SSC JE क्या है? SSC JE Exam की पूरी जानकारी

22 Min Read

केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक SSC JE की परीक्षा है। जिस एग्जाम का आयोजन एसएससी द्वारा हर साल पुरे देश में किया जाता है। एसएससी का फुल फॉर्म होता है Staff Selection Commission और हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है। भारत में अलग अलग प्रकार के विभाग के लिए अधिकारी का सिलेक्शन किया जाता है या फिर अधिकारिओ का चुनाव करते है। ये एक ऐसी संस्था है जो एक एग्जाम का आयोजन करती है और यह परीक्षा समाप्त होने के बाद वे विभिन्न विभाग के लिए कर्मचारियो का सिलेक्शन करती है। लेकिन एक बहुत जरुरी बात है जो हमे ध्यान में रखनी चाहिए की यह परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है। इसके अंतगर्त बहुत सारी अच्छी नौकरी आती है और यह एक बहुत ही बड़ा एग्जाम है।

जब भी केंद्र सरकार की कोई भी नयी नौकरी निकलती है तो उसके लिए एग्जाम का आयोजन एसएससी संस्था द्वारा ही होता है SSC एग्जाम से लेकर नियुक्ति तक सभी कार्य SSC द्वारा होते है। SSC का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में है। SSC का कार्यालय देश के सात जगह पर है जैसे की, इलाहाबाद, मुंबई, कोलकत्ता, गुवाहिता, चेन्नई और बैगलूर है। केंद्र सरकार की नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले SSC Exam में सफल होना होगा उसके बाद ही आपको SSC JE में नौकरी मिल सकती है।

SSC JE क्या है? (What  is  SSC JE)

हर साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली अलग अलग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एवं संगठन  में अलग अलग खाली पोस्ट को भरने के लिए SSC JE एग्जाम का आयोजन होता है। SSC JE परीक्षा देश के सबसे प्रतिभाशाली इंजीनियरों को प्रतिष्ठित सरकार के संगठन जैसे CPWD, MES, BRO में भाग लेने का सुनहरा अवसर देती है।

विवरणविवरण
परीक्षा का नामStaff Selection Commission Junior Engineer (SSC JE)
आयोगStaff Selection Commission (SSC)
SSC JE परीक्षा का स्तरNational Level Test
आवेदन का तरीकाOnline/ Offline
आवेदन वेबसाइटwww.ssc.nic.in
परीक्षा मोडPaper 1: Online
Paper 2: Offline (Descriptive)
समयांतरालPaper 1: 120 minutes
Paper 2: 120 minutes

SSC JE की आयु सीमा क्या है? (Age Limit for SSC JE)

किसी भी नौकरी के आवेदन के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई होती है। SSC JE के आवेदन के लिए उम्र सीमा एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट के लिए अलग अलग होती है, यह उस डिपार्टमेंट के साथ अलग होता है जिसमे आवेदक शामिल होना चाहता है।

ओबीसी/एससी/एसटी/अन्य पछात वर्ग/भूतपूर्व सैनिक आदि जैसे श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छुट दी गई है जो निम्नलिखि है:

CategoryAge Relaxation (Years)
OBC3
SC/ST5
Ex-Servicemen3 years after Deduction of Military service rendered
PwD10
PwD+OBC13
PwD+SC/ST15

SSC JE के लिए पात्रता मापदंड क्या है? (Eligibility Criteria for SSC JE)

SSC JE की एग्जाम के आवेदन के लिए हमे कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है और सुचना को ध्यान में रख कर ही हमे अप्लाई करना चाहिए जो निम्नलिखि है।

  • उम्मेदवार का भारतीय नागरिक होना बहुत आवश्यक है।
  • उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल तक होनी चाहिए।
  • एक तिब्बती शरण अर्थ जो स्थालंतर के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आया हो।
  • एक भारतीय मूल का व्यक्ति जो श्रीलंका, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, केन्या, बर्मा, पाकिस्तान और पूर्वी अफ्रीकी देशों मलावी, ज़ैरे, युगांडा, जाम्बिया और इथियोपिया या वियतनाम से स्थायी बसावट के इरादे से पलायन कर चुका है।
  • अगर आपने एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से इन विषयों ( सिविल इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल ) में से किसी एक सब्जेक्ट में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बी.टेक ) / बैचलर ऑफ़ इंजीयरिंग (बी.ई ) की डिग्री/ डिप्लोमा हासिल होना चाहिए , फिर आप अप्लाई कर सकते है।

SSC JE की भर्ती कोन से विभाग करते है?

SSC JE की भर्ती निम्नलिखित डिपार्टमेंट करते है :

  • केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department CPWD)
  • केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission CWD)
  • केंद्रीय जल विद्युत अनुसंधान केंद्र (Central Water Power Research Station CWPRS)
  • गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (Directorate General Quality Assurance DGQA)
  • महानिदेशालय सीमा सड़क संगठन (Directorate General Border Roads Organization DGBRO)
  • डाक विभाग (Department Of Post)
  • गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय (Directorate Of Quality Assurance Naval)
  • फरक्का बैराज (Farakka Barrage Project)
  • सैन्य अभियंता सेवाएं (Military Engineer Services MES)
  • राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organization NTRO)

SSC JE Post

SSC JE Exam का आयोजन निम्नलिखित पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाता है :

  • Junior Engineer (Civil)
  • Junior Engineer (Electrical)
  • Junior Engineer (Mechanical)
  • Junior Engineer (Civil And Mechanical)
  • Junior Engineer (Electrical & Mechanical)
  • Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) -(Mechanical)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) -(Electrical)

SSC JE की सैलरी क्या होती है? (SSC JE Salary)

Name Of DepartmentsName Of PostSSC JE Salary
Central Public Works Department (CPWD)Junior Engineer (Civil / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Central Water Commission (CWD)Junior Engineer (Civil / Mechanical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Central Water Power Research Station (CWPRS)Junior Engineer (Civil / Mechanical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Directorate General Quality Assurance (DGQA)Junior Engineer (Mechanical / Electrica)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Directorate General Border Roads Organization (DGBRO)Junior Engineer (Civil)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Department Of PostJunior Engineer (Civil / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Directorate Of Quality Assurance (Naval)Junior Engineer (Mechanical / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Farakka Barrage (Project)Junior Engineer (Civil /Mechanical / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Military Engineer Services (MES)Junior Engineer (Civil /Mechanical / Electrical /Quantity Surveying & Contracts)Rs 35,400 -1,12,400 /-
National Technical Research Organization (NTRO)Junior Engineer (Civil /Mechanical / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-

एसएससी द्वारा सेलेक्ट होने वाले जेई को लेवल छ के अनुसार ही सैलरी मिलती है और इनका सिलेक्शन ग्रुप बी में होता है। उनका ग्रेड पे 42,000 rs. होता है। जबकि पे ग्रेड 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होती है और इस पर बैंड के अलावा भत्तों का लाभ मिलता है। सैलरी के अलावा SSC JE को केंद्र सरकार के नियमो के अनुसार कई सुख सुविधा मिलती है।

  1. मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance DA)
  2. चिकित्सकीय भत्ता (Medical Allowance MA)
  3. मकान किराया भत्ता (house rent allowance HRA)
  4. परिवहन भत्ता (Travel Allowance TA)
  5. अन्य महत्वपूर्ण भत्ते।

SSC JE की पोस्टिंग

किसी भी कर्मचारी की सैलरी उसकी पोस्टिंग पर और किस शहर में है उस पर निर्भर करता है। जिलो को विभागो में विभजित किया गया है जैसे की A,B, और C क्लास। A क्लास में बड़े महानगर आते है, B क्लास में मध्यम और C क्लास में छोटे शहर आते है। क्लास के आधार पर सैलरी भी मिलती है। केंद्र सरकार के अनुसार A क्लास शहरों में शरुआत में 24 फीसदी एचआरऐ मिलता है, बी क्लास वाले शहरों को 16 फीसदी और सी क्लास वाले शहरों को 8 फीसदी एचआरऐ मिलता है। जब आपकी डीए यानि की महंगाई भत्ता बढ़कर 25% होगी तब आपकी एचआरऐ भी ऐ,बी,सी, के लिए क्रमश: 27%, 18% और 9% हो जाएगा। फिर जब आपका DA 50% होगा, तब आपका एचआरऐ क्रमश: 30%, 20%, 10% बढ़ जायेगा।

एसएससी जेई एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करे ?

SSC JE Exam के अप्लाई के लिए केवल ओनलाइन मोड़ पर फॉर्म भरा जाता है। जो भी स्टूडेंट एसएससी जेई की एग्जाम देना चाहते है उन्हें SSC की वेबसाईट https://Ssc.Nic.In/ पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन पत्र पर पूछी गई सभी जानकरी सही से भरनी होगी वरना आवेदन पत्र रद कर दिया जाता है, इसलिए आपको अप्लाई के समय बिना गलती के यह फॉर्म भरना होगा। जब आपकी आवेदन पत्र की प्रकिर्या पूर्ण हो जाये तब आपको आवेदन पत्र की प्रिंट दी जाएगी। एसएससी जेई एग्जाम में अप्लाई करने के लिए आपको केवल सो रुपये आवेदन के लिए देने होंगे। महिलाओ, एससी/एसटी और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए आवेदन शुल्क नही है।

SSC JE का पाठ्यक्रम (SSC JE Exam Syllabus )

एसएससी जेई की परिक्षा को तिन विभागों में विभाजित किया गया है जो निम्रलिखित है।

  • General Intelligence And Reasoning (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग)
  • General Awareness (सामान्य जागरूकता)
  • Technical Subjects – Electrical, Mechanical, Civil & Structural (तकनीकी विषय – इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और स्ट्रक्चरल)

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: (General Intelligence & Reasoning)

  • उपमा (Analogies)
  • समानताएं और भेद (Similarities And Differences)
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन (Space Visualization)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
  • समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • प्रलय (Judgment)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • भेदभाव (Discrimination)
  • अवलोकन (Observation)
  • संबंध अवधारणाएं (Relationship Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण (Arithmetical Reasoning And Figural Classification)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding And Decoding)
  • वक्तव्य निष्कर्ष (Statement Conclusion)
  • सिलोजिस्टिक रीजनिंग, सिमेंटिक सादृश्य (Syllogistic Reasoning, Semantic Analogy)
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य (Symbolic/Number Analogy)
  • अंजीर सादृश्य (Figural Analogy)
  • शब्दार्थ वर्गीकरण (Semantic Classification)
  • चित्रात्मक वर्गीकरण (Figural Classification)
  • सिमेंटिक सीरीज (Semantic Series)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • चित्र श्रृंखला (Figural Series)
  • शब्दों का भवन (Word building)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding & Decoding)
  • प्रवृत्तियों (Trends)
  • संख्यात्मक संचालन (Numerical Operations)
  • प्रतीकात्मक संचालन (Symbolic Operations)
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास (Space Orientation)
  • वेन डायग्राम (Venn Diagrams)
  • आरेखण निष्कर्ष (Drawing Inferences)
  • इंडेक्सिंग (indexing)
  • चित्रात्मक पैटर्न (Figural Pattern)
  • पता मिलान (Address Matching)
  • दिनांक और शहर मिलान (Date & City Matching)
  • केंद्र कोड का वर्गीकरण (Classification Of Centre Codes)
  • एम्बेडेड आंकड़े (Embedded Figures)
  • गहन सोच (Critical Thinking)
  • छिद्रित छेद/पैटर्न तह और खोलना (Punched Hole/Pattern Folding & Unfolding)
  • भावात्मक बुद्धि (Emotional Intelligence)

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • स्थिर सामान्य ज्ञान (भारतीय इतिहास, संस्कृति, आदि) (Static
  • General Knowledge( Indian History, Culture, Etc.)
  • विज्ञान (Science)
  • सामयिकी (Current Affairs)
  • खेल (Sports)
  • किताबें और लेखक (Books And Authors)
  • महत्वपूर्ण योजनाएं (Important Schemes)
  • विभागों (Portfolios)
  • समाचार में लोग (People In The News)
  • संगणक (Computer)
  • पुरस्कार और उनका महत्व (Awards And Their Importance)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थव्यवस्था (Economy)
  • राजनीति (Polity)
  • जनगणना (Population Census)
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता (Social Intelligence)

तकनीकी विषय (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और स्ट्रक्चरल)

भाग-ऐ

सिविल एंड स्ट्रक्चरल (Civil & Structural)

  • घर  निर्माण सामग्री, अनुमान, लागत और मूल्यांकन, सर्वेक्षण, मृदा यांत्रिकी, हाइड्रोलिक्स, सिंचाई इंजीनियरिंग, परिवहन इंजीनियरिंग, पर्यावरण इंजीनियरिंग है।
  • स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
  • संरचनाओं का सिद्धांत, कंक्रीट प्रौद्योगिकी, आरसीसी डिजाइन, स्टील डिजाइन।

भाग-बी

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)

बेसिक कॉन्सेप्ट, सर्किट लॉ, मैग्नेटिक सर्किट, एसी फंडामेंटल्स, मेजरमेंट एंड मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स, इलेक्ट्रिकल मशीन, फ्रैक्शनल किलोवाट मोटर्स और सिंगल फेज इंडक्शन मोटर्स, सिंक्रोनस मशीन, जेनरेशन, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, एस्टीमेशन एंड कॉस्टिंग, यूटिलाइजेशन एंड इलेक्ट्रिकल एनर्जी, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स।

भाग-सी

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

मशीनों और मशीन डिजाइन का सिद्धांत, इंजीनियरिंग यांत्रिकी और सामग्री की ताकत, शुद्ध पदार्थों के गुण, थर्मोडायनामिक्स का पहला नियम, थर्मोडायनामिक का दूसरा नियम, आईसी इंजन के लिए वायु मानक चक्र, आईसी इंजन प्रदर्शन, आईसी इंजन दहन, आईसी इंजन शीतलन और स्नेहन, सिस्टम का रैंकिन चक्र, बॉयलर, वर्गीकरण, विशिष्टता, फिटिंग और सहायक उपकरण, एयर कंप्रेसर और उनके चक्र, प्रशीतन चक्र, प्रशीतन संयंत्र का सिद्धांत, नोजल और स्टीम टर्बाइन, तरल पदार्थ के गुण और वर्गीकरण, द्रव स्थैतिक, द्रव दबाव का मापन, द्रव कीनेमेटिक्स , आदर्श तरल पदार्थों की गतिशीलता, प्रवाह दर का मापन, बुनियादी सिद्धांत, हाइड्रोलिक टर्बाइन, केन्द्रापसारक पंप, स्टील का वर्गीकरण।

SSC JE Exam पैटर्न (SSC JE Exam Pattern)

SSC JE Paper 1 Exam Pattern :

यह कंप्यूटर Based ऑनलाइन टेस्ट होता है।

SubjectNumber Of QuestionsMaximum MarksTime
General Intelligence And Reasoning50502 Hours
General Awareness5050
Part-A General Engineering (Civil & Structural), Part-B General Engineering (Electrical), Part-C General Engineering (Mechanical)100100With Neg.Marking (0.25 Each Ques)

SSC JE Paper-2 Exam Pattern :

यह कन्वेंशनल ऑफलाइन  टेस्ट होता है।

SubjectMaximum MarksTime
General Intelligence And Reasoning3002 Hours
General Awareness
Part-A General Engineering (Civil & Structural), Part-B General Engineering (Electrical), Part-C General Engineering (Mechanical)

एसएससी जेई एग्जाम CUT-OFF

  • हर एक पेपर के बाद cut-off आयोग के द्वारा निश्चित किये जाते है।
  • cut-off अलग अलग स्ट्रीम के लिए विभिन होते है।
  • cut-off से उपर के आवेदक इसे उत्रत चरण में लाते है।

SSC JE की चयन प्रक्रिया (Selection Process for SSC JE)

  • SSC JE की प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया से शुरू होती है।
  • SSC JE के लिए आवेदक को अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए अपनी प्राथमिकता देनी होती है।
  • जो भी आवेदक पेपर एक के लिए cut-off सिलेकट हो सकते है, वही पेपर दो के लिए आगे जा सकते है।
  • पेपर एक वर्णनात्मक प्रकार का होता है।
  • पेपर एक और पेपर दो के मार्कस को मिला के मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और इसके बाद सिलेक्शन किया जाता है।
  • मेरिट लिस्ट शामिल होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होता है।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आवेदक को मार्कस के आधार पर डिपार्टमेंट के लिए चयन कीया जाता है।
  • सभी डिपार्टमेंट के लिए यह प्रक्रिया समान है सिर्फ बीआरओ के लिए चयन प्रक्रिया अलग से है।
  • BRO के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी देना होता है।
  • फिजिकल टेस्ट में आवेदक को 10 मिनिट में 1 मिल की दुरी तय करनी होती है।
  • यह एग्जाम योग्यता के आधार पर है और इन में कोई मार्कस नही होते है।

एसएससी जूनियर इंजिनियर (SSC JE) काम की जिम्मेदारी 

  • जूनियर इंजिनियर की नइ भर्ती से सबंधित आवश्यक संगठन नो में से एक भाग की जिम्मेदारी दी जाती है।
  • जूनियर इंजिनियर अपने सबंधित डिपार्टमेंट में की गई अलग अलग कार्यो के लिए जिम्मेदार होता है।
  • यह मजदुर द्वारा किए गए कार्य की जाच करने से शरु होता है।
  • एक जूनियर इंजिनियर के द्वारा अपने सबंधित सरकारी डिपार्टमेंट में की जाने वाली मुख्य भूमिका और जिम्मेदारी निम्लिखित हो सकती है।
  1. कार्य का पर्यवेक्षण :   सबसे पहले एक जूनियर इंजीयर का मुख्य कार्य है की वे कार्यो को समजे और उसका मार्गदर्शन करे।
  2. योजना: यह कार्य एक मरम्मत या नवीनीकरण काम से योजना और अनुमान बनाने के रूप में एक छोटा क्षेत्र शरू होगा और फिर उनको अपने विभाग के लिए होने वाले कार्य की संपूर्ण योजना बनानी होती है।
  3. लेखा: एक जूनियर इंजिनियर के लिए  ठेकेदार द्वारा किए गए काम के लिए या विभाग  द्वारा किए गए किसी भी व्यय के लिए बिल पास करने के साथ-साथ अपने विभाग के स्टॉक को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार आदि ।
  4. योजना निष्पादन: जिन संगठनों में जूनियर इंजीनियरों को तैनात किया जाएगा, वहाँ अलग अलग सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है और जूनियर इंजीनियरों को इन योजनाओं से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने की जरूरियात होती है।
  5. वरिष्ठों की सहायता करना: एक जूनियर इंजिनियर अपने या अपने विभाग  का बॉस होता है और इसलिए, विभाग के लिए आवश्यक किसी भी ब्रीफिंग को जूनियर इंजिनियर से लिया जाएगा। यदि उसका अनुभाग किसी महत्वपूर्ण परियोजना के साथ कार्य कर रहा है, तो उसे दैनिक आधार पर उच्च प्राधिकारी को रिपोर्ट करना होता है।

बेस्ट बुक्स फॉर SSC JE

अगर आप SSC JE की एग्जाम में अच्छे मार्कस लाना चाहते है तो आपको अच्छी बुक्स का चयन करना होगा। क्योकि एग्जाम के लिए ऐसी बुक्स का चयन करना जरुरी होता है। एग्जाम में आने वाली सभी माहिती इसके अंदर होती है लेकिन यह भी जरुरी नही है की आप बहुत ज्यादा बुक्स का चयन करे। सिर्फ वही बुक्स पढ़े जिनकी आपको जरुर है और उनमे सारी माहिती मिल सकती है। यहाँ पर निम्लिखित बुक्स का भी आप चयन कर सकते है।

General Intelligence & Reasoning:

  • एसएससी (CPWD/CWC/MES)जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस फॉर जूनियर इंजीनियर्स गाइड बाय जीके पब्लिकेशन्स
  • आरएस अग्रवाल (मौखिक और गैर-मौखिक तर्क)
  • पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र ( रीजनिंग एसएससी राकेश यादव द्वारा पिछला वर्ष )

General Awareness :

  • Lucent (English And Hindi)

Part A -Civil & Structural

  • SSC JE सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग परीक्षा गाइड तीसरा
    संस्करण (दिशा विशेषज्ञ) (SSC JE Civil & Structural
    Engineering Exam Guide 3rd Edition By (Disha Experts)
  • SSC JE सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग परीक्षा
    अभ्यास कार्य पुस्तक (किरण प्रकाशन) द्वारा (SSC JE Civil & Structural
    Engineering Exam Practice Work Book By (Kiran Prakashan)
  • एसएससी जेई सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग भर्ती
    परीक्षा गाइड द्वारा (दिशा विशेषज्ञ) (SSC JE Civil & Structural
    Engineering Recruitment Exam Guide By (Disha Experts)
  • एसएससी (सीपीडब्ल्यूडी-एमईएस) जेई परीक्षा
    सिविल इंजीनियरिंग द्वारा (जीके प्रकाशन) (SSC CPWD-MES)
    JE Examination Civil Engineering By (GK Publication)

Part B-Electrical Engineering

  • SSC JE इलेक्ट्रिकल परीक्षा गाइड-सह- अभ्यास कार्यपुस्तिका
    (किरण प्रकाशन) द्वारा (SSC JE Electrical Exam Guide -Cum-
    Practice Workbook By (Kiran Prakashan)
  • एसएससी जेई (सीपीडब्ल्यूडी/सीडब्ल्यूसी/एमईएस) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 15
    अभ्यास पत्र (जीके प्रकाशन) द्वारा (SSC JE (CPWD/CWC/MES) Electrical Engineering 15 Practice Papers By (GK Publication)
  • SSC JE इलेक्ट्रिकल परीक्षा गाइड: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
    (RPH संपादकीय बोर्ड) द्वारा (SSC JE Electrical Examination Guide
    Electrical Engineering By (RPH Editorial Board)

Part C-Mechanical Engineering :

  • SSC JE मैकेनिकल परीक्षा गाइड: मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वारा (RPH संपादकीय बोर्ड)
    (SSC JE Mechanical Examination Guide: Mechanical Engineering
    By (RPH Editorial Board)
  • एसएससी जेई सेल्फ स्टडी गाइड कम प्रैक्टिस बुक बाय (किरण प्रकाशन) (।SSC JE
    Self-Study Guide Cum Practice Book By (Kiran Prakashan)
Last Final Word :

दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे की SSC JE क्या है?, SSC JE का पाठ्यक्रम क्या है?, SSC JE की एग्जाम पैटर्न क्या है?, SSC JE की आयु सीमा क्या है?, एसएससी जेई की पात्रता माप दंड क्या है?, एसएससी जेई प्रवेश पत्र, एसएससी जेई की चयन प्रक्रिया, एसएससी जेई की सैलरी और कैरियर  से जुडी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी करियर & रोजगार और सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment