नमस्कार दोस्तों, आज हम आपसे इस आर्टिकल में बात करने वाले है । SSC CGL क्या है? SSC CGL की परीक्षा पेटर्न और सिलेबस क्या है? इस आर्टिकल में SSC CGL का फुल फॉर्म क्या है, SSC CGL के लिए क्वालफिकेशन, SSC CGL एग्जाम की एटेम्पट सीमा, SSC CGL ग्रुप बी और ग्रुप सी की पुसर में अंतर को डिटेल में समजाया गया है। अब उससे पहले हम जानलेते है की SSC क्या होता है। SSC एक ऐसी संस्था है, जो की इंडिया में अलग- अलग प्रकार के डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों (employees) का चयन (selection) करती है, या फिर उनका चुनाव करती है। यह परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा करवाई जाती है। सरल भाषा में हम कहे तो यह एक केंद्र सरकार की ही एक क्षेत्र ही है। अगर आप लोगो को SSC क्या है? इसके विषय में और भी कई सारी जानकारी हासिल करना चाहते है हमारे इस SSC की तैयारी कैसे करें? आर्टिकल को आगे जरुर पढ़े।
जरुर पढ़े: SSC एग्जाम की तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी
SSC CGL क्या है?
इसकी परीक्षा ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के लिए करवाई जाती है। इस परीक्षा को आवेदन पत्र भरने के लिए उपभोगताओं (consumers) को ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक (Required) होता है। अगर कोई भी स्टूडेंट ग्रैजुएट नहीं है तो वह स्टूडेंट को इस आवेदन (Application) को बिलकुल नहीं दे सकता है। और कोई भी स्टूडेंट official job पाना चाहता है तो वो भी इस आवेदन पत्र (Application) को जरुर दे सकता है। CGL भी SSC (Combined Graduate Level Examination) के द्वारा की जाने वाली एक एग्जाम ही है। जिसके के माध्यम से उनके पोज़ीशन पर चयन (selection) किया जाता है। (Combined Graduate Level Examination) की एग्जाम के प्रातिपदिका पर ही पोस्टिंग कीया जाता है। SSC CGL केंद्र सरकार और उनके तरह-तरह के विभागों के अतिरिक्त पदों पर भर्ती की जाती है और ये परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है। SSC CGL का स्तर ग्रेजुएट लेवल का होता है।
SSC CGL का फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of SSC CGL?)
SSC CGL का फुल फॉर्म – “Combined Graduate Level Examination” होता है।
जरुर पढ़े: बैंक मैनेजर कैसे बने पूरी जानकारी
SSC CGL के लिए क्वालिफिकेशन क्या है? (What is the Qualification for SSC CGL?)
SSC CGL (Combined Graduate Level Examination) की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को बहोत सारी बातों पर ध्यान रखना पड़ता है। इस कारण से हम सभी विद्यार्थियों को जरुरी बातों को ध्यान में रखकर ही हम आवेदन पत्र (Application form) भर सकते है। किन्तु अगर हम इन खास बातों को ध्यान में नहीं रखते है तो हम एग्जाम नहीं दे सकते है। ये आवेदन कुछ इस प्रकार से है
- उम्मेदवार का एक भारतीय नागरिक होना बहुत ही अनिवार्य है।
- छात्र की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए। क्योकि उम्र सीमा श्रेणी के हिसाब से वय की सीमा को कुछ हद तक बढ़ाया और घटाया जा सकता है। अगर आप OBC केटेगरी के उम्मीदवार है तो आपको ऊपरी वय सीमा में 3 साल और SC/ST विद्यार्थियों को ऊपर दी गई वय सीमा में 5 साल की छूट मिल जाती है। physically handicapped (शारीरिक रूप से विकलांग) विद्यार्थियों के लिए ऊपर दी गई लिमिट 10 सालो तक की होती है।
- अगर आपने एक मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय में हासिल की है तो आप आवेदन पत्र भर सकते है। अगर आप कॉलेज में स्नातक पूरा कर के आखिरी वर्ष में है तो भी आप SSC CGL का आवेदन पत्र भर सकते है।
एसएससी सीजीएल परीक्षा प्रयास सीमा (SSC CGL Exam Attempt Limit)
एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है। आज जितनी बार चाहे एग्जाम में बैठ सकते है। बस फर्क सिर्फ इतनी है की आप SSC CGL के एग्जाम के सभी सर्तो जैसे की उम्र लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आप जब तक चाहे एग्जाम दे सकते है।
जरुर पढ़े: CTET Exam की पूरी जानकारी
SSC CGL की परीक्षा किनके लिए आवश्यक है?
SSC CGL (Combined Graduate Level Examination) के नाम से ही आपको अंदाजा हो गया होगा की यह एग्जाम किनके लिए जरूरी है। यह एग्जाम उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जो पढ़ाई कर रहे है या कर चुके है और जो की सरकारी नौकरी पाना चाहते है। सरल शब्दों में कहे तो यह एग्जाम उन सभी के जरूरी है जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है। इस एग्जाम के द्वारा आप केंद्र सरकार से जुड़े किसी विभाग में जॉब प्राप्त सकते है।
SSC CGL group-B और group -C की पोस्ट् में अंतर
SSC CGL एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स इन दोनों ग्रुप की पोस्ट्स को लेकर थोड़ा सा कंफ्यूज रहते है। वो इन में अंतर को समज नहीं पाते है।
Powers and Authority – ग्रुप-बी के officials के पास कई लेने वाले निर्णयों की शक्ति और फैसले लेने का होद्दा होता है, और वही ग्रुप सी के officials के पास केवल कार्य Clerical होता है।
Facilities and Incentives – ग्रुप बी के अधिकारियों को सरकार की तरफ से अधिक सुविधाएँ प्राप्त होती है। सरल शब्दों में बोले तो ग्रुप बी ग्रुप सी के मुकाबले अधिक ऊचे रैंक वाला है। यही सभी सुविधाएँ भी इनको ही प्राप्त है तो यह कहना गलत नहीं होगा की ग्रुप बी , ग्रुप सी का सीनियर है और ग्रुप सी से एक एक कदम आगे है।
जरुर पढ़े: ग्रेजुएशन के बाद क्या करें एमबीए या एमसीए ?
SSC CGL exam Application form Fee
Combined Graduate Level Examination (SSC CGL) ग्रुप-बी और ग्रुप-सी की पोस्ट्स में अंतर CGL की एग्जाम में आवेदन (Application) करने के लिए आपको सिर्फ 100 रुपए का एप्लीकेशन फॉर्म की राशी को भुगतान करना होगा। महिलाओ /SC /ST और शारीरिक रूप से विकलांग के लिए किसी भी तरह की कोई भी राशि नहीं देनी है।
SSC CGL एग्जाम पाठ्यक्रम (SSC CGL Exam Syllabus)
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)
मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
अंग्रेजी भाषा और समझ। (English Language & Comprehension)
General Intelligence and Reasoning (जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग)
- उपमा (Analogies)
- समानताएं और भेद (Similarities And Differences)
- अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन (Space Visualization)
- स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
- समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
- विश्लेषण (Analysis)
- प्रलय (Judgment)
- निर्णय लेना (Decision Making)
- दृश्य स्मृति (Visual Memory)
- भेदभाव (Discrimination)
- अवलोकन (Observation)
- संबंध अवधारणाएं (Relationship Concepts)
- अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण (Arithmetical Reasoning And Figural Classification)
- अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
- गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
- कोडिंग और डिकोडिंग (Coding And Decoding)
- वक्तव्य निष्कर्ष (Statement Conclusion)
- सिलोजिस्टिक रीजनिंग, सिमेंटिक सादृश्य (Syllogistic Reasoning, Semantic Analogy)
- प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य (Symbolic/Number Analogy)
- अंजीर सादृश्य (Figural Analogy)
- शब्दार्थ वर्गीकरण (Semantic Classification)
- चित्रात्मक वर्गीकरण (Figural Classification)
- सिमेंटिक सीरीज (Semantic Series)
- संख्या श्रृंखला (Number Series)
- चित्र श्रृंखला (Figural Series)
- शब्दों का भवन (Worldbuilding)
- कोडिंग और डिकोडिंग (Coding & Decoding)
- प्रवृत्तियों (Trends)
- संख्यात्मक संचालन (Numerical Operations)
- प्रतीकात्मक संचालन (Symbolic Operations)
- अंतरिक्ष अभिविन्यास (Space Orientation)
- वेन डायग्राम (Venn Diagrams)
- आरेखण निष्कर्ष (Drawing Inferences)
- इंडेक्सिंग (Indexing)
- चित्रात्मक पैटर्न (Figural Pattern)
- पता मिलान (Address Matching)
- दिनांक और शहर मिलान (Date & City Matching)
- केंद्र कोड का वर्गीकरण (Classification Of Centre Codes)
- एम्बेडेड आंकड़े (Embedded Figures)
- गहन सोच (Critical Thinking)
- छिद्रित छेद/पैटर्न तह और खोलना (Punched Hole/ Pattern Folding & Unfolding)
- भावात्मक बुद्धि (Emotional Intelligence)
- सामाजिक बुद्धिमत्ता (Social Intelligence)
जरुर पढ़े: पीएचडी क्या है? कैसे करे पूरी जानकारी
मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)
- पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation Of Whole Numbers)
- दशमलव (Decimals)
- भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध (Fractions And Relationships Between Numbers)
- प्रतिशत, अनुपात और अनुपात (Percentage, Ratio & Proportion)
- वर्गमूल (Square Roots)
- औसत (Averages)
- रुचि (Interest)
- लाभ और हानि (Profit And Loss)
- छूट (Discount)
- साझेदारी व्यवसाय (Partnership Business)
- मिश्रण और आरोप (Mixture And Allegation)
- समय और दूरी (Time And Distance)
- कार्य समय (Time & Work)
- स्कूल बीजगणित और प्रारंभिक सूर्ड्स की मूल बीजगणितीय पहचान (Basic Algebraic Identities Of School Algebra & Elementary Surds)
- रैखिक समीकरणों के रेखांकन (Graphs Of Linear Equations)
- त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र (Triangle And Its Various Kinds Of Centers)
- सर्वांगसमता और त्रिभुजों की समानता (Congruence And Similarity Of Triangles)
- वृत्त और उसकी जीवाएं (Circle And Its Chords)
- स्पर्शरेखा (Tangents)
- चतुर्भुज (Quadrilaterals)
- नियमित बहुभुज (Regular Polygons)
- वृत्त (Circle)
- दायां प्रिज्म (Right Prism)
- दायां गोलाकार शंकु (Right Circular Cone)
- राइट सर्कुलर सिलेंडर (Right Circular Cylinder)
- वृत्त (Sphere)
- गोलार्द्धों (Hemispheres)
- आयताकार समानांतर चतुर्भुज (Rectangular Parallelepiped)
- त्रिकोणीय या वर्गाकार आधार के साथ नियमित दायां पिरामिड (Regular Right Pyramid With Triangular Or Square Base)
- त्रिकोणमितीय अनुपात (Trigonometric Ratio)
- डिग्री और रेडियन उपाय (Degree And Radian Measures)
- मानक पहचान (Standard Identities)
- संपूरक कोण (Complementary Angles)
- ऊंचाई और दूरियां (Heights And Distances)
- हिस्टोग्राम (Histogram)
- आवृत्ति बहुभुज (Frequency Polygon)
- बार आरेख और पाई चार्ट (Bar Diagram & Pie Chart)
जरुर पढ़े: GATE Exam की पूरी जानकारी हिन्दी में
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- स्थिर सामान्य ज्ञान भारतीय इतिहास, संस्कृति, आदि (Static General Knowledge Indian History, Culture, Etc.)
- विज्ञान (Science)
- सामयिकी (Current Affairs)
- खेल (Sports)
- किताबें और लेखक (Books And Authors)
- महत्वपूर्ण योजनाएं (Important Schemes)
- विभागों (Portfolios)
- समाचार में लोग (People In The News)
- संगणक (Computer)
- पुरस्कार और उनका महत्व (Awards And Their Importance)
- भूगोल (Geography)
- अर्थव्यवस्था (Economy)
- राजनीति (Polity)
- जनगणना (Population Census)
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language & Comprehension)
- समझबूझ कर पढ़ना (Reading Comprehension)
- रिक्त स्थान भरें (Fill In The Blanks)
- वर्तनी (Spellings)
- वाक्यांश और मुहावरे (Phrases And Idioms)
- एक शब्द प्रतिस्थापन (One Word Substitution)
- वाक्य सुधार (Sentence Correction)
- एरर स्पॉटिंग (Error Spotting)
- समानार्थी शब्द (Synonyms)
- विलोम शब्द (Antonyms)
- मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & Phrases)
जरुर पढ़े:
SSC CGL परीक्षा पेटर्न क्या है? (What is SSC CGL Exam Pattern?)
SSC CGL Tier -1 परीक्षा ऑनलाइन करवाए जाती है। जिसमे चार भाग होते है और यहाँ सब मिलाकर लगभग टोटल 100 प्रश्न होते है। हर एक प्रश्न में आपको निचे चार विकल्प दिए जायेगे। जिस मे से आपको केवल एक ही सही विकल्प चुनना होगा। आपके द्वारा दिए गए गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 मार्क काट दिए जायेगे। जिसे हम दुसरे शब्दोमे नेगेटिव मार्किग भी कह ते है। आपके लिए Tier-1 की समय सीमा ज्यादा से ज्यादा 60 मिनट की ही दी होती है। किन्तु शारीरिक रूप से विकलांग विद्यार्थियों के लिए 80 मिनट दिए जाते है।
Tier -1 Exam Pattern
No. | SUBJECTS | Numbers Of Questions | Marks | Time |
1. | जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग | 25 | 50 | |
2. | मात्रात्मक योग्यता | 25 | 50 | |
3. | सामान्य जागरूकता | 25 | 50 | 60 Minutes |
4. | अंग्रेजी समझ | 25 | 50 | |
Total | 100 | 200 | With Neg.Marking |
Tier -2 Exam Pattern
tier -2 का एग्जाम केवल वही विद्यार्थी दे सकते है जिन्हेंने tier -1 में पास किया है। SSC tier -2 की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाती है। उनमे 4 भाग होते है। जिसमे से आपको सिर्फ एक ही विकल्प सिलेक्ट करना होगा। tier-2 की परीक्षा में चार पेपर शामिल होते है। सभी पेपर के लिए समय को निश्चित किया गया है जो 2 घंटे का होता है। लेकिन विकलांगो के लिए 2 घंटे और 40 मिनिट का समय नक्की किया गया है।
NO. | SUBJECT | Numbers Of Questions | Total Marks | Total Time |
1. | मात्रात्मक क्षमता | 100 | 200 | 2 Hours |
2. | English Language And Comprehension | 200 | 200 | 2 Hours |
3. | Statistics | 100 | 200 | 2 Hours |
4. | General Studies | 100 | 200 | 2 Hours |
जरुर पढ़े: एनडीए (NDA) क्या है और कैसे जॉइन करे?
Tier -3 exam pattern
SSC CGL Tier -3 की परीक्षा एक Descriptive Paper (वर्णात्मक परीक्षा) होती है। वह एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन किया जाता है। आपको इस परीक्षा को देने के लिए पेन और पेपर की जरूरियात होती है, जैसा की किसी कॉलेज या स्कूल में लिए जाने वाले एग्जाम की तरह यही एग्जाम को भी एसे ही आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा दो भाषा में होती है, जो हिन्दी और इंग्लिश में दोनों में होती है। वेसे आपको इन दोनों भाषा मेसे किसी एक को सेलेक्ट करना होता है। हिन्दी और इंग्लिश के अलावा विद्यार्थी किसी और भाषा का उपयोग नहीं कर सकते है।
SUBJECT | Total Marks | Total Time |
वर्णनात्मक प्रकार का पेपर अंग्रेजी और हिंदी (Descriptive Type Paper English & Hindi) | 100 | 1 Hours |
BEST BOOKS SSC CGL के लिए
अगर आप SSC के परीक्षा को अच्छे नंबर से पास करना चाहते है तो उसके लिए आपको अच्छे बुक्स की सिलेक्शन करनी होगी। क्यों की आपको परीक्षा के लिए ऐसी बुक्स की जरुरत होती है जिसमे आपको आपके एग्जाम में अपने वाले सभी विषयों की सूची प्राप्त होती हो। जिस से आप बिना किसी संकोच के एग्जाम की तैयारी कर सके। यह भी जरूरी नहीं होता की आप बहुत सारी बुक्स ख़रीदे और उस सबकी पढाई कर ले , जिस से आपको पढ़ने में बहोत सारी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े। क्योकि कि बुक्स जितनी ज्यादा होगी हमारा मन उतना ज्यादा विचलित होगी कि कौन सी बुक्स अच्छी है किस बुक को पढ़ना सही होगा। इससे समय भी नष्ट होता हैबुक्स का चुनाव करे जिससे आपको किसे भी प्रकार की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसी लिए सही सही बुक्स का चुनाव करे जिससे आपको किसे भी प्रकार की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Computer Proficiency Test (CPT)
अगर आपने Combined Graduate Level Examination ग्रुप बी के बताए हुए पदों में से निम्न लिखित पदों को चुनते है तो आपको CPT देना आवश्यक है।
- सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)
- सहायक अनुभाग अधिकारी (एमईए)
- सहायक (एएफएचक्यू)
- निरीक्षक (परीक्षक)
- केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक
- निवारक अधिकारी निरीक्षक
जरुर पढ़े: SBI Clerk कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
बूक्स के नाम (books name)
reasoning books
- आरएस अग्रवाल (मौखिक और गैर-मौखिक तर्क)
- पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र ( रीजनिंग एसएससी राकेश यादव द्वारा पिछला वर्ष )
MATHS BOOKS
- राकेश यादव द्वारा एडवांस मैथ्स बुक (Advance Math’s Book By Rakesh Yadav)
- राकेश यादव द्वारा अंकगणित पुस्तक (Arithmetic Book By Rakesh Yadav)
- ब्रह्मास्त्र पुस्तक अजय गुलाटी (Brahmastra Book By Ajay Gulati)
- सर्वेश वर्मा द्वारा क्वांटम कैट (Quantum Cat By Sarvesh Verma)
GENERAL AWARENESS BOOKS
- प्रकाशमान हिन्दी और इंग्लिश (Lucent English And Hindi )
ENGLISH BOOKS
- वर्ड पावर मेड ईज़ी बुक (Word Power Made Easy Book)
- अंग्रेजी शब्दावली के लिए ब्लैकबुक (Black book For English Vocabulary)
- एसपी बख्शी बुक (SP Bakshi Book)
- एके सिंह द्वारा निर्धारित अभ्यास एमबी प्रकाशन (Practice Set By AK Singh MB Publication)
जरुर पढ़े: भारत के प्रधानमंत्री एवं कार्यकाल की सूचि
Last Final Word :
दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल की जरिये आपको पता चल गा होगा जैसे की SSC CGL क्या है? SSC CGL का पाठ्यक्रम क्या है ? SSC CGL की एग्जाम पेटर्न क्या है ? SSC CGL की आयु सीमा क्या है ? SSC CGL की पात्रता माप दंड क्या है ? SSC CGL प्रवेश पत्र SSC CGL की चयन प्रक्रिया, SSC CGL का सैलरी और कैरियर से जुडी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।
दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।
आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।