजन वाइज रिक्ति (RRC ER Apprentice Division Wise Vacancy)

डिवीजन का नामपदों की संख्या
01. हावड़ा डिविजन659
02. सियालदह डिविजन1123
03. आसनसोल डिविजन412
04. मालदा डिविजन100
05. कांचरापाड़ा डिविजन190
06. लिलुआ डिविजन204
07. जमालपुर डिविजन678
कुल पद3336

आरआरसी ईआर अपरेंटिस नौकरी योग्यता (RRC ER Apprentice Job Qualification)

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं / आईटीआई
आयु सीमा15 – 24
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटरAge Calculator

आरआरसी ईआर अपरेंटिस नौकरी वेतन (RRC ER Apprentice Job Salary)

वेतनमान : पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा।

पूर्वी क्षेत्र अपरेंटिस रिक्ति शुल्क (Eastern Region Apprentice Vacancy Fees)

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य100
ओबीसी100
एससी / एसटी

आरआरसी ईआर अपरेंटिस परीक्षा तिथि (RRC ER Apprentice Exam Date)

अधिसूचना दिनांक01/10/2021
आवेदन शुरू तिथि04/10/2021
अंतिम तिथि03/11/2021
परीक्षा तिथि
स्थितिअधिसूचना जारी
Last Final Word

दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल में हमने आपको RRC ER Apprentice Recruitment 2021 के बारे में बताया जैसे की आरआरसी ईआर रेलवे भर्ती 2021 आवेदन पत्र, आरआरसी ईआर अपरेंटिस डिवीजन वाइज रिक्ति, आरआरसी ईआर अपरेंटिस नौकरी योग्यता, आरआरसी ईआर अपरेंटिस नौकरी वेतन, पूर्वी क्षेत्र अपरेंटिस रिक्ति शुल्क, आरआरसी ईआर अपरेंटिस परीक्षा तिथि, कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स और कैरियर से जुडी सभी जानकारी से आप वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और Government Jobs से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आसानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते है ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट करके हमे बता सकते है, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment