यूपी पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?

16 Min Read

नमस्कार दोस्तों! हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल कैसे बने की पूरी जानकारी देंगे। अधिकतर युवा पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती होने की इच्छा रखते है। अगर आप भी पुलिस कांस्टेबल बन के देश की सेवा करना चाहते है तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योकि यह एग्जाम यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है।

Contents
पुलिस कांस्टेबल क्या है? (What is Police Constable in Hindi) यूपी पुलिस कांस्टेबल प्राथमिक योग्यता (UP Police Constable Eligibility Criteria)यूपी पुलिस कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता (UP Police Constable Education Qualification)यूपी कांस्टेबल बनने के लिए उम्र सीमा (Age Limit for UP Police Constable)यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक और मानसिक टेस्ट (UP Police Constable Physical and Mental Test)यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता महिला आवेदक के लिएयूपी पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? (How to become a UP Police Constable)यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेटर्न (UP Police Constable Exam Pattern)यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा (UP Police Constable Written Exam)यूपी पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान)मेरिट लिस्ट एंड मेडिकल टेस्टयूपी पुलिस कांस्टेबल अप्लाई फीस (UP Police Constable Apply Fees)क्या आँखों की खामी वाले यूपी पुलिस में कांस्टेबल बन सकते है?यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी क्या होती है? कांस्टेबल सिविल पुलिस VS यूपी कांस्टेबल RACLast Final Word:

पुलिस कांस्टेबल क्या है? (What is Police Constable in Hindi) 

पुलिस कांस्टेबल का पद पुलिस डिपार्टमेंट में सबसे निच्चे रैंक का होता है। फिर भी कांस्टेबल का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद माना जाता है। पुलिस डिपार्टमेंट के अनुसार पुलिस कांस्टेबल का काम गुनेगारो पर या फिर संदेहजनक व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखना और रोकथाम करने का होता है। इसके अलावा सभी पुलिस ऑफिसर के संवैधानिक अनुरूप निर्देशों का पालन करना पुलिस कांस्टेबल का कर्तव्य होता है। ताकि अपने क्षेत्र की संपति और लोगो के जीवन की रक्षा कर सके। कांस्टेबल उस क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहा उसकी ड्यूटी होती है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल प्राथमिक योग्यता (UP Police Constable Eligibility Criteria)

UP पुलिस भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले प्राथमिक योग्यता सुनिश्चित करके ही आपका फ्रॉम अप्लाई किया जाता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है की आप सभी पात्रता शर्तो को पूरा करे अगर आपके योग्यता बताए गई शर्तो के अनुसार नही है तो आप अप्लाई नही कर सकते है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता (UP Police Constable Education Qualification)

यूपी पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबल बनना चाहते है तो आपको किसी भी सब्जेक्ट में 12th क्लास पास करनी होगी यह एग्जाम आप 12th क्लास आर्ट्स, कॉमर्स, और साइंस सब्जेक्ट से दी सकते है।

यूपी कांस्टेबल बनने के लिए उम्र सीमा (Age Limit for UP Police Constable)

  • यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए पुरुष की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 22 वर्ष होनी बहुत जरुरी है।
  • यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए महिलाओ की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • यदि आप एससी/एसटी/ओबीसी की केटेगरी में आते है तो आपको सरकार के नियम अनुसार 5 वर्ष की छुट उम्र सीमा में दि जाती है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक और मानसिक टेस्ट (UP Police Constable Physical and Mental Test)

पुरुष के लिए कम से कम शारीरिक और मानसिक टेस्ट कुछ इस प्रकार होती है।

उचाई

  • जनरल/ओबीसी केटेगरी के पुरुष स्टूडेंट की न्युनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • वही एससी/एसटी केटेगरी के पुरुष स्टूडेंट के लिए 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

छाती/chest

  • जनरल/ओबीसी केटेगरी के आवेदक के लिए कम से कम छाती का माप बिना फुलाई 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • एससी/एसटी  केटेगरी के आवेदक  के लिए कम से कम माप बिना फुलाई 77 सेंटीमीटर और फूलने पर 82 सेंटीमीटर होनी जरुरी है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता पुरुषो के लिए

उचाई :

  • जनरल/एससी/ओबीसी  महिला आवेदक के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
  • एसटी महिला आवेदक के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

वजन :

  • महिला आवेदक का कम से कम वजन 40 KG होना आवश्यक है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता महिला आवेदक के लिए

  • महिला आवेदक की  2.4 km की दौड़ अधिक से अधिक 14 मिनट में पूरी करनी आनी चाहिए।
  • जो अभ्यर्थी इस तय सिमा में दौड़ को पूरा करने में असमर्थ होंगे अथवा शारीरिक टेस्ट में असफल होगा उनको यूपी पुलिस कांस्टेबल  की भर्ती प्रक्रिया से निकाल दिया जायेगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल कम से कम उचाई :

CategoryMaleFemale
UR/OBC/SC168 cm152 cm
ST160 cm147 cm

यूपी पुलिस कांस्टेबल की कम से कम छाती का माप :

CategoryMaleFemale
UR/OBC/SC79 cm (फुलाव के बाद 84 cm)Not Applicable
ST77 cm (फुलाव के बाद 82 cm)Not Applicable

यूपी पुलिस कांस्टेबल कम से कम वजन महिला आवेदक के लिए :

CategoryFemaleMale
UR/OBC/SC/STमिनिमम 40 kgNot Applicable

यूपी पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? (How to become a UP Police Constable)

सबसे पहले तो आपको अपनी पढाई पूरी करनी होगी यानि यूपी पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपका 12th क्लास  पास होना अनिवार्य है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आपको उतर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर् कीऑफिशियल वेबसाइट http://prpb.gov.in/ पर जाकर अपना नाम कांस्टेबल पद के लिए अप्लाई करना होगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेटर्न (UP Police Constable Exam Pattern)

उतर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की पोस्ट के लिए स्टूडेंट को 4 स्टेप से सिलेक्शन किया जाता है यानि 4 विभागों में विभाजित किया जाता है।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  •  दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक मानसिक  परीक्षण (Document Verification and Physical Standards Test (PST))
  •  शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test (PET))
  •  सिलेक्शन  तथा अंतिम योग्यता सूची
PhaseExamपरीक्षा का तरीकाMarks
1Written ExamMCQ (Offline/Online))300
2Document Verification and Physical Standard Test (PST)PhysicalQualifying
3Physical Efficiency Test (PET)PhysicalQualifying
4Final Qualification List/ Merit List

यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा (UP Police Constable Written Exam)

आपका उतर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल बनने का सफर शुरू होता है जिसमे की पहला पड़ाव लिखित एग्जाम है। आगे के स्टेप में आगे बढ़ने के लिए आपको लिखित एग्जाम में सफल होना होगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से आयोजित की जा सकती है। एग्जाम किस प्रकार से आयोजित की जाएगी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है।

UP पुलिस कांस्टेबल  प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर पेपर में  150 प्रश्न पूछे जायेंगे। एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न इन सब्जेक्ट से होंगे।

  • Section 1- सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • Section 2- सामान्य हिन्दी (General Hindi)
  • Section 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)
  • Section 4- मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, IQ and Reasoning Ability)
NO.SubjectNo. of QuestionsMarks
1General Knowledge3876
2General Hindi3774
3Numerical & Mental Ability3876
4Mental Aptitude, IQ and Reasoning Ability3774
Total150150

यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेटर्न डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड पीएसटी

जो भी आवेदक यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित एग्जाम में सफल होता है केवल वहि स्टूडेंट को दुसरे स्टेप के लिए बुलाया जाता है इस में स्टूडेंट को डोक्युमेंट वेरिफिकेशन यानि दस्तावेजो की जांच करवानी होती है और उसके बाद आपका शारीरिक मानक टेस्ट लिया जाता है इस एग्जाम में कोई मार्कस नही मिलते।

स्टेप 5:  यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी टेस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के और शारीरिक मानक टेस्ट में सफल होने के बाद ही UP पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के अगले स्टेप में जा सकते है जो शारीरिक दक्षता पीईटी है यह एग्जाम योग्यता की प्राकृति परीक्षा है जो हमने ऊपर शारीरिक योग्यता के सेक्शन में बताया है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान)

  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • भारत का भूगोल और  विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • उ.प. की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
  • उ.प. में राजस्व
  • पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
  • भारत और भारत के पड़ोसी देशों के बीच सबंध
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
  • साइबर क्राइम, वस्तु एवं सेवाकर
  • पुरस्कार और सम्मान
  • देश/राजधानीं/मुद्रायें
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • अनुसंधान एवं खोज
  • पुस्तक और उनके लेखक
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

सामान्य हिंदी

  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान, तद्भव-तत्सम, हिन्दी वर्णमाला, पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि
  • अपठित बोध
  •  प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  •  हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  •  विविध

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • दशमलव और भिन्न(Decimals and Fraction)
  • समापवर्तकमहत्तम समापवर्तक और लघुत्तम  (Highest common factor and lowest common multiple)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  •  प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • साधारण ब्याज  (Simple interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest)
  •  साझेदारी  (Partnership)
  • औसत (Average)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • सारणी और ग्राफ का उपयोग  (Use of Tables and Graphs)
  • Mensuration, Miscellaneous 

मानसिक अभिरुचि एवं तार्किक क्षमता

  • निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण  (Attitude towards the following)
  • जनहित  (Public Interest)
  • कानून एवं शांति व्यवस्था (Law and order)
  • सांप्रदायिक सदभाव (Communal harmony)
  • अपराध नियंत्रण (Crime Control)
  • विधि का शासन  (Rule of law)
  • अनुकूलन की क्षमता (Ability of Adaptability)
  •  व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की) (Professional Information (Basic level)
  • पुलिस प्रणाली  (Police System)
  • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था (Contemporary Police Issues & Law and order)
  • विधि का मौलिक ज्ञान (Basic Law)
  • व्यवसाय के प्रति रूचि  (Interest in Profession)
  • मानसिक दृढ़ता (Mental toughness)
  •  अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता (Sensitivity towards minorities and underprivileged)
  • लैंगिक संवेदनशीलता (Gender sensitivity)

मेरिट लिस्ट एंड मेडिकल टेस्ट

  • उतर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल  के सभी स्टेप में सफल हुए स्टूडेंट की लिखित एग्जाम में प्राप्त मार्कस के आधार पर क्रम के अनुसार प्रत्येक विभाग के स्टूडेंट की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा http://uppbpb.gov.in/
  • जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद कांस्टेबल RAC के तोर पर ज्वाइन कर सकते हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल अप्लाई फीस (UP Police Constable Apply Fees)

यूपी पुलिस में कांस्टेबल की पोस्ट के अप्लाई के लिए आवेदक 400 रूपये से अप्लाई फॉर्म भर सकते है यह रूपये आप निम्र लिखित का उपयोग करके अप्लाई कर सकते है।

  • क्रेडिट कार्ड
  • E -बैकिंग
  • M- बैंकिग
  • डेबिट कार्ड

क्या आँखों की खामी वाले यूपी पुलिस में कांस्टेबल बन सकते है?

अगर किसी भी आवेदक को चश्मा का नंबर है तो यह आपके पुलिस कांस्टेबल बनने में बाधा नहीं डालेगी। हालाँकि आपकी आँखों की दृस्टि 6/6 होनी चाहिए यानि की बिना चश्मे के आपको 6mm का शब्द 6 मीटर की दुरी से दिखाई देना चाहिए। इसके अलावा आपकी आँखों में किसी भी तरह का ऑपरेशन नहीं हुआ होना चाहिए और रंग-बोध की अक्षमता कलर ब्लाइंड नहीं होनी चाहिए।

तो अगर आपके आँखों की दृष्टि 6/6 है और कोई ऑपरेशन नहीं हुआ तो आपको कोई तकलीफ नहीं होगी आप उतर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए स्वास्थय से फिट हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी क्या होती है?

यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी शरुआत में 21,000 रुपये  प्रति महीने से लेकर 25,500 रूपये  प्रति महीने होती है इसके अलावा आपको अन्य भर्त्ते और सुविधा भी मिलती है।

 कांस्टेबल सिविल पुलिस VS यूपी कांस्टेबल RAC

यूपी कांस्टेबल सिविल पुलिस पद के अंतर्गत आपको नागरिकों के डायरेक्ट टच में रहना होता है जैसा की पुलिस स्टेशन का कांस्टेबल जो कि हमे अधिकतर देखने को मिल जाते हैं जाँच करते हुए।

यूपी कांस्टेबल RAC का नागरिकों के साथ में सीधे तौर पर सबंधित नहीं होता है यह एक्शन में तब आते जब कोई बड़ी घटना घटी हो या घटने वाली हो जैसे की दंगे, कर्फूय के समय, इलेक्शन के समय, जुलुस वगैरह में इनको अर्धसैनिक बल भी कह सकते हैं।

यूपी कांस्टेबल सिविल पुलिस और कांस्टेबल RAC की सामन्य सैलरी बराबर होती है।

कांस्टेबल सिविल पुलिस को प्रदेश के अंदर किसी भी एक स्टेशन के अंदर पोस्ट किया जाता है और उनको उसी पुलिस स्टेशन  के दायरे में कार्य करना होता है कांस्टेबल  RAC को प्रदेश के अंदर टहलते रहना होता है।

Last Final Word:

दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे की यूपी पुलिस कांस्टेबल क्या है?, UP पुलिस कांस्टेबल की योग्यता क्या है?, UP पुलिस कांस्टेबल का शारीरिक और मानसिक टेस्ट, यूपी पुलिस कांस्टेबल अप्लाई फीस क्या है?, यूपी पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम क्या है?, UP पुलिस कांस्टेबल की सैलरी जैसी कैरियर से जुडी सभी माहिती से आप वाकिफ हो चुके होंगे।

दोस्तों आपके लिए Studyhotspot.com पे ढेर सारी Career & रोजगार और सामान्य ज्ञान से जुडी जानकारीयाँ एवं eBooks, e-Magazine, Class Notes हर तरह के Most Important Study Materials हर रोज Upload किये जाते है जिससे आपको आशानी होगी सरल तरीके से Competitive Exam की तैयारी करने में।

आपको यह जानकारिया अच्छी लगी हो तो अवस्य WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिये SHARE भी कर सकते हे ताकि और भी Students को उपयोगी हो पाए। और आपके मन में कोई सवाल & सुजाव हो तो Comments Box में आप पोस्ट कर के हमे बता सकते हे, धन्यवाद्।

Share This Article
Leave a comment