सब इंस्पेक्टर कैसे बने?

15 Min Read

एक पुलिस ऑफिसर जिसकी रैंक एक इंस्पेक्टर या कुछ हेड कांस्टेबल से ज्यादा होती है, वे पुलिस का सब-इंस्पेक्टर होता है। सब-इंस्पेक्टर सबसे कम रैंकिंग वाला ऑफिसर है जो भारतीय पुलिस नियमों और विनियमों के तहत अदालत में चार्जशीट फ़ाइल कर सकता है। अगर आप भी एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहते है तो हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको सब-इंस्पेक्टर कैसे बने की पूरी जानकारी देंगे जैसे की सब-इंस्पेक्टर कैसे बने (How to Become a Sub Inspector), सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे, सब-इंस्पेक्टर की योग्यता क्या है?, सब-इंस्पेक्टर सिलेबस, सब-इंस्पेक्टर सिलेक्शन प्रोसेस, सब-इंस्पेक्टर एफिशिएंसी टेस्ट, सब-इंस्पेक्टर की पूरी जानकारी के लिए हमारे इसआर्टिकल को अंत तक जरुर पढियेगा।

जरुर पढ़े: अपराध जांच विभाग (सीआईडी) अधिकारी कैसे बने?

सब इंस्पेक्टर कैसे बने? (How to Become a Sub Inspector)

पुलिस सब-इंस्पेक्टर को एसआई या हिंदी में उप निरीक्षक कहा जा सकता है। आज के समय में बहुत से स्टूडेंट पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहते है। पुलिस डिपार्टमेंट में शामिल होने की तैयारी तो सभी करते है लेकिन इसमें कुछ ही लोग सफल हो पाते है। पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिर्देशक तक की रैंक होती है। यह रैंक समूहों में बनती है और प्रत्येक रैंक पर जाने के लिए विभिन्न योग्यताओं का होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। पुलिस इंस्पेक्टर का काम गुनेगारो को अपराध करने से रोकने का होता है। इसके साथ ही Police Inspector गुनेगारो को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करते है। एक सब-इंस्पेक्टर बनना गर्व की बात होती है।

एसआई (SI) बनने की योग्यता क्या है? (Eligibility for SI)

सब-इंस्पेक्टर में अप्लाई करने से पहले आपको जान लेना चाहिए की आप SI बनने के योग्य है या नही सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना बहुत ही आवश्यक है। यानि की जो भी स्टूडेंट SI बनना चाहता है उन्हें ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करनी होगी तभी वे अप्लाई कर सकता है।

जरुर पढ़े: आईपीएस अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? (Age for Sub Inspector)

सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए या अप्लाई करने के लिए आवेदक की कम से कम उम्र 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी बहुत ही जरुरी है लेकिन SC/ST आवेदको के लिए SI की एग्जाम में अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति की आयु वर्ग के आवेदकों के लीए उम्र में 5 वर्ष की छुट दी जाती है और OBC आवेदक के लीये  SI की एग्जाम में उनके लिए 3 वर्ष की छुट दी गई है।

महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने? (How to Become a Woman Sub Inspector?)

अगर आप महिला पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको 12th क्लास में सफलता प्राप्त करनी होगी। 12th क्लास पास करने के बाद पुलिस भर्ती के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं। समय-समय पर पुलिस वैकेंसी के लिए फॉर्म निकलती है। अप्लाई फॉर्म भरने के कुछ दिनों के बाद एग्जाम होती है। उस एग्जाम को पास करने के बाद मेडिकल और साक्षात्कार देना होता है।

सब-इंस्पेक्टर सिलेबस (Sub-Inspector Syllabus)

SI की एग्जाम में भाग लेने से पहले एसआई एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जान लेना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि की इसी सिलेबस के आधार पर एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है और आपको इसी सिलेबस के आधार पर सब-इंस्पेक्टर की तैयारी करनी होती है। सिलेबस पढ़ने के बाद ही आपको पता चलेगा कि सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें।

अगर आप सब-इंस्पेक्टर एग्जाम के टेक्निकल और नॉन -टेक्निकल सिलेबस जानना चाहते है तो चलिए हम आपको इसके बारे विस्तार में बताते है।

जरुर पढ़े: एनडीए (NDA) क्या है और कैसे जॉइन करे?

टेक्निकल सिलेबस

टेक्निकल के अंदर आपको 100अंक के MCQ प्रश्न पूछे जाते है और इस प्रश्न को solve करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है इसमें नेगेटिव मार्किंग नही की जाती है।

  • फिजिक्स (Physics)- 33 मार्कस
  • कैमेस्ट्री (Chemistry)- 33 मार्कस
  • मैथ्स (Maths)- 34 मार्कस

नॉन -टेक्निकल सिलेबस

नॉन -टेक्निकल के लिए इसमे 200 मार्कस के MCQ प्रश्न पूछे जाते है और इन प्रश्नों को सोल्व करने के लिए आवेदक को 3 घंटे का समय दिया जाता है। और इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नही होती है।

  • हिंदी (Hindi) – 70 मार्कस
  • अंग्रेजी (English)– 30 मार्कस
  • सामन्य ज्ञान (General Knowledge) – 70 मार्कस
  • गणित (Maths) – 30 मार्कस

सब-इंस्पेक्टर सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process for Sub-Inspector)

सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको कुछ एग्जाम और टेस्ट देना होगा जिसके बाद ही आप एसआई या दरोगा बन सकते है तो आईये जानते है इसकी प्रक्रिया के बारे में।

लिखित परीक्षा : सबसे पहले आवेदक को सब-इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जब आवेदक इस परीक्षा में सफल हो जाए तब उम्मेदवार को इसकी अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।

दस्तावेज सत्यापन : जब उम्मेदवार एसआई की लिखित एग्जाम में पास हो जाते है तब उन्हें डॉक्यूमेंट Verification के लिए बुलाया जाता है।

शारारिक परिक्षण : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आवेदकों को सब-इंस्पेक्टर का फिजिकल एफिशिएंसी (शारीरिक दक्षता टेस्ट) के लिए बुलाया जाता है। हर राज्य के उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता टेस्ट पुरुष और महिला Category के लिए अलग- अलग होता है।

जरुर पढ़े: Army Officer कैसे बने पूरी जानकारी

सब-इंस्पेक्टर के लिए हाइट

पुरुष के लिए:

  • हाइट – 167.5 सेंटीमीटर
  • चेस्ट – 81-86 सेंटीमीटर

महिला के लिए:

  • हाइट – 152.4 सेंटीमीटर
  • चेस्ट – N/A

सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है? (Sub Inspector Salary)

भारत में पुलिस सब इंस्पेक्टर का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है तथा एसआई की सैलरी कितनी होती है। प्रत्येक राज्य के हिसाब से विभिन होती है भारत में सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी का औसत वेतन अन्य सभी भत्तों को मिलाकर लगभग 42,055 रूपये प्रति मास के करीब हो सकता है। साथ इसके अलावा भी इसमें अन्य कई सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

  • ASI – वेतनमान – 5200 – 20200 / रूपए प्रतिमास तथा ग्रेड पे – 2800 दिया जाता है।
  • वहीं, सातवे वेतन आयोग के मुताबिक़,- 60,600 रूपए प्रति मासिक तथा ग्रेड पे – 10,400 प्रति माह दिया जाता है।
  • ASI सब इंस्पेक्टर वायरलेस ऑपरेटर को – वेतनमान – 9300 – 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 4200 प्राप्त होता है।
  • सातवे वेतन आयोग के मुताबिक, 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रतिमास सैलरी प्रदान की जाती है।
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ./ सब इंस्पेक्टर – वेतनमान 9300 -34800 / रूपए प्रतिमास तथा ग्रेड पे -4200 दिया जाता है।
  • सातवे वेतन आयोग के मुताबिक, 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माहदी जाती है।
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर वेतनमान -5200-20200 / रूपए प्रतिमास तथा ग्रेड पे -2800 प्रतिमहीने दिया जाता है।
  • 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, – 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रतिमहीने मिलता है।
  • इंस्पेक्टर वेतनमान 9300 – 34800 / रूपए प्रति महीने तथा ग्रेड पे 4600 दी जाती है |
  • सातवे वेतन आयोग के मुताबिक,- 27,900 से 1,04,400 तथा ग्रेड पे 13,800 प्रति माह मिलती है।

सब इंस्पेक्टर का काम क्या होता है?

  • अपने अधिकार क्षेत्र में विधि और व्यवसथ बनाए रखना, अपराधों की जाँच करना, गुनेगारो को गिरफ्तार करना, लोगों और संपत्ति की गलत कार्यों के जोखिमों से सुरक्षा करना।
  • पुलिस स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारी का नियंत्रण करना।
  • पुलिस कांस्टेबलों और अपने अंतर्गत काम करने वाले अन्य कर्मचारी को ड्यूटी अलॉट करना।
  • अपने इलाके के लोगों और समस्याओं से वाकिफ होना।
  • famous and infamous लोगों के रिकोर्ड को पढ़ना और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखना।
  • ऑफिशियल और निजी स्रोतों से इंटेलिजेंस रिपोर्ट और अन्य जानकारी प्राप्त करना और कदम उठाना या फिर उसकी जिम्मेदारी उचित ऑफिसरो को देना।
  • गश्त को देखरेख करना और संतरियों की ड्यूटी की जाँच करना।
  • हो रहे अपराध को रोकना और उनपर कडक कार्यवाही करना ।
  • पुलिस स्टेशन में लॉज की गयी ऍफ़आईआर और शिकायतों की जाँच करना, परिस्थितियों की जाँच करना और चेतावनी देना या गिरफ्तार करने जैसे उपयुक्त कार्यवाही करना।
  • गुन्हे की जाँच करना और रिपोर्ट को उच्च अधिकरियों के पास जमा करना।
  • आपराधिक मामलों में जनता प्रासिक्युटर को प्रासंगिक जानकारी सप्लाई करना।
  • अपने चार्ज के अंतर्गत आने वाले पुलिस आउट-पोस्ट्स पर नियंत्रण रखना और पब्लिक कार्यक्रमों पर विधि व्यवस्था बनाए रखना।
  • आपराधिक मामलों को अदालत में पेश करना।

जरुर पढ़े: IAS अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

SI की तैयारी कैसे करे?

आज के समय मे कोई भी गवर्मेंट जॉब पाना इतना आसान नही है, जितना कि लोग समझते हैं। ज्यादातर नई उम्र के स्टूडेंट्स में ओवर कॉन्फिडेंस होता है कि यार हम तो एक बार मे ही इस एग्जाम में सफल हो जाएँगे। ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से ऐसे लोग बिना मेहनत के तैयारी करते हैं। जिसकी वजह से सफल नही होते है और उनका सपना अधुरा रह जाता है।

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका पुलिस एसआई की परीक्षा से पहले ही एटेम्पट में निकल जाए तो इसके लिए आपको एक टाइम टेबल के हिसाब से तैयारी करनी होगी। सबसे पहले तो आप ये मन में थान ले कि आपको सिर्फ सब-इंस्पेक्टर ही बनना है। बहुत से लोग ये गलती कर देते हैं कि वे आईपीएस के एग्जाम की भी तैयारी करते हैं। अगर नेवी आर्मी वैकेंसी आ जाती है तो उसकी भी तैयारी करने लगते हैं या अन्य जॉब की भी तैयारी करने लगते हैं। आप इतने होशियार तो हैं नही कि सभी नौकरी की एक साथ मे तैयारी कर लें। पहली बात तो ये है कि सभी नौकरी का सिलेबस एक जैसा होता नही है। इसलिए आप सभी नौकरी को पाने के चक्कर मे किसी भी परीक्षा सफल नही हो पाते है।

जरुर पढ़े: Indian Air Force Officer कैसे बने पूरी जानकारी

आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें। अगर आपको सब इंस्पेक्टर ही बनना है तो सिर्फ इसी EXAM की तैयारी करें। एसआई का एग्जाम बहुत ज्यादा हार्ड भी नही होता है। अगर आप थोड़ा होशियार है,और हार्ड वर्क करेंगे तो आप आसानी से इसके एग्जाम को पास कर लेंगे।

  • पहले तो आपके राज्य में जब भी SI वैकेंसी आए तो अप्लाई करे ।
  • एक समय पत्रिका बनाई और उसके हिसाब से तैयारी करे।
  • रोज अख़बार पढ़े।
  • हर रोज 5 से 6 घंटे पढाई करे और जो सब्जेक्ट में आप विक है उस सब्जेक्ट को ज्यादा समय दे।
  • आवेदन जब आए उसे 6 महीने पहले एग्जाम की तैयारी की शरुआत करे ।
  • सब-इंस्पेक्टर के सिलेबस को पढ़े फिजिकल टेस्ट ज्यादा प्रक्टिस करे।
  • SI एग्जाम के पिछले 5 साल के एग्जाम पेपर को सोल्व करे ।

पुलिस डिपार्टमेंट के विभाग

पुलिस डिपार्टमेंट को दो विभागो में विभाजित किया गया है।

  1. राजपत्रित (रैक्स ऑफ़ गजेटेड ऑफिसर )
  2. अराजपत्रित (रैक्स ऑफ़ नॉन गजेटेड ऑफिसर)

राजपत्रित

  • पुलिस आयुक्त (राज्य)।
  • निदेशक खुफिया ब्यूरो।
  • संयुक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस महानिरीक्षक।
  • विशेष पुलिस आयुक्त या अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक।
  • पुलिस उपायुक्त या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या वरिष्ठ कमांडेंट।
  • पुलिस उपायुक्त या पुलिस अधीक्षक या कमांडेंट।
  • सहायक पुलिस आयुक्त या पुलिस उपाधीक्षक या सहायक कमांडेंट।
  • अतिरिक्त पुलिस आयुक्त या उप महानिरीक्षक या पुलिस।
  • अपर पुलिस उपायुक्त अपर।
  • पुलिस अधीक्षक या डिप्टी कमांडेंट।
  • सहायक पुलिस अधीक्षक।

अराजपत्रित

  • निरीक्षक (इंस्पेक्टर )
  • उनिरिक्षक (सब-इंस्पेक्टर)
  • सहायक उपनिरीक्षक (असिस्टेट सब-इंस्पेक्टर)
  • मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल)
  • वरिष्ठ आरक्षी (सीनियर कांस्टेबल)

जरुर पढ़े: ट्रैफिक पुलिस कैसे बने पूरी जानकारी

Last Final Word :

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की सब-इंस्पेक्टर कैसे बने के बारे में इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे एसआई (SI) बनने की योग्यता क्या है?, सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?, महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?, सब-इंस्पेक्टर सिलेबस, सब-इंस्पेक्टर सिलेक्शन प्रोसेस, सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?, सब इंस्पेक्टर का काम क्या होता है?, SI की तैयारी कैसे करे?, पुलिस डिपार्टमेंट के विभाग जैसी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment