SSB क्या है? SSB Interview क्रैक कैसे करे?

17 Min Read

नमस्कार दोस्तों! आज के समय में ज्यादातर युवा सेना में भर्ती होना चाहते है। कई स्टूडेंट चाहते है की वे सैना में एक बड़े पद पर नौकरी करे। सैना में नौकरी कर रहे युवा को समाज में मान सम्मान मिलता है। आर्मी में कोई भी पद के लिए आवेदको को सबसे पहले इंटरव्यू पास करना होता है। सरकारी नौकरी या फिर अन्य कोई नौकरी के मुकाबले सैना का जो इंटरव्यू होता है, वे बहुत ही मुश्किल होता है। सैना में भर्ती होने के लिए SSB का इंटरव्यू लिया जाता है, जिसमे आवेदक की मानसिक और शारीरिक फिटनेस की परीक्षा ली जाती है। SSB इंटरव्यू 5 दिन तक चलता है।

SSB Interview क्या होता है?(What is SSB INTERVIEW)

इंडियन आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के ऑफिसर की पोस्ट के आवेदको का सिलेक्शन बोर्ड एसएसबी रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाया गया था। SSB इंडियन आर्मी फ़ोर्स के आवेदको के लिए इंटरव्यू का आयोजन करते है और इस में आवेदक का शारीरिक और मानसिक योग्यता का टेस्ट किया जाता है। SSB का कार्य यह होता है की आवेदक का मूल्याकंन करे और आवेदक का सिलेक्शन करे। SSB का इंटरव्यू हमारे देश में होने वाले सभी इंटरव्यू  मे से एक है, जो बहुत ही ज्यादा कठिन होता है। एसएसबी का इंटरव्यू सिर्फ छः से दस लोग ही पास कर सकते है। एसएसबी का इंटरव्यू पाच दिन का होता है और इस टेस्ट में 80% मानसिक टेस्ट और 20% शारीरिक टेस्ट लिया जाता है।

SSB का फुल फॉर्म SERVICE SELECTION BOARD होता है और इसको हिंदी में सेवा चयन बोर्ड कहते है।

एसएसबी सेंटर (SSB Interview Center)

जो भी आवेदक इस इंटरव्यू में सफल हो जाते है उन्हें ट्रेनिग के लिए भेजा जाता है, हमारे भारत देश में SSB के कुल मिलाकर 8 ट्रेनिग सेंटर है। एसएसबी इंटरव्यू की ट्रेनिग के लिए आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के लिए विभिन्न ट्रेनिग सेंटर होते है।

भारतीय सेना के लिए साक्षात्कार आयोजक सेवा चयन बोर्ड (SSB CENTRE FOR INDIAN ARMY) 

SSB केंद्र अलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

  • 11 SSB CENTRE
  • 14 SSB CENTRE
  • 18 SSB CENTRE
  • 19 SSB CENTRE
  • 34 SSB CENTRE

SSB केंद्र, भोपाल, मध्य प्रदेश

  • 20 SSB CENTRE
  • 21 SSB CENTRE
  • 22 SSB CENTRE

SSB केंद्र बंगलुरु, कर्नाटक

  • 17 SSB CENTRE
  • 24 SSB CENTRE

भारतीय नौसेना के लिए साक्षात्कार आयोजक सेवा चयन बोर्ड (SSB CENTRE FOR INDIAN NAVY) 

SSB केंद्र बंगलुरु, कर्नाटक

  • 12 SSB CENTRE

एसएसबी (SSB) केंद्र भोपाल, मध्य प्रदेश

  • 33 SSB CENTRE

नौसेना चयन बोर्ड कोयंबतूर, तमिलनाडु

नौसेना चयन बोर्ड विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

भारतीय वायु सेना के लिए साक्षात्कार आयोजक सेवा चयन बोर्ड (SSB CENTRE FOR INDIAN AIRFORCE)

  1.  वायु सेना सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) देहरादून, उत्तराखंड
  2.  वायु सेना सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) मैसूर, कर्नाटक
  3.  वायु सेना सिलेक्शन  बोर्ड (AFSB) गाँधी नगर, गुजरात
  4. वायु सेना सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) वारणशी, उत्तर प्रदेश

SSB Interview के लिए आप कैसे जा सकते है?

रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सैना भर्ती की परीक्षा में पास होना होगा उसके बाद ही आप SSB Interview के लिए जा सकते है। SSB Interview के लिए आपको एनडीए/एने, सिडीएस, ऐएफसीऐटी, टाईइस, एसएससी (टी) और युअईइस जैसे परीक्षाओ को सफल करना होता है। कभी कभी कुछ आवेदक को DIRECT लेटर के द्वारा SSB Interview के लिए बुलाया जाता है। जब SSB Interview के लिए कॉल लेटर मिल जाएगा तब दी गई तारीख पर अपने SSB सेंटर पर जाना होता है।

SSB Interview क्रैक कैसे करे? (How to Crack SSB Interview in Hindi)

किसी भी इंटरव्यू में सफल होने के लिए हमे सबसे पहले उस इंटरव्यू की सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए SSB Interview  5 दिन तक होता है, तो सबसे पहले आवेदको यह जानकरी प्राप्त कर लेनी चाहिए की पाच दिन में क्या क्या करना होगा और कौनसी एग्जाम देनी होगी, अगर आपके पास इंटरव्यू और एग्जाम की सारी जानकारी होगी तब जाकर ही आप इंटरव्यू में सफल हो सकते है। SSB Interview में आवेदक से OLQS (OFFICER LIKE QUALITY) अधिकारी गुणवत्ता की जांच होती है। 

  1. Screening test (रिपोर्टिंग/स्क्रीनिंग टेस्ट)
  2. Psychological test (मनोवैज्ञानिक/मानसिक परीक्षण)
  3. Group Testing Officers’ Task -GTO (समूह परिक्षण अधिकारी परीक्षा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार)
  4. Group Testing Officers’ Task -GTO (समूह परिक्षण अधिकारी परीक्षा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार)
  5. Conference (सम्मेलन/परिणाम)

1. एससबी इंटरव्यू पहला दिन (SSB Interview First Day)

  • SSB इंटरव्यू के पहले दिन में दो एग्जाम का आयोजन किया जाता है।पहले दिन आवेदक की स्क्रीनिंग परीक्षा (screening test) लि  जाती है सबसे पहलेअधिकारी खुफिया रेटिंग यानि Officer Intelligence Rating (OIR) की एग्जाम का आयोजन किया जाता है, उसके बाद चित्र धारणा और विवरण परीक्षण (picture perception and description test (PPDT)) होती है
  • OIR TEST में आपसे QUANTATIVE APTITUDE यानि मात्रात्मक योग्यता से प्रश्न पूछे जाते हैं और मौखिक और गैर मौखिक तर्क मतलब की  नॉन वेर्बल रीजनिंग  से प्रश्न पूछे जाते है इस एग्जाम में आपसे कुल 50 संख्या के प्रश्न पूछे जाते हैं, इस परीक्षा के लिए आवेदक को  30 मिनट का समय मिलता है और 30 मिनट में आवेदक को कुल 50 प्रश्नों को हल करना होता है
  • OIR TEST देने के बाद उम्मीदवारों की PPDT की टेस्ट होती है इस एग्जाम में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं, जैसे कि आवेदको कुछ चित्र दिखाए जायेंगे और उन चित्र को देखते हुए आवेदक को एक जीवित और नैतिकता वाली स्टोरी लिखनि होती है इस परीक्षा में आपकी रचनात्मकता और रचनात्मक लेखन की परीक्षा ली जाती है

2. एसएसबी इंटरव्यू दुसरे दिन (SSB Interview Second Day)

एसएसबी इंटरव्यू  के दूसरे दिन में आवेदको के लिए मनोविज्ञान (Psychology) की एग्जाम का आयोजन किया जाता है मनोविज्ञान की अलग अलग प्रकार से एग्जाम ली जाती है जो भी आवेदक यह सभी टेस्ट में सफल हो जाता हैं, वही अगले दिन के लिए सिलेक्ट हो सकते हैं हम आपको इन सारे एग्जाम के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे

1 विषयगत आवेदन परीक्षा (TAT – THEMATIC APPLICATION TEST)

इस टेस्ट में आवेदक को कुछ THEME दिए जाएंगे,  चित्र (THEME) को देखते हुए आवेदक को एक कहानी (STORY) लिखनी होती हैये test बहुत ही क्रिएटिव वाला होता है, इसमे उम्मेदवार की साहित्‍यिकता की जाँच होती हैइस एग्जाम में आवेदक को सबसे पहले 11 धुंधली चित्र दिखाए जाएंगे इन चित्र  को देखते हुए आवेदक को एक अच्छी और नैतिकता वाली कहानी लिखनी होगी, या फिर आवेदक को  उन 11 धुंधली तस्वीरों में कुछ कुछ समस्याएं घटनाएं भी होंगी, उन घटनाओं को देखते हुए एक और स्टोरी लिखनी होगी आखिर में एक 12वि थीम्स होती है, जो कि खाली होती है उस तस्वीर में आवेदक को अपनी स्टोरी का सारांश लिखना होता हैइस एग्जाम में उम्मेदवार की  क्रिएटिविटी और सही निर्णय लेने की बुद्धि की परीक्षा हो जाती है

शब्द संघ परीक्षण (WAT – WORD ASSOCIATION TEST)

किसी भी व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक स्थिति का परिक्षण करने के लिए यह सबसे बहुत ही अच्छा टेस्ट होता है इस टेस्ट में आवेदक को अंग्रेजी के 60 शब्द जो एक-एक करके प्रोजेक्टर में दिखाए जाएंगे, इन शब्दों को देखते हुए आपको हर एक शब्द के साथ एक पॉजिटिव घटना का वाक्य बनाना होगा। इस टेस्ट से आपकी सकारात्मकता (positivity) की जांच की जाती है

3 स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण (SRT – SITUATION REACTION TEST)

इस परीक्षा के नाम से ही मालूम पड़ता है कि इसमें आवेदक को कुछ सिचुएशन दी जाएगी, उस परिस्थिति में आवेदक को कैसे निर्णय लेना है, और आवेदक उस सिचुएशन से कैसे बाहर निकलता है, इसकी परीक्षा होती है यह एग्जाम शब्द संघ परिक्षण WAT के द्वारा आयोजित की जाती है इसमें आवेदक को 60 संख्या के सवाल दिए जाते हैं और आवेदक को उन सवालों के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया जाता हैआवेदक को हर एक परिस्थिति के आधार पर 2 या 3 वाक्य बनाने होते है

3. एसएसबी इंटरव्यू का तीसरा दिन (3rd Day of SSB Interview)

SSB  इंटरव्यू के तीसरे और चौथे दिन बहुत ही महत्वपूर्ण टास्क होता है इस दिन एक ऑफिसर होता है जो सभी आवेदको का एक ग्रुप बनाते है और आवेदको के ग्रुप के कामो का निरिक्षण करते है इस टास्क को GROUP TESTING OFFICER’ TASK भी कह सकते हैंइस दिन जो अधिकारी आपकी परीक्षा लेते हैं वह एसएसबी इंटरव्यू के बहुत ही महत्वपूर्ण अधिकारी होते है

1 ग्रुप डिस्कशन (GROUP DISCUSSION)
इस टास्क में आवेदको को अपने मित्रो के साथ मिलकर ग्रुप चर्चा करनी होती है। इसमें आवेदको को समाज में हो रही घटना और अभी के समय में चल रही सामाजिक तथा राजनीतिक घटना और रक्षा विशेष Events पर डिस्कशन करना होता हैइस एग्जाम के द्वारा अधिकारी आवेदक के निर्णय लेने की क्षमता और आवेदक के सोचने की शक्ति का परीक्षण करते है

इस एग्जाम की तैयारी के लिए आप अपने मित्रो के साथ बैठकर वर्तमान में हो रही घटनाओं पर विचार करें। आप जितना वर्तमान के मुद्दों पर और राजनीतिक इवेंट्स और सामाजिक इवेंट पर ग्रुप चर्चा करेंगे अपने दोस्तों के साथ इस एग्जाम की तैयारी उतने ही अच्छे तरीके से कर पाएंगे

2 GROUP PLANNING EXERCISE
GROUP PLANNING EXERCISE में कुल 5 विभाग  में आवेदक की एग्जाम ली जाती है।

  • अपने मॉडल की व्याख्या देना
  • GTO के द्वारा निर्देशों का व्याख्यान
  • 5 मिनट के लिए स्वयं पढ़े
  • 10 मिनट में अपने प्लान को लिखना
  • लास्ट 20 मिनट में आवेदको को अपने ग्रुप में आखरी आयोजन को बताना होगा।

3 PORGRESSIVE GROUP TASK (PGT)
इस टास्क को खुले मैदान में करना होता है, खुले मैदान में आपको कुछ ओबटिकाल्स दी जाएंगी और बिना बताएं आवेदको को अपने साथी के साथ बात करनी होती है। इन विपत्ति को पार करने के लिए आपको अपने साथी को अपने प्लान के बारे में बताना होता है, और इसी प्लान को फॉलो करते हुए विपित्त  को पार करना होता है। आप जैसे इन बाधाओं को पार करेंगे विपत्ति का स्तर बढाया जाता है। इसीलिए इसको progressive group task कहते हैं। इसके द्वारा आपके अंदर अपने टीम के साथ कार्य करने का कौशल्य देखा जाता है।

4 GROUP OBSTACLE RACE
इस कार्य  को snake race यानि की  साप की दौड़ भी कहते हैं। इसमें आपको 6 विपत्ति पार करनी होती है, और यह बाधाएं आपको अपने मित्रो के साथ पार करनी होती है। राउंड के द्वारा GTO आवेदक के अंदर नेतृत्व के गुण को तथा आप अपने ग्रुप को कैसे प्रमुख करते हैं उस योग्यता की जांच की जाती है।

5 HALF GROUP TASK
यह TASK बिल्कुल PGT की तरह होता है इसमें अंतर यह होता है कि आपके ग्रुप को दो भागों में बांट दिया जाता है क्योंकि इस TASK के द्वारा GTO आपके टीम के हर एक मेंबर की व्यक्तिगत रूप से जांच करना चाहता है।

6 LECTURETTE
इस टास्क में आपको अपने ग्रुप और GTO के सामने 3 मिनट तक भाषण देना होता है, इन 3 मिनट के भाषण में GTO आवेदक का व्यक्तित्व, शारीरिक भाषा, भाषण प्रवाह, आत्म विश्वास, और करंट अफेयर्स का परीक्षण करते हैं।

7 INDIVIDUAL OBSTACLES
इस राउंड में आपको अकेले ही 10 बाधाओं को पार करना होता है जैसे कि सिंगल रैंप, डबल बैरल, बीम बैलेंसिंग स्क्रीन, जंप बर्मा ब्रिज, टार्जन स्विंग, डबल प्लेटफॉर्म जंप, डबल डिस्क कमांडो वॉक, टाइगर लीप  जैसे कार्य आपको करने होते हैं।

8 COMMAND TASK
इस टास्क में आपकी कमांडिंग की गुण का परीक्षण किया जाता है। इस टास्क में आवेदको को अपने टीम से कोई भी दो सदस्यों को सिलेकट करना होता है और उनके साथ कुछ विपत्तिओ  को पार करना होता है, यह टास्क TGT और PGT की तरह ही होता है।

9 FINAL GROUP TASK
यह टास्क चौथे पांचवें दिन का सबसे आखिर टास्क होता है। इस राउंड में आपको अपनी पूरी टीम के साथ बाधाओं को पार करना होता है। क्योंकि इस राउंड का उद्देश्य यह है कि आप अपने ग्रुप के साथ कितना अच्छे से काम कर सकते है और इसका परिक्षण करना होता है। इसके सारे नियम PGT एवं HGT की तरह ही होते हैं।

बाकी सब राउंड में से यह राउंड सबसे लंबा होता है और इस राउंड की योजना के लिए आपको बहुत ही कम समय दिया जाता है, आप किस तरह से अपने समय का उपयोग करते हैं। इसका भी परीक्षण इसी काम के द्वारा जीटीओ (GTO) करता है।

 5. इंटरव्यू का पांचवा दिन (5th day of interview)

SSB इंटरव्यू का यह लास्ट दिन होता है। इस दिन आपको इंटरव्यू पैनल के सामने मोजूद होना होता है, और इसी दिन आपके 4 दिन का रिजल्ट बताया जाता है। सभी आवेदक का INTERVIEW पैनल में Conference होने के बाद आवेदक का परिणाम जारी किया जाता है।

Last Final Word

दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल में हमने आपको SSB Interview के बारे जानकारी दी जैसे की, SSB Interview क्या होता है?, SSB का फुल फॉर्म, SSB सेंटर, एसएसबी इंटरव्यू के लिए आप कैसे जा सकते है? एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे, एससबी इंटरव्यू पहला दिन, एसएसबी इंटरव्यू दुसरे दिन,  एसएसबी इंटरव्यू का तीसरा दिन और कैरियर से जुडी सारी जानकारी से वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment